होली वीकेंड की छुट्टियों में देखें शानदार ओटीटी और बॉलीवुड मूवी की रिलीज और (OTT Releases Holi Weekend) उनके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की जानकारी
OTT Releases Holi Weekend | 25 मार्च सोमवार को होली (Holi 2024) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकाल कर एक दूसरे को होली की शुभकामना (holi wishes) देकर रंग भी लगाएंगे। (holi ka gana) होली के त्यौहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। (holi songs) इस बार होली वीकेंड पर आने के चलते लोगों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है।
इस वीकेंड पर ott रिलीज में फिल्म और वेब सीरीज की कई अलग-अलग वैरायटी रिलीज हुई है। (OTT Releases Holi Weekend) जिसमें अमेजॉन प्राइम वीडियो, जिओ सिनेमा, डिजनी हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म शामिल है। ओटीटी पर इन फिल्म और वेब सीरीज को देखकर आप अपना वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।
Abraham Ozler Release Date 20 March Disney Hotstar
अब्राहम ओजलर (Abraham Ozler) 20 मार्च को डिजनी हॉटस्टार OTT platform पर रिलीज हो चुकी है। मिधुन मैनुअल थॉमस द्वारा डायरेक्ट की गई यह वेब सीरीज हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी तेलुगू तमिल मलयालम और कनाडा में भी उपलब्ध है। इस वेब सीरीज में जयराम, ममूटी, अनस्वरा, राजन, अर्जुन, अशोकन, अनूप मेनन, संजू कुरूप, जोसेफ मैथ्यू, एस आर्य, सलीम, सेंथिल कृष्णा, जगदीश और दिनेश सहित कई शानदार एक्टर शामिल है।
एसीपी अब्राहम के जीवन में एक सुखद मोड़ आता है। लेकिन वह एक धोखेबाज पुलिस कॉल के चपेट में आ जाता है। जिसके कारण उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो जाती है। एसीपी अब्राहम को ड्रग्स के आरोप में जेल में डाल दिया जाता है और वह जेल से बाहर आने के लिए योजना बनाता है। ऐसी ही रोमांचकारी कहानी से भरपूर है अब्राहम ओजलर।
ये भी पढ़िए- किसने ‘मार दी’ स्वातंत्र्यवीर सावरकर की कहानी, पहले दिन इतनी हुई कमाई
Fighter Release Date March 21 Netflix (OTT Releases Holi Weekend)
बॉलीवुड मूवी फाइटर (fighter) को 21 मार्च के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। फाइटर मूवी में मुख्य भूमिका अनिल कपूर, रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण निभा रहे हैं। यह मूवी एक्शन ड्रामा से भरपूर है। (OTT Releases Holi Weekend) फिल्म में कई रोमांस कारी दृश्य बताए गए हैं। फिल्म के दौरान रितिक रोशन एक मिशन पर निकले हुए हैं। उसे मिशन की कहानी को ही फाइटर मूवी का नाम दिया गया है। दर्शक इस मूवी को देखकर अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं।
OppenHeimer Release Date 21 March Jio Cinema
दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित ओपेन हाइमर (OopenHeimer)21 मार्च को जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। क्रिस्टोफर नोलन की ऑस्कर विजेता फिल्म परमाणु बम बनाने के गुप्त मिशन का नेतृत्व करने वाले प्रतिभा धनी वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेन हाइमर के जीवन पर बनी हुई है। रॉबर्ट ओपेन हाइमर को चुनने में सेना के अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई है। इस फिल्म में इस साल ऑस्कर समेत कई बड़े अवॉर्ड भी जीते हैं।
ओपेन हाइमर के रूप में सिलियन मर्फी लेस्ली ग्रोव्स के रूप में एमिली ब्लंट और सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में मैट डेमन जैसे शानदार कलाकार ऐतिहासिक घटना में अभिनय करते नजर आएंगे। (OTT Releases Holi Weekend) सालों के अथक परिश्रम और गोपनीयता के बाद यह मिशन 16 जुलाई 1945 को दुनिया के पहले परमाणु बम के सफल परीक्षण में सामने आया था। जिसने इतिहास के पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बदल दिया।
Argylle Release Date March 22nd On Netflix
अर्गिल (Argylle)वेब सीरीज 22 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज में हेनरी केविल, ब्राइस डलास, हावर्ड और सम राक्वेल की विशेषता वाली यह एक्शन से भरपूर वेब सीरीज एक लेखक की कहानी है। जो अपने जासूसी उपन्यासों के लिए प्रसिद्ध है। जब वह आर्गिल नाम का एक सम्मोहक चित्र बनाती है तो उसकी काल्पनिक स्टोरी एक वास्तविक जासूसी संगठन के गुप्त संचालन के साथ शुरू होता है। जैसे-जैसे कल्पना वास्तविकता बांटी जाती है वैसे-वैसे वेब सीरीज खतरनाक और एक्शन से भरपूर हो जाती है। इस वीकेंड पर अर्गिल को देखना रोमांचकारी हो सकता है।
ये भी पढ़िए- अनिल कपूर फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री! क्या होगी कहानी
Lootere Release Date 22 March Disney Hotstar
इस वीकेंड पर आप लोग अपने घर में बैठकर लुटेरे (lootere)देख सकते हैं जो की 22 मार्च को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। विवेक गोंबर, रजत कपूर, अमृता खानविलकर और चंदन राय सान्याल सहित कई बेहतरीन एक्टर्स की विशेष भूमिका वाली इस स्टोरी को आप देख सकते हैं। लुटेरे में जीवन की कई पेचीदगियों की गहराइयों को उजागर किया गया है। (OTT Releases Holi Weekend) यह कहानी यादव परिवार के बिहार से केन्या में शिफ्ट होने पर केंद्रित है जिसमें आप मनोरंजन स्टोरी के साथ-साथ जातीय संघर्ष भी देख सकते हैं।
जुड़िए हमारे
choupalmedia.com का होली के इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज हुई शानदार मूवी-वेब सीरीज आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कॉमेंट हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके अलावा किसी भी विषय से जुड़े जो भी प्रश्न हो वह भी हमसे शेयर करें। हम उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद…🙏🏻