इस कंपनी ने मार्च में बेचीं इतनी ई-स्कूटर, दूसरों की फटी रह गई आंखे-जानिए टॉप 10 EV कंपनी

ओला इलेक्टिक स्कूटर ने तोडा रिकॉर्ड 53 हजार 320 ई-स्कूटर बेचे, Ola Electric Monthly Sales, टीवीएस आईक्यूब ई-स्कूटर, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर और रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री बड़ी 

Ola Electric Monthly Sales | इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला ने हड़कंप मचा दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट को लोग अब बहुत ज्यादा पसंद करने लग गए हैं। भले ही अभी स्कूटी के मामले में लोगों की पहली पसंद होंडा एक्टिवा है। लेकिन अब लोगों का ध्यान आने वाले भविष्य के व्हीकल पर है। यही कारण है की बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। जिसका परिणाम यह है कि ओला ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री कर सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है।

ओला कंपनी ने मार्च 2024 में बिक्री का ऐसा आंकड़ा पेश किया है, जिससे कि दूसरी कंपनियों की आंखें फटी रह गई। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए हमारा यहां आर्टिकल बहुत खास हो सकता है। आपको पिछले महीने की टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी की सेल्स रिपोर्ट की जानकारी दे रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Monthly Sales)

Ola Electric Monthly Sales | इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च 2024 में अप्रत्याशित रूप से ग्रंथ करते हुए 53 हजार 320 स्कूटर की रिकॉर्ड तोड़ो बिक्री की है। जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह ola electric scooter की बिक्री में सालाना 148 प्रतिशत और मंथली 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ओला कंपनी द्वारा ओला इलेक्ट्रिक के एस 1 प्रो, S1 एक्स और S1 एयर और जैसे तीन मॉडल बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध किए गए हैं। जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 79 हजार 999 से शुरू होकर 1 लाख 30 हजार रुपए तक पहुंच जाती है।

टीवीएस आईक्यूब ई-स्कूटर (TVS iQube Electric Scooter)

भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में टीवीएस मोटर कंपनी के आईक्यूब ई-स्कूटर ने भी धमाल मचा रखा है। मार्च 2024 की बात की जाए तो टीवीएस की आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। देशभर में TVS iQube Electric Scooter की खरीदी 26 हजार 501 यूनिट बताई जा रही है। यह कंपनी का सालाना रूप से 57% और मासिक रूप से 82% की बढ़ोतरी है। टीवीएस की यह शानदार स्कूटर आइक्यूब इलेक्ट्रिक प्रीमियम सेगमेंट में आती है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter)

Ola Electric Monthly Sales | एक समय स्कूटर के नाम से बजाज कंपनी ने भारतीय टू व्हीलर बाजार पर कब्जा कर रखा था। इस तरह अब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक ने भी धीरे-धीरे लोगों के दिलों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने मार्च 2024 में 18 हजार 8 कस्टमर ने खरीद कर कंपनी को 54 प्रतिशत की मासिक ग्रोथ दी है। कंपनी के लिए उत्साहवर्धन करने वाली बात यह है कि यह ग्रंथ सालाना रूप से 295 प्रतिशत बताई जा रही है। Bajaj Chetak Electric Scooter में और अपडेशन कर रही है।

रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर (rizta electric scooter)

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोएडा की कंपनी एथर एनर्जी ने ई-स्कूटर सेगमेंट में धमाल मचा रखा है। हाल ही में रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम से फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली एथेर एनर्जी ने मार्च 2024 में कुल 17 हजार 232 rizta electric scooter बाजार में बेचे हैं। यह 91 फ़ीसदी मंथली और 41 फ़ीसदी सालाना ग्रोथ बताई जा रही है। रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग वेरिएंट में कंपनी द्वारा ग्राहकों को बेचा जा रहा है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

विदा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर  (Hero MotoCorp Vida V1 Electric Scooter)

Ola Electric Monthly Sales | हीरो मोटोकॉर्प के ईवी ब्रांड विदा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पापुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले अब हीरो की Vida V1 Electric Scooter को भी पसंद कर रहे हैं। विदा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो मार्च 2024 में 4 हजार 62 कस्टमर ने Vida V1 को खरीदा है। विदा की इस खरीदी के साथ कंपनी को 131 प्रतिशत सालाना और 1263 प्रतिशत मासिक ग्रोथ हुई है। इस खरीदी से कंपनी में उत्साह है और आने वाले समय में कंपनी और अच्छा परफॉर्मेंस कर सकती है।

काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Kinetic Green Electric Scooter)

Ola Electric Monthly Sales | इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में वैसे तो कई महत्वपूर्ण कंपनियां है जो नए-नए मॉडल बाजार में कस्टमर के लिए उतार रही हैं। उनमें से एक काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी भी शामिल है जिसने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बीते दिनों मार्च 2024 में 3963 ग्राहकों को अपने ही काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। जिससे कंपनी को 140% सालाना और 526% मंथली ग्रोथ प्राप्त हुआ है। कंपनी ने अभी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी के नाम से Kinetic Green Electric Scooter लॉन्च किया है।

इन कंपनियों ने भी तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड 

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में Bighaus Auto Private Limited सातवें नंबर पर है बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने 3 हजार 111 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसके बाद Greaves Electric Mobility Pvt Ltd का नाम आता है जिसे 3 हजार 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए है।  Okaya EV Pvt Ltd ने 1 हजार 233 इलेक्ट्रिक स्कूटर और Wardwizard Innovation & Mobility Limited ने 1 हजार 19 टू व्हीलर बेचकर कंपनी को ग्रोथ दी है।

टॉप 10 EV कंपनी

  • ola electric scooter
  • TVS iQube Electric Scooter
  • Bajaj Chetak Electric Scooter
  • Ather energy electric scooter
  • Hero MotoCorp Electric Scooter
  • Kinetic Green Electric Scooter
  • Bighaus Auto Private Limited
  • Greaves Electric Mobility Pvt Ltd
  • Okaya EV Pvt Ltd
  • Wardwizard Innovation & Mobility Limited

ये भी पढ़िए- लॉन्च हो गया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगा 100 KM, जानिए ऑन रोड प्राइस

ये भी पढ़िए- EMI पर ले जाओं नई बाइक, क्या है फीचर, जानिए कीमत

ये भी पढ़िए- सड़कों पर जल्द दौड़ेगी सीएनजी बाइक, ये कम्पनी जून में करेगी लांच, जानिए कीमत

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। (Ola Electric Monthly Sales) अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment