नुकसान पहुंचाने के लिए तोड़ दिए गेट, अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग
आगर। जिला अस्पताल परिसर में पार्किंग ठेके को लेकर परेशानी बढ़ती ही जा रही हैं। गुरूवार को सिविल सर्जन द्वारा वाहन स्टैंड हेडओवर करने के बाद अब पूर्व ठेकेदार द्वारा सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही इस मामले की शिकायत सीएमएचओ और उज्जैन संभागायुक्त से भी की गई हैं।
दरअसल आगर जिला अस्पताल परिसर में पिछले कुछ माह से अव्यवस्थित पार्किंग की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ. शशांक सक्सेना ने वाहन स्टैंड हेडओवर कर लिया था। सिविल सर्जन सक्सेना की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूर्व वाहन स्टैंड ठेकेदार विपिन चौहान ने आरोप लगाया की मेरी पत्नी के नाम से मैने वाहन स्टैंड का ठेका लिया था।
लेकिन सिविल सर्जन ने अभी तक अनुबंध नहीं किया। इसलिए मैने पार्किंग के पर काम नहीं किया। कई बार अनुबंध के लिए सिविल सर्जन से बात की गई लेकिन उन्होने हर बार टाल दिया। अब जब अस्पाल की पार्किंग व्यवस्था खराब हुई तो उन्होने हमारे उपर आरोप लगा दिए।
ठेकेदार विपिन चौहान ने बताया की उनके पास अस्पाल में केंटीन का ठेका भी है। वाहन स्टैंड में अव्यवस्था का बदला लेने के लिए सिविल सर्जन ने केंटीन के बाहर के दो गेट तुडवा दिए। जिससे की केंटीन में ग्राहक न आ सकें। विपिन चौहान ने सिविल सर्जन डॉ. सक्सेना पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। उन्होने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमएचओ और उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता से भी की हैं। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयुष्मान योजना में किया बड़ा बदलाव, 48 लाख लोगों का होगा फायदा उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। Whats App चैनल से जुड़िए हमारे
केंटीन के बाहर के गेट तोड़े