EMI पर ले जाओं नई बाइक, क्या है फीचर, जानिए कीमत

TVS Ronin On Road Price | बाइक लवर के लिए बहुत ही खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। टू व्हीलर मार्केट में टीवीएस की बाइक ने धूम मचा रखी है। हाल ही में लांच हुई टीवीएस रोनिन बाइक ने हर किसी का ध्यान खींचा है। इंडियन मार्केट में यह बाइक 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। टीवीएस की इस शानदार TVS Ronin में 225 सीसी का इंजन है।

जो की इस बाइक को 40 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। दोस्तों अगर आप TVS Ronin बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है। हमारी इस पोस्ट में टीवीएस रोनिन बाइक 2024 से जुड़ी हुई सभी जानकारी देगी। अगर आप बाइक लवर्स है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

टीवीएस रोनिन बाइक की कीमत  (TVS Ronin On Road Price)

टीवीएस कंपनी ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट में टीवीएस रोनिन के 4 वेरिएंट उपलब्ध करवाए हैं। बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 76 हजार 774 रुपए रखा है। जबकि रोनी वेरिएंट 2 की कीमत 1 लाख 85 हजार 269 रुपए तय की है। इस टीवीएस की शानदार बाइक का सबसे महंगा वेरिएंट जिसकी कीमत 1 लाख 99 हजार 602 रुपए है। कंपनी की माने तो इस बाइक का वजन 159 किलो है। जब की हाइट की अगर बात की जाए तो सेट सहित इसकी हाइट 795 एमएम की है।

ये भी पढ़े- सड़कों पर जल्द दौड़ेगी सीएनजी बाइक, ये कम्पनी जून में करेगी लांच, जानिए कीमत

टीवीएस रोनिन EMI प्लान (TVS Ronin EMI Plan)

WhatsApp Group Join Now
TVS Ronin EMI Plan

अगर आप टीवीएस रोनिन 2024 बाइक को पसंद करते हैं तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। बाइक के सभी वेरिएंट महंगे हैं इसलिए कम ही लोग इस बाइक को नगद खरीद सकते हैं। (TVS Ronin On Road Price) कंपनी ने ऐसे कस्टमर की सुविधा के लिए लगभग सभी टीवीएस शोरूम पर अलग-अलग फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को नियुक्त कर रखा है।

जो आसानी से कम दस्तावेज और कम ब्याज दर पर बाइक को आसानी से EMI पर फाइनेंस कर सकते हैं। सस्ती और आसान किस्तों में बाइक खरीदने के लिए केवल 17000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। बाकी रकम इसमें 2 साल से लेकर 3 साल तक कि आसन किस्त में चुकाई जा सकती है। 3 साल के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 4990 प्रति माह की किस्त देना होगी।

जुड़िए हमारे

👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

TVS Ronin 2024 Highlight

फीचर स्पेसिफिकेशन 
इंजन पॉवर 225.9 cc
माइलेज 42 kmpl
ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैन्युअल
कर्ब वेट 159 केजी
फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लिटर्स
सीट हाइट 795 एमएम

टीवीएस रोनिन फीचर लिस्ट (TVS Ronin Feature List)
WhatsApp Group Join Now
TVS Ronin Feature List

वैसे तो टीवीएस कंपनी लगातार नई-नई बाइक मार्केट में लॉन्च करती है लेकिन TVS Ronin 2024 बाइक एक अलग ही लुक देती है। कंपनी ने इस बाइक को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास किए हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर भी दिए हैं जिसका बाइकर्स लाभ उठा सकते हैं। टीवीएस रनिंग के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल
  • यूएसबी चार्जर पोर्ट
  • मोबाइल कॉल अलर्ट सिस्टम
  • मैसेज अलर्ट सिस्टम
  • ओडोमीटर
  • स्पीडोमीटर
  • टेकोमीटर
  • ट्रिप मीटर
  • लाइव क्लॉक
  • एलईडी हेडलाइट
  • एलईडी टेल लाइट
  • टर्न सिग्नल लैंप
  • लो फ्यूल इंडिकेटर

टीवीएस रोनिन इंजन स्पेसिफिकेशन (TVS Ronin Engine Specifications)

टीवीएस की यह बाइक जितनी दिखने में शानदार है उतनी ही दमदार भी बताई जा रही है। टीवीएस रोनिन को पावर देने के लिए इसमें 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो की बाइक चलाने का एक अलग ही अनुभव देता है। इंजन में मैक्स टॉक 19.93 एनएम की पावर 3750 आरपीएम की बैक टॉक यह इंजन प्रोड्यूस करता है।

टीवीएस रोनिन बाइक का फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। इंजन के दमदार होने के साथ ही बाइक का एवरेज भी 40 किलोमीटर प्रति लीटर के दमदार के साथ आता है। (TVS Ronin On Road Price) कंपनी का दावा है कि हाईवे पर अगर इस बाइक को दौड़ी गया तो यह एवरेज 42 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।

ये भी पढ़े- बीजेपी की उम्मीदवार बनते ही मच गया घमाशान, जानिए आखिर कंगना ने किसको कहा था ताड़का

रोनिन ब्रेक्स एंड सस्पेंशन (TVS Ronin Brakes & Suspension)

WhatsApp Group Join Now
TVS Ronin Brakes & Suspension

इस धमाकेदार बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बाइक लवर्स बहुत तारीफ कर रहे हैं। कंपनी की माने तो बाइक के आगे की ओर 31 एमएम के usd फोर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। (TVS Ronin On Road Price) जबकि पीछे की ओर सेवन स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशोक सस्पेंशन के साथ बाइक को शानदार लुक दिया गया है। इसके अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डुएल चैनल एप्स दिए गए हैं। बाइक के दोनों टायरों पर ड्रिप डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

टीवीएस रोनिन रिवल्स (TVS Ronin Rivals)

इंडियन बाइक मार्केट में लगभग सभी कंपनियां एक के बाद एक अलग-अलग वेरिएंट कलर और प्राइस ऑप्शन में बाइक लॉन्च कर रही है। यही कारण है कि लगभग सभी कंपनी का एक दूसरे से टकराव होता रहता है। टीवीएस रोनिन का मुकाबला केटीएम ड्यूक यामाहा एमटी जैसी बाइक के साथ रहेगा।

choupalmedia.com का TVS Ronin On Road Price आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कॉमेंट हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके TVS Ronin On Road Price से जुड़े जो भी प्रश्न हो वह भी हमसे शेयर करें। हम उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद…🙏🏻

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment