आ गया केवाईसी का बाप! होगा बड़ा बदलाव, Uniform kyc kya hai जानिए क्या होगा फायदा  

क्या है यूनिफॉर्म केवाईसी, इसके लागू होने से क्या फायदा होगा Uniform kyc kya hai क्या अब KYC update नहीं करवाना पड़ेगी, सरकार की नई योजना यूनिफॉर्म केवाईसी क्या है, ये कैसे काम करेगी   

Uniform kyc kya hai | क्या है यूनिफॉर्म केवाईसी यह हमारे लिए कितनी फायदेमंद है और इसके लागू हो जाने से हमारे रोजमर्रा के काम में कितना असर पड़ेगा इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। जैसा कि आप सभी को पता है कि बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोई बीमा पॉलिसी खरीदना हो या आप शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको KYC की आवश्यकता पड़ेगी। बिना केवाईसी के यह एक भी काम नहीं हो पाएगा। बार-बार KYC update करवाने की परेशानी से जल्दी अब देशवासियों को निजात मिलने वाली है।

केवाईसी को लेकर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने यूनिफॉर्म केवाईसी (uniform kyc) लाने की बात कही थी। (Uniform kyc kya hai) उनका कहना था कि अगर यूनिफॉर्म केवाईसी लागू हो गया तो ग्राहकों को बार-बार केवाईसी करने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। दोस्तों हम आज आपको बताएंगे कि आखिर यूनिफॉर्म केवाईसी क्या होती है और यह कैसे काम करती है।

यूनिफॉर्म केवाईसी क्या है? (What is Uniform KYC?)

Uniform kyc kya hai | किसी भी प्रकार की फाइनेंशली प्रक्रिया के लिए कस्टमर की केवाईसी के माध्यम से पहचान कराई जाती है। फाइनेंशियल सेक्टर में किसी भी प्रकार की सेवा लेने के लिए आपको संबंधित संस्था द्वारा केवाईसी करवाना जरूरी होता है। इस प्रक्रिया में कस्टमर के आईडी कार्ड से जुड़े हुए दस्तावेज लगाए जाते हैं। जिसके लिए समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं।

इस समस्या का समाधान uniform kyc kya hai बताया जा रहा है। यह सेंट्रल केवाईसी सीकेवाईसी है यानी इसके आने के बाद कस्टमर को बार-बार अलग-अलग कामों के लिए केवाईसी नहीं करना पड़ेगी। सिर्फ एक बार डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। सरकार केवाईसी प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसलिए यूनिफॉर्म केवाईसी का विकल्प तैयार किया जा रहा है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है?(What is the full form of KYC?)

Uniform kyc kya hai | दोस्तों केवाईसी का फुलफॉर्म Know Your Customer है। किसी भी आर्थिक योजना से जुड़ने के लिए KYC की आवश्यकता पड़ती है। केवाईसी अलग-अलग माध्यम से भी की जा सकती है जैसे कि ऑनलाइन और ऑफलाइन। फिलहाल मुख्य रूप से केवाईसी की आवश्यकता सरकारी योजना बैंक खातों और बैंक से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक किया जा रहा है।

यूनिफॉर्म केवाईसी कैसे काम करेगा? (How will Uniform KYC work?)

सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार यूनिफॉर्म केवाईसी के लिए जब आप अपने दस्तावेज संबंधित संस्था में जमा करेंगे तो आपको 14 अंकों का एक सीकेवाईसी (CKYC) आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा। भविष्य में किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य में जहां पर केवाईसी की आवश्यकता होगी वहां इस आईडेंटिफिकेशन नंबर का उपयोग किया जा सकेगा।इससे ग्राहक के लिए केवाईसी प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। साथ ही केवाईसी के नाम पर हर बार अलग-अलग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करवाना पड़ेंगे।

सीकेवाईसी (CKYC) के क्या है फायदे? (What are the benefits of CKYC?)

  • कस्टमर को इससे बहुत लाभ होगा समय और पैसे बचेंगे।
  • बार-बार डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • फाइनेंशली कंपनियों के लिए डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस आसान होगी।
  • बार-बार केवाईसी करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
  • कस्टमर के साथ होने वाले साइबर फ्रॉड कम होंगे।

कैसे करवा सकते हैं सीकेवाईसी? (How can I get CKYC done?)

Uniform kyc kya hai | यूनिफॉर्म केवाईसी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है होगी कि कस्टमर स्वयं सीकेवाईसी का ऑप्शन चुन सकता है। अगर वह चाहता है कि उसे इसकी आवश्यकता नहीं हो है तो वह इसके लिए बाध्य नहीं होगा। सीकेवाईसी करवाने के लिए जब भी आप बैंक में कोई अकाउंट खुलवाएंगे या फिर किसी अन्य वित्तीय संस्था में कोई ऐसा काम करेंगे जिसमें केवाईसी की आवश्यकता हो तो वह आपको फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के माध्यम से सीकेवाईसी करने की सलाह देगा।

किसने रखा यूनिफॉर्म केवाईसी का प्रस्ताव?

गौरतलब है कि साल 2016 में वित्त मंत्रालय ने सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री (CKYCR) का गठन किया था। मुख्य रूप से सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स का उद्देश्य लोगों को बार-बार की केवाईसी से होने वाली परेशानी से राहत देना है। यहीं पर से यूनिफॉर्म केवाईसी का प्रस्ताव रखा गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई फाइनेंशली स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल (Financial Stability and Development Council) एफएसडीसी (FSDC) की मीटिंग में Uniform KYC India पर विशेष चर्चा की गई थी। (Uniform kyc kya hai) जिसके तहत वित्त मंत्री ने कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए यूनिफॉर्म केवाईसी लाने की बात कही थी।

ये भी पढ़िए- अब बैंक की हर जानकारी चुटकियों में आएगी व्हाट्सएप पर, क्या आया नया अपडेट?

ये भी पढ़िए- बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा UPI हुआ ताकतवर, आरबीआई ने की घोषणा-पढ़िए पूरी खबर

ये भी पढ़िए- नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे सेट करते हैं? जानिए आसान 4 तरीके स्टेप-बॉय-स्टेप

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Realme GT 6 5G price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment