नई बाइक या ई-स्कूटर खरीदना है तो हो जाइये तैयार! मार्केट आ गई ये मोटर साइकल, जानिए कीमत

अप्रैल 2024 में लॉन्च हुई बाइक एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta, Hero zoom 125r के साथ BMW R 1250 R की दमदार बाइक पढ़िए कब लॉन्च होगी बजाज पल्सर आरएस 400, क्या है इनके स्पेशिफिकेशन 

 New Bike Scooter Launches | दोस्तों अगर आप अप्रैल 2024 में नई बाइक या ई-स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। अलग-अलग टू व्हीलर कंपनियां इस अप्रैल को अपने नए वेरिएंट और मॉडल को लॉन्च कर रही है। वहीं कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च भी कर दिए हैं। तो चलिए आपको बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देते हैं।

अप्रैल में लॉन्च होगी बाइक और स्कूटर (New Bike Scooter Launches)

वैसे तो अप्रैल में कई बड़े त्यौहार बीत चुके हैं। अगर आप इस अप्रैल को बाइक या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर और खास बनाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुका है। आप इसे भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अप्रैल में ही हीरो जूम 125 आर (Hero zoom 125r), बीएमडब्ल्यू की नई एडवेंचर बाइक और बजाज पल्सर एनएस 400 (Bajaj Pulsar NS 400) भी लॉन्च होने वाली है।

एथर एनर्जी ई-स्कूटर रिज्‍ता (ather rizta electric scooter)

New Bike Scooter Launches –इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी में अपना नया ather rizta electric scooter 6 अप्रैल को लांच कर दिया है। इसे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑप्शन बताया जा रहा है। rizta electric scooter को पारिवारिक स्कूटर बताया जा रहा है। इसकी स्कूटर (ather rizta) में दो बैट्री पैक दिए जा रहे हैं साथ ही 2.9 kWh की बैटरी सिंगल चार्जिंग में 105 किलोमीटर की रेंज और दूसरे वेरिएंट में 3.7 kWh बैटरी के साथ 125 किलोमीटर की रेंज का दवा कंपनी द्वारा किया जा रहा है। एथर रिज्‍ता के टॉप एंड वेरिएंट मॉडल की कीमत 1,45,000 है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

हीरो जूम 125 आर (Hero xoom 125r launch date)

दोस्तों अगर आप अप्रैल में नई बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे शानदार विकल्प में hero zoom 125r होना चाहिए। हालांकि हीरो जूम 125 आर बाइक अभी लॉन्च नहीं की गई है। इसे अप्रैल में ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हीरो सूम 125 आर की एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख के लगभग होने वाली है।

(New Bike Scooter Launches ) इसके इंजन की बात की जाए तो उसमें 125cc इंजन होगा। बाइक के आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक होने वाले हैं। बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ दिया गया है। डेमोमीटर दिया जाएगा स्पीडमीटर भी होगा। हीरो एक भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनी है इसलिए आप इस बाइक को भी खरीद कर अप्रैल माह को यादगार बना सकते हैं।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर (BMW R 1250 R Price)

New Bike Scooter Launches –दोस्तों अगर आप महंगी बाइक के शौकीन है और आप चाहते हैं कि आपका स्टेटस की तरह ही आपकी बाइक भी जगमगाए तो आपके लिए अप्रैल 2024  को BMW R 1250 R शानदार विकल्प हो सकता है। बीएमडब्ल्यू ने इसे चार कलर में लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर में 1 लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर का एवरेज होगा। इंजन कैपेसिटी 1256.0 cc है। इस बाइक में फ्यूल टैंक 18 लीटर का होगा। बाइक में कुल 6 गियर है बाइक में दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट है तथा इसका स्पोर्टी लुक किसी को भी मोह लेगा।

बजाज पल्सर आरएस 400 (Bajaj Pulsar NS 400)

अगर आप इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाइक और स्कूटर को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बजाज पल्सर आरएस 400 शानदार विकल्प होगा। बजाज पल्सर आरएस 400 की टॉप स्पीड 175 किलोमीटर प्रति घंटा की होने वाली है। इसका माइलेज 26 किलोमीटर पर लीटर का होने वाला है। फ्रंट और बैक डिस्क ब्रेक रहेंगे। (New Bike Scooter Launches) प्राइस कि अगर बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS 400 की अनुमानित कीमत तकरीबन 200000 हो सकती है। फिलहाल बजाज कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को छिपा रखा है। संभवत अप्रैल 2024 में इस बाइक को लांच कर दिया जाए।

ये भी पढ़िए-लॉन्च हो गया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगा 100 KM, जानिए ऑन रोड प्राइस

ये भी पढ़िए-ओला को धूल चटाने आ गई रिज़्टा ई-स्कूटर, जानिए एक बार चार्ज करने में कितनी चलेगी

ये भी पढ़िए-सड़कों पर जल्द दौड़ेगी सीएनजी बाइक, ये कम्पनी जून में करेगी लांच, जानिए कीमत

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (New Bike Scooter Launches) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment