उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज

उज्जैन-जावरा फोरलेन निर्माण को लेकर किसानों का विरोध (ujjain-jaora greenfield highway) 13 गांव के किसानों ने आपत्ति दर्ज करवाई 

Ujjain-Jaora Greenfield Highway | उज्जैन-जावरा फोरलेन निर्माण को लेकर 13 गांव के किसानों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए अपनी खेतों की जमीन देने से इनकार कर दिया है।

फोरलेन निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित किए जाने की कार्रवाई के पहले ही किसानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

13 गांव के किसानों ने उज्जैन-जावरा फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में किसानों ने एसडीएम राजाराम करजरे को ज्ञापन देकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।

किसानों का कहना है कि अगर फोरलेन के लिए खेतों की जमीन दे दी तो हमारे पास कुछ नहीं बचेगा। : Ujjain-Jaora Greenfield Highway |

कैसे करेंगे परिवार का पालन पोषण

Ujjain-Jaora Greenfield Highway | 13 से गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी व्यथा सुनाई। किसानों का कहना है कि हमारी निजी जमीन में से उज्जैन-जावरा फोरलेन निकाला जा रहा है।

हमारे पास पहले ही जमीन कम है और उसमें से भी कुछ जमीन सड़क निर्माण में चली जाएगी तो हम परिवार का पालन पोषण किसे करेंगे। हम हम लोगों की आय का मुख्य स्रोत ही खेती है।

किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ज्ञापन देने आए किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी जमीन में से फोरलेन निकाला गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दे डाली है।

ग्राम पुरी खेड़ा के किस उमराव सिंह चंदेल, ईश्वर सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत झिरनिया आदि के किसानों की ओर से यह आपत्ति दर्ज करवाई है। उनकी जमीन फोर लेन का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।

कुछ किसानों की सहमति

Ujjain-Jaora Greenfield Highway | बताया जा रहा है कि उज्जैन-जावरा फोरलेन निर्माण घट्टिया तहसील के 13 गांव से होकर गुजर रहा है। कुछ गांव के किसान निर्धारित नशे में संशोधन चाह रहे हैं।

भूमि अधिग्रहण से मना कर रहे हैं। इस संबंध में किसानों ने आवेदन दिया है। जब की कई किसान भूमि अधिग्रहण को लेकर अपनी सहमति दे चुके हैं। उज्जैन जावरा फोरलेन का नक्शा

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

इन गांवों के किसान कर रहे विरोध

Ujjain-Jaora Greenfield Highway | उज्जैन-जावरा के बीच एक्सेस कंट्रोल फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। यह हाईवे 2028 के पहले बनाया जाएगा।

लेकिन इस मार्ग के निर्माण को लेकर ग्राम झिरनिया, सारोला, पूरी खेड़ा, आजमपुरा, सोडंग, विनायक, धूलमहू के किसान अपनी जमीन देने के विरोध में है।

5017 करोड रुपए की लागत से बनेगा हाईवे

गौरतलब है कि एक्सेस कंट्रोल फोरलेन हाईवे का निर्माण 5017 करोड रुपए की लागत से होना है। फिलहाल अभी सर्वे किया जा रहा है जल्द ही इसके लिए भू अधिग्रहण भी शुरू हो जाएगा।

उज्जैन जावरा फोरलेन शोल्डर ग्रीन फील्ड फोरलेन हाइब्रिड इम्यूनिटी मॉडल पर बनाया जाएगा। इस मार्ग पर 7 बड़े पुल, 26 छोटे पुल, 270 पुलिया, 5 फ्लाईओवर, दो रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। : Ujjain-Jaora Greenfield Highway

यह भी पढ़िए-👇

उज्जैन-इंदौर सहित इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर

हरीफाटक ब्रिज से चिंतामन गणेश मंदिर तक बनेगा फोरलेन, इन मार्गो का भी होगा निर्माण

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Ujjain-Jaora Greenfield Highway) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment