सड़कों पर जल्द दौड़ेगी सीएनजी बाइक, ये कम्पनी जून में करेगी लांच, जानिए कीमत

Bajaj CNG Bike 2024, cng bike price, cng bike engine, Bajaj CNG Bike Specifications, cng bike features, bajaj cng bike launch date, mileage

Bajaj CNG Bike 2024: ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बजाज ने Bajaj Auto सीएनजी बाइक की घोषणा करके मार्केट में खलबली मचा दी है। जी हां दोस्तों बजाज ने CNG से चलने वाली Bike लॉन्च करने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने वाली बाइक इसी साल जून में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। बजाज सीएनजी बाइक से जुडी अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

जहां एक और Automobile से जुड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में व्यस्त है नहीं दूसरी ओर बजाज कंपनी ने मैसेज जारी कर ऑटोमोबाइल सेक्टर में खलबली मचा दी है। बजाज ऑटो के प्रबंध निर्देशक राजीव बजाज ने कहा है कि स्वच्छ ईंधन से चलने वाली पहली बाइक जून में आ जाएगी। हालांकि उन्होंने बजाज ऑटो सीएनजी बाइक लॉन्च और उससे जुड़ी अधिक जानकारी देने से अभी इनकार किया है। कंपनी का दावा यह है कि जून में सीएनजी बाइक को लांच कर दिया जाएगा।

कैसी होगी बजाज सीएनजी बाइक (How will Bajaj CNG bike be?)

WhatsApp Group Join Now
Bajaj CNG Bike

पेट्रोल बाइक के मुकाबले बजाज की सीएनजी बाइक की डिजाइन एक जैसी होने वाली है। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही इस बजाज सीएनजी बाइक को अधिक एवरेज देने वाली बाइक बनाने का प्रयास कंपनी द्वारा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज सीएनजी बाइक का इंजन भी दमदार होने वाला है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में खलबली मचा देने वाली इस घोषणा के बाद कई और कंपनियां सीएनजी बाइक लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़े- धमाकेदार स्मार्ट वॉच का टीजर ऑउट, जानिए क्यों है खास

बजाज सीएनजी बाइक प्राइस (bajaj cng bike price)

बजाज सीएनजी बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो यह एक बड़ी सिंगल सीट के साथ डिजाइन की गई है इंजन और बॉडी कवर भी बाइक में है। बजाज सीएनजी बाइक को बजाज प्लैटिना 110 के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया। टेस्टिंग के रूप में संभवत बजाज सीएनजी बाइक मार्केट में कब्जा कर सकती है। बजाज सीएनजी बाइक की अनुमानित कीमत 80000 रुपये एक्स शोरूम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बजाज सीएनजी बाइक इंजन (bajaj cng bike engine)

बजाज सीएनजी बाइक 2024 का इंजन बजाज प्लैटिना 110 जैसा ही हो सकता है। इंजन की क्षमता 110 सीसी पेट्रोल बाइक जैसी होने वाली है। हालांकि पहली झलक में ही बाइक दमदार लग रही है। बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी की माने तो बजाज सीएनजी बाइक को इसी जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

सीएनजी बाइक स्पेसिफिकेशन (Bajaj CNG Bike Specifications)

बजाज की सीएनजी बाइक में डिजिटल डिसप्ले रहेगा। इसके अलावा बाइक बॉडी कवर और लंबी सपाट सीट के साथ मिलने वाली है। बाइक में सीएनजी सिलेंडर को फिट किया गया है जो कि पेट्रोल टैंक की तरह हो सकता है। हालांकि इस बाइक में फ्लैट करने की योजना भी चल रही है। कस्टमर इस सीएनजी सिलेंडर को मेंलेट वाल्व तक पहुंचाने के लिए खोल सकते हैं।

इसके अलावा बाइक में छोटा पेट्रोल टैंक भी बनाया जाएगा। किसी भी अपनी स्थिति में बाइक को पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है। बजाज सीएनजी बाइक में बाई ओर स्विच गियर पर एक नीला बटन दिया गया है जो ईंधन मोड को मैन्युअल स्विच ऑन और ऑफ कर सकता है।

ये भी पढ़े- 9 दिन बाद रुक जाएगी आपकी कार, अभी करें फास्टैग से जुड़ा ये काम

बजाज सीएनजी बाइक फीचर (bajaj cng bike features)

बजाज की सीएनजी बाइक में कंपनी लेटेस्ट फीचर का उपयोग कर रही है। बाइक में निकल गार्ड के साथ बेस्ट हेंडलबार मिलने वाली है। बाइक में हिल एंड टो गियर शिफ्टर, मिड सेट फुटपेग है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क पर गैर मोनोशॉक मिलने वाले हैं। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम बैक लगाए गए हैं। इसके अलावा बजाज सीएनजी बाइक अपस्वेप्ट एग्जास्ट, सामान एक क्रैश गार्ड, एक साड़ी गार्ड और एक बड़ा टायर हगर होगा।

20 लाख यूनिट होगी पल्सर (Pulsar bike will complete 20 lakh units)

प्रबंध निदेशक बजाज ने यह भी कहा है कि पल्सर बाइक को लांच किया 20 साल हो गए हैं पल्सर बाइक की बिक्री के जल्द ही 20 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा। उन्होंने आने वाले 5 साल में कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए बजाज समूह द्वारा 5000 करोड रुपए खर्च करने की प्रतिबद्धता के विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि बजाज 2 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएगा।

बजाज सीएनजी बाइक 2024 FAQs

Q- बजाज सीएनजी बाइक कब लॉन्च होगी?
Ans- जून 2024

Q- बजाज सीएनजी बाइक की कीमत क्या होगी?
Ans- लगभग 80 हजार रूपये

Q- बजाज सीएनजी बाइक का इंजन केसा होगा?
Ans- 110 cc का होगा

Q- बजाज सीएनजी बाइक की कंपनी का क्या नाम है?
Ans- बजाज ऑटो

जुड़िए हमारे

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

 

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (TRAI Dual Sim Rules) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment