उज्जैन में शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पानी में छोटा पुल डूब गया, (Ujjain Shipra River) वही बड़े पुल से पानी कुछ ही फिट नीचे रहा गया
Ujjain Shipra River | उज्जैन और इंदौर में हुई झमाझम बारिश के बाद शिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार दोपहर तक शिप्रा नदी का जलस्तर बड़े पुल से मात्र कुछ फीट नीचे ही रह गया। शनिवार सुबह शुरू हुई बारिश दोपहर तक जारी रही। उसके बाद तीखी धूप निकल आई। सुबह हुई बारिश से शहर की कई बस्तियों में जल भराव की शिकायत भी मिली।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण उज्जैन सहित इंदौर, भोपाल और अन्य जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है।
शुक्रवार रात को इंदौर और देवास में हुई झमाझम बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जबकि शनिवार सुबह 10 बजे से उज्जैन में तेज बारिश हुई जो काफी देर तक होती रही दोपहर 2 बजे के बाद बादल साफ हुई और तेज धूप निकल आई।
बड़े पुल से कुछ फीट नीचे शिप्रा का जलस्तर
Ujjain Shipra River | तेज बारिश होने के कारण धीरे-धीरे शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। इस दौरान छोटी रपट को चपेट में लेते हुए नदी का जल स्तर बड़े पुल को अपनी आगोश में लेने का प्रयास कर रहा है।
हालांकि शनिवार दोपहर तक शिप्रा का जलस्तर बड़े पुल से कुछ फीट नीचे ही रहा। हालांकि शिप्रा नदी किनारे पर स्थित दुकान और कुछ क्षेत्र डूब गया।
होमगार्ड जवानों ने संभाली स्थिति
Ujjain Shipra River | शुक्रवार से हो रही बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने पुलिस और होमगार्ड जवानों को शिप्रा नदी के घाटों पर तैनात कर दिया है।
छोटी रपट डूब जाने के बाद दानी गेट क्षेत्र में होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। नदी के बहाव वाले क्षेत्र में आम लोगों को जाने से रोका गया। साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी शिप्रा स्नान न करने की सलाह दी गई है।
जुड़िए हमारे Ujjain Shipra River | गौरतलब है कि गुरुवार तक शहर की प्याज बुझाने वाला गंभीर डेम गंभीर हालत में पहुंच गया था। लेकिन मानसून ने भादो माह में तेज बारिश की और इंदौर का यशवंत सागर डेम पूरी तरह से भरा गया। जिसके कारण यशवंत सागर डेम का एक गेट शुक्रवार शाम को खोला गया जो की शनिवार सुबह 6 बजे बंद कर दिया गया। यशवंत सागर से छोड़ा गया पानी धीरे-धीरे गंभीर दम में पहुंच रहा है। जिसके चलते गंभीर दम का जलस्तर 1100 एमसीएफटी के करीब पहुंच चुका है। पीएचई अधिकारियों की माने तो मानसून के इस सीजन में पहली मर्तबा गंभीर दम के केसमेंट एरिया में तेज बारिश हो रही है जिसके चलते डैम में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर यशवंत सागर से छोड़ा गया पानी भी दाम में पहुंच रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही गंभीर दम भी फूल हो सकता है। Ujjain Shipra River यह भी पढ़िए-👇👇👇 आज सोना-चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए जन्माष्टमी से पहले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज उज्जैन, इंदौर और भोपाल सहित कुछ जिलों में होगी जोरदार बारिश इस कंपनी का शेयर बन गया रॉकेट, 2 साल में 35 से 2200 पर आया रुपए गूगल का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, जिसमें मिलेंगे 2 डिस्प्ले, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Ujjain Shipra River) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।लगातार भर रहा है गंभीर दम
कैचमेंट एरिया में हो रही है बारिश