उज्जैन में महामंडलेश्वर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, महामाया आश्रम के महंत ने की शिकायत- ये है पूरा मामला

Ujjain Mahamandaleshwar News उज्जैन में श्री निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर पर मंगलनाथ रोड स्थित महामाया आश्रम के महंत ने लगाया गंभीर आरोप

Ujjain Mahamandaleshwar News | उज्जैन में महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बनाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत के बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने श्री निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी और हरिद्वार निवासी अश्विन चौधरी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Ujjain Mahamandaleshwar News | चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मंगलनाथ रोड स्थित महामाया आश्रम के महंत सुरेश्वरानंदपुरी महाराज ने थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसकी जांच के बाद श्री निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उर्फ़ ममता जोशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। महंत सुरेश्वरानंदपुरी ने आरोप लगाया कि उन्हें महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाने के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए लिए थे।

जब उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि नहीं मिली तो उन्होंने इस संबंध में श्री पंचायत की निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय में संपर्क किया तो उन्हें जानकारी मिली कि अखाड़ा द्वारा किसी भी उपाधि देने के लिए रुपए नहीं लिए जाते हैं। यह सुनते ही महंत आश्चर्यचकित हो गए  और उन्होंने तत्काल महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी से संपर्क किया और अपने रुपए वापस मांगे।

देर रात महामंडलेश्वर पर केस दर्ज

Ujjain Mahamandaleshwar News महंत सुरेश्वरानंदपुरी महाराज ने जब महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी से अपने रुपए मांगे तो उन्होंने उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दी और रुपए वापस लौटने से इनकार कर दिया। इसके बाद महंत सुरेश्वरानंदपुरी महाराज ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी के खिलाफ चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एसआई राजाराम चौहान ने बताया कि सोमवार देर रात को महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी और हरिद्वार निवासी अश्विन चौधरी के खिलाफ 420, 34 भादवि की धाराओं में के दर्ज किया है।

लोन के साथ भक्तों से लिए रुपए 

महामाया आश्रम के महंत सुरेश्वरानंदपुरी महाराज ने बताया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए अपनी गाड़ी पर 5 लाख रुपए का लोन लिया है। साथ ही 2 लाख 50 हजार रुपए अपने भक्तों से लिए। यह रुपए उन्होंने महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी को दिए थे। (Ujjain Mahamandaleshwar News) लेकिन जब उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि नहीं मिली और सच्चाई का पता चला तो उन्होंने थाने में शिकायत की है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

यज्ञ में दान के रूप में दिए थे रुपए

वहीं दूसरी और अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपी को निराधार बताते हुए श्री निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने कहा है कि महंत सुरेश्वरानंदपुरी ने 14 से 19 अप्रैल के बीच हुए कन्यादान और यज्ञ में 7 लाख 50 हजार रुपए दान के रूप में दिए थे। जिससे 51 बेटियों के कन्यादान किया गया। लेकिन सुरेश्वरानंदपुरी ने कुछ ही दिन बाद महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। (Ujjain Mahamandaleshwar News) उसे समझाया भी लेकिन वह विवाद करने लगा। मुझ पर लगाए सभी आरोप निराधार है।

ऑनलाइन देखें डरावनी, सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज-मूवी, आज ही हुई स्ट्रीम

दसवीं पास वालों के लिए इंडियन नेवी में निकली भर्ती, जानिए क्या मिलेगा वेतन

सीबीएसई 10th-12th के रिजल्ट को लेकर हुई बड़ी घोषणा, जानिए कब घोषित होगा परिणाम

मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट! इन 10 जिलों में गर्मी करेगी बेहाल, जानिए 5 बड़े शहरों का तापमान

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Ujjain Mahamandaleshwar News) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।  हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment