किसने ‘मार दी’ स्वातंत्र्यवीर सावरकर की कहानी, पहले दिन इतनी हुई कमाई

स्वातंत्र्यवीर सावरकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 और day 2 का कलेक्शन, फिल्म की समीक्षा, स्टार कास्ट, स्वतंत्र वीर सावरकर मूवी का बजट

Swatantra Veer Savarkar Box Office Collection: एक्टर से डायरेक्ट और राइटर बने randeep hooda की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने बड़े पर्दे पर कोई खास असर नहीं छोड़ा है। स्वातंत्र्यवीर सावरकर इतिहास के पन्नों को विस्तार से लिखने की कोशिश की गई है। लेकिन योजना के अनुसार फिल्म में वैसा काम नहीं हुआ है। जैसा वीर सावरकर का नाम है।

Swatantra Veer Savarkar Box Office Collection

हु किल्ड हिस स्टोरी (किसने ‘मार दी’) टैगलाइन से सिनेमाघर में रिलीज हुई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शामिल विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर बनी फिल्म में उनके सशस्त्र क्रांति की नीतियों का खुलासा करती है। फिल्म में मुख्य भूमिका एक्टर रणदीप हुड्डा ने निभाई है। फिल्म में बताया गया है कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करने के लिए वीर सावरकर जी अपनी योजना के साथ आगे बढ़ रहे थे और अपने संगठन को मजबूत कर रहे थे।

अगर वह अपनी रणनीति में सफल होते तो देश को काफी पहले ही आजादी मिल गई होती। veer savarkar randeep hooda के शानदार अभिनय ने उनके प्रशंसकों को प्रभावित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.15 करोड रुपए हुआ। (Swatantra Veer Savarkar Box Office Collection) फिल्म के प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियो के मुताबिक फिल्म ने भारत में 1.10 करोड रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1.60 करोड रुपए की कमाई की है।

ये भी पढ़े- अनिल कपूर फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री! क्या होगी कहानी

कितनी भाषाओं में रिलीज हुई है मूवी

veer savarkar movie randeep hooda एक्टर रंजीत सिंह हुड्डा द्वारा डायरेक्ट की गई बायोपिक मूवी पूरे भारत में हिंदी और मुंबई में मराठी भाषा में रिलीज की गई है। हिंदी में 15.40% ऑक्यूपेंसी देखी गई। जबकि लगभग 25. 20% लोगों ने रात्रि शो देखा। मुंबई में लगभग 300 शो में फिल्म दिखाई गई। दिल्ली और एनसीआर में 256 शो हुए। चेन्नई में केवल 400 हुए।

स्वातंत्र्यवीर सावर कर मूवी को कौन दे रहा है टक्कर

एक्टर कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली कॉमेडी फिल्म madgaon express वीर सावरकर मूवी को कड़ी टक्कर दे रही है। इसमें दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र मिलाई और छाया जैसी कलाकारों ने अभिनय किया है। होली के सीजन पर लंबे वीकेंड का फायदा दोनों फिल्मों को मिल सकता है। हालांकि दोनों फिल्में एक दूसरे के आमने-सामने है। शुरुआती आंकड़ों की बात की जाए तो मडगांव एक्सप्रेस ने पहले दिन 1.5 करोड रुपए कमाए हैं।

अंकिता लोखंडे ने किया शानदार अभिनय (Swatantra Veer Savarkar cast)

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी में बिग बॉस 17 फेम ए अंकिता लोखंडे ने यमुनाबाई का किरदार निभाया है। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इंडियन एक्सप्रेस ने स्वतंत्र वीर सावरकर मूवी को दो स्टार रेटिंग दी है। आलोचकों ने फिल्म की कहानी की आलोचना की है लेकिन रणदीप सिंह हुड्डा के अभिनय के साथ-साथ अंकिता लोखंडे की एक्टिंग को भी जमकर प्रशंसा मिली है।

  • रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)
  • अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
  • आर भक्ति क्लेन (R Bhakti Klein)
  • मार्क बेनिंगटन (Mark Bennington)
  • अमित सियाल (Amit Sial)
  • अपिंदरदीप सिंह (Apinderdeep Singh)

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की स्टोरी (Swatantra Veer Savarkar Story)

स्वातंत्र्यवीर सावरकर फिल्म की स्टोरी प्लेग महामारी से शुरू होती है। जिसमें सावरकर के पिता बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। अंग्रेज पुलिस अधिकारी बीमारी से पीड़ित वीर सावरकर के पिता सहित कई लोगों को जिंदा जला देते हैं। जिसके कारण अंग्रेज हुकूमत के प्रति सावरकर बचपन से ही गुस्सा रखते थे।

उन्होंने बड़े होकर देश की आजादी के लिए अभिनव भारत सीक्रेट सोसाइटी का गठन किया था। फिल्म में दिखाया गया है कि वह इस सोसाइटी के माध्यम से देश के युवाओं को जोड़कर अंग्रेजों को देश से बाहर करने का प्लान बनाते हैं। एडवोकेट की पढ़ाई के लिए वीर सावरकर लंदन जाते हैं और वहां से अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास करते हैं।

और इसी वजह से उन्हें भारत में काला पानी की सजा हो जाती है। काला पानी की सजा भोगने के बाद उन्हें महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में शामिल होने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया जाता है। (Swatantra Veer Savarkar Box Office Collection) लेकिन साक्ष नहीं होने पर उन्हें रिहा कर दिया जाता है।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी रिव्यू (Swatantra Veer Savarkar Movie Review)

स्वातंत्र्यवीर सावरकर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर बनाई गई हिंदी और मराठी भाषा की इस फिल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माता एक्टर रणदीप सिंह हुड्डा ने किया है। रणदीप सिंह हुड्डा ने फिल्म में सावरकर की भूमिका भी निभाई है। फिल्म के रिव्यु के बारे में बात की जाए तो अलग-अलग प्लेटफार्म द्वारा फिल्म की स्टार रेटिंग की गई है।

ऑल ओवर स्टार रेटिंग की बात की जाए तो 5 में से 4.3 स्टार स्वतंत्र वीर सावरकर मूवी को मिले। मूवी की स्टोरी के विषय में लोगों का कहना है कि फिल्म ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया है। (Swatantra Veer Savarkar Box Office Collection) जबकि रणवीर सिंह हुड्डा सहित अन्य कलाकारों की एक्टिंग ने सभी का मनमोहन लिया है।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी बजट (Swatantra Veer Savarkar Movie Budget)

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी 22 मार्च 2024 को रिलीज की गई। फिल्म के डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो वह मिला-जुला रहा। वही सेकंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी ठीक-ठाक रहा है। मार्क्स ने फिल्म को लेकर बड़ी उत्सुकता थी। फिल्म के निर्माण में 20 करोड रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं।

जुड़िए हमारे

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

choupalmedia.com का Swatantra Veer Savarkar Box Office Collection आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कॉमेंट हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके अलावा स्वतंत्र वीर सावरकर मूवी से जुड़े जो भी प्रश्न हो वह भी हमसे शेयर करें। हम उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद…🙏🏻 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment