UpComing Web Series ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज Mirzapur 3, Panchayat 3, Ashram 4, Scan 2010, Criminal Justice 4, Gullak 4 जानिए तारीख
UpComing Web Series | ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर दर्शकों को कई धमाकेदार वेब सीरीज के सीक्वल (web series sequel) का इंतजार है। दर्शक बेसब्री से वेब सीरीज के सीक्वल को देखना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं की आने वाले दोनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी वेब सीरीज के सीक्वल रिलीज (Up Coming Web Series) होने वाले हैं। दर्शन इन वेब सीरीज को कौन से प्लेटफार्म पर आसानी से देख सकते हैं।
दोस्तों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इसी के साथ कुछ वेब सीरीज ऐसी है जिनके सीक्वल का इंतजार दर्शकों को है। जिसमें सबसे पहला नाम मिर्जापुर सीजन 3, आश्रम सीजन 4, गुल्लक सीजन 4. पंचायत सीजन 3 और स्कैम 2010 के अलावा क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 जल्द ही रिलीज होने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं यह वेब सीरीज का और कहां पर रिलीज होगी।
मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट (Mirzapur 3 Release Date)
UpComing Web Series | वेब सीरीज देखने वालों के दिलों दिमाग पर मिर्जापुर सीजन 1, मिर्जापुर सीजन 2 छाया हुआ है। यही कारण है कि दर्शक Mirzapur Season 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्दा कलाकार पंकज त्रिपाठी और अली फैसल की जोड़ी के साथ ही अन्य कलाकारों ने मिर्जापुर वेब सीरीज को देखने योग्य बना दिया था। मिर्जापुर सीजन 3 वेब सीरीज इसी साल रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने डेट अनाउंस नहीं की है। मिर्जापुर सीजन 3 वेब सीरीज Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
ओटीटी पर फ्री में देखिए ZHZB मूवी, बस्तर द नक्सल स्टोरी के साथ बाहुबली
पंचायत सीजन 3 रिलीज डेट (Panchayat 3 Release Date)
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर पंचायत सीजन 3 रिलीज होने वाली है। अभी तक दर्शकों ने पंचायत वेब सीरीज सीजन 1 और 2 को बहुत पसंद किया। यही कारण है कि दर्शक अब पंचायत सीजन 3 (Panchayat 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले सीजन की तरह ही इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, संविका आदि कलाकार दिखाई देंगे। पंचायत सीजन 3, 28 मई 2024 को Prime Video पर रिलीज होगी।
आश्रम सीजन 4 रिलीज डेट (Ashram 4 Release Date)
UpComing Web Series | पापुलर वेब सीरीज आश्रम के चौथी सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस 34 सीजन में बाबा निराला की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल खुद को कानून से ऊपर बताते हुए दिखाई देंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म मैक्स प्लेयर पर अभी तक आश्रम वेब सीरीज के तीन पार्ट दर्शन देख चुके हैं। यही कारण है कि दर्शकों को आश्रम सीजन 4 (Ashram 4) का बड़ी बेसब्री से इंतजार है गॉड तालाब है कि आश्रम वेब सीरीज का पहला पाठ साल 2020 में Max Player पर रिलीज हुआ था। मार्क्स की माने तो इस साल के अंत तक बाबा निराला आश्रम सीजन 4 में दिखाई देंगे।
स्कैन 2010 रिलीज डेट (Scan 2010 Release Date)
स्कैन वेब सीरीज के पिछले दो सीजन में दर्शकों ने बहुत पसंद किया। हर्षल मेहता ने फ्रेंचाइजी के तीसरे पाठ की घोषणा की थी। जिसमें वह स्कैन 2010 की कहानी सुब्रतो राय पर केंद्रित रहने वाली है। (UpComing Web Series) स्कैन 3 का पूरा नाम स्कैन 2010 (Scan 2010) सुब्रतो राय सागा होने वाला है। हर्षल मेहता ने इस धमाकेदार वेब सीरीज का प्रोमो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। संभवत साल के अंत में स्कैन 2010 दर्शकों Sony Lve पर पर को देखने के लिए मिल सकती है।
ऑनलाइन देखें डरावनी, सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज-मूवी, आज ही हुई स्ट्रीम
क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज डेट (Criminal Justice 4 Release Date)
UpComing Web Series | ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर क्रिमिनल जस्टिस के तीन सीजन दर्शकों ने देखे हैं। इस वेब सीरीज में भी पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया है। यही कारण है कि दर्शक अब बड़ी बेसब्री से क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice 4) का इंतजार कर रहे हैं। अभी तो दोनों पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिमिनल जस्टिस फॉर का टीजर जारी किया था। यह वेब सीरीज जल्द ही Disney+Hotstar पर रिलीज होने वाली है।
जुड़िए हमारे UpComing Web Series | टीवीएफ ने Gullak Season 4 का दिन छू लेने वाला ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया था। गुल्लक के अभी तक के सीजन 1 2 3 को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वेब सीरीज गुल्लक दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर भी हुई है। श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई गुल्लक वेब सीरीज के चौथे सीजन को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। गुल्लक सीजन 4 Sony Lve पर 7 जून 2024 से स्ट्रीम होगी। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। UpComing Web Series हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।गुल्लक सीजन 4 रिलीज डेट (Gullak 4 Release Date)