झमाझम मोबाइल लॉन्च, इतनी कम कीमत में मिल रहे दमदार फीचर- देखिए धमाकेदार स्पेसिफिकेशन

वीवो टेक कंपनी ने आज लॉन्च कर दिया सस्ता Vivo T3X 5G Smart phone, क्या है कीमत, कैसे है फीचर, लॉन्चिंग डेट और जानिए वीवो टी 3 एक्स 5 के धमाकेदार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

 Vivo T3X 5G Smart phone इंडियन मोबाइल मार्केट में वीवो टेक कंपनी ने आज 17 अप्रैल 2024 को अपना लेटेस्ट स्मार्ट फोन वीवो टी 3 एक्स 5 जी (Vivo T3X 5G) लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन से आप आईपीएल (ipl 2024) के मैचों को घर बैठे लाइव देख सकते है। वीवो टेक कंपनी में इस स्मार्ट फोन को वीडियो देखने और फोटो के लिए बनाया है। यही कारण है की इस स्मार्ट फोन में आईपीएल 2024 का हर मैच देखना रोमांचकारी होगा।    

टेक कंपनी ने Vivo आज बुधवार 17 अप्रैल 2024 को T3X 5G स्मार्टफोन (Vivo T3X 5G Smart phone) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट की जानकारी अपने X हैंडल पर दी है। कंपनी का दावा है कि 0.799 सैंटीमीटर थीकनेस के साथ यह सेगमेंट का सबसे पतला  T3X 5G स्मार्टफोन होगा। जबकि विशेषज्ञो का कहना है की इस मोबाइल फोन में लाइव स्ट्रीमिंग बहुत शानदार दिखाई पढ़ती है। टेक कंपनी ने Vivo इसकी  लॉन्च डेट की जानकारी के साथ इसके बैटरी-चार्जिंग, प्रोसेसर और कलर ऑप्शन शेयर कर दिए हैं। 

Vivo T3X 5G Smart phone लॉन्चिंग डेट 

 रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अप्रैल 2024 को लॉन्च हुए Vivo T3X 5G Smart phone में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीवो T3X 5G स्मार्ट फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लॉन्च से पहले से ही लीक हो गई है। उसी के आधार पर हम आपको वीवो T3X 5G के सभी संभावित फीचर्स शेयर कर रहे हैं

ये भी पढ़िए- धमाकेदार स्मार्ट वॉच का टीजर ऑउट, जानिए क्यों है खास

वीवो T3X : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • Vivo T3X 5G Smart phone का कैमरा: स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।
  • Vivo T3X 5G Smart phone की बैटरी और चार्जिंग: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि वीवो T3X स्मार्टफोन्स में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • Vivo T3X 5G Smart phone का प्रोसेसर: कंपनी के मुताबिक, वीवो T3X स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 प्रोसेसर मिलेगा।
  • Vivo T3X 5G Smart phone का डिस्प्ले: वीवो T3X स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी रेजोल्यूशन और पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स होगी।
  • Vivo T3X 5G Smart phone की कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड फिंगरप्रींट सेंसर कंपनी दे सकती है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

Vivo T3X 5G Smart phone की प्राइस

चायनीज मोबाइल कंपनी वीवो टेक 17 अप्रैल 2024 बुधवार रामनवमी के अवसर पर अपने कस्मर को लुभाने के लिए बजट स्मार्ट फ़ोन वीवो टी 3 एक्स 5 जी (Vivo T3X 5G) लॉन्च किया है। जिसके 4GB रैम और 128 जीबी वाले मोबाइल की कीमत 14, 999 रुपए तय की गई है। इसी प्रकार 6GB रैम और 128 जीबी वाले मोबाइल की 15,999 और 8GB रैम और 128 जीबी स्मार्ट फ़ोन की कीमत 17,999 तय की गई है।

  • Vivo T3X 5G Smart phone 4GB रैम और 128 जीबी- 12,499
  • Vivo T3X 5G Smart phone 6GB रैम और 128 जीबी- 13,499
  • Vivo T3X 5G Smart phone 8GB रैम और 128 जीबी- 14,999

ये भी पढ़िए- बाजार में आए धांसू स्मार्टफोन जिनकी कीमत 20 हजार से कम- देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़िए- OnePlus की बत्ती गुल करने आ गया रियलमी का धांसू 5G मोबाइल, कीमत सिर्फ इतनी?

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment