वीवो मोबाइल कंपनी ने आज 27 अगस्त 2024 इंडिया में vivo t3 pro 5g लॉन्च कर दिया है, vivo t3 pro 5g price in india जानिए कैसे खरीदें इस मोबाईल को
vivo t3 pro 5g price in india | वीवो मोबाइल कंपनी ने आज 27 अगस्त 2024 को इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में अपना फोन विवो टी3 प्रो 5G (Vivo t3 pro 5g) लॉन्च कर दिया है। 6.67 इंच अमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी और 50
मेगापिक्सल वाला शानदार कैमरा इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाला है। अगर आपने नया फोन खरीदने का मन बनाया है तो वीवो t3 प्रो 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानिए
vivo t3 pro 5g price in india | चाइनीस टेक कंपनी वीवो ने अपने वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन (Vivo T3 Pro 5G Smartphone) में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 3 chipset से लैस किया है
जो कि एंड्रायड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। वीवो ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत भी अन्य फोन के मुकाबले कम रखी है ताकि कस्टमर इसे आसानी से परचेस कर सके।
vivo t3 pro 5g price in india
वीवो मोबाइल कंपनी ने 27 अगस्त 2024 को अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लांच किया है। वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 21 999 रुपए और 23999 रुपए रखी गई है।
जुड़िए हमारे vivo t3 pro 5g price in india | वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने भारतीय बाजार में vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस डिवाइस को 3 सितंबर की दोपहर 12:00 बजे से खरीदा जा सकता है। कस्टमर इस फोन को वीवो इंडिया की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। वीवो ने अपने इस फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ लॉन्च किया है। इसे दो कलर ऑप्शन एमराल्ड ग्रीन, सेंडस्टोर ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है। इसमें सेंडस्टोर ऑरेंज कलर ऑरेंज वेरिएंट वीगर लेदर फिनिश के साथ कस्टमर को मिलने वाला है। बैंक दे रहे लाखों का लोन, जानिए प्रक्रिया vivo t3 pro 5g price in india | वीवो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कवर्ड अमोलेड डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रेम दी है। इसके अलावा 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। FuntouchOs 14 सॉफ्टवेयर स्क्रीन दी गई है। वीवो कंपनी ने अपने वो vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50 एमपी सोनी आईएमएक्स 882 प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 8 एमपी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा लेंस दिया है। इस स्मार्टफोन में 16 एमपी सेल्फी कैमरा भी कस्टमर को मिलने वाला है। कम ब्याज पर 10 लाख का लोन, अभी करें आवेदन vivo t3 pro 5g price in india | विवो t3 प्रो 5G स्मार्टफोन को लंबी अवधि तक चलने के लिए कंपनी ने इसमें 5500 mAh पावर वाली बैटरी दी है। जिसे 80 वॉट वाइड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वीवो t3 प्रो 5G में ip64 डस्ट और स्पेल्श रेजिस्टेंस मिलता है। यह भी पढ़िए-👇👇👇 गोपाल मंदिर में होगा 100 करोड के आभूषण का श्रृंगार, सालों से चली आ रही है परम्परा बड़े पुल के करीब पहुंचा शिप्रा नदी का जल स्तर, गंभीर डेम भी आधा भराया आज सोना-चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए जन्माष्टमी से पहले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस नमस्कार दोस्तों…🙏🏻vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन कैसे खरीदें
vivo t3 pro 5g कलर ऑप्शन
vivo t3 pro 5g फीचर्स
vivo t3 pro 5g स्पेसिफिकेशन
vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन कैमरा
vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन बैटरी