टीवीएस मोटर ने बाइक मार्केट में Tvs Redeon 110 बेस वेरिएंट लॉन्च कर दिए है, इस नई बाइक में क्या खास है, इसका इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के साथ जाने कीमत
Tvs Redeon 110 | टीवीएस मोटर कंपनी (tvs motor company) ने अपनी कंप्यूटर बाइक रेडियन (Tvs Redeon 110) का नया बेस वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
टीवीएस रेडियन अब ऑल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह बाइक अपनी पुरानी कीमत से ₹2525 कम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने Tvs Redeon 110 के तीन वेरिएंट बेस मार्केट में लॉन्च किए हैं।
टीवीएस रेडियन बेस ट्रिम मिड वेरिएंट से 17500 सस्ती बताई जा रही है। इसके तीन वेरिएंट में डीजी ड्रम, डीजी डिस्क उपलब्ध है। इसका माइलेज भी दमदार होने वाला है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक मार्केट में धूम मचा देगी। दोस्तों अगर आप भी दशहरा और दिवाली पर नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस की इस Tvs Redeon 110 बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
Tvs Redeon 110 बेस वेरिएंट
टीवीएस कंपनी की नई बाइक में ऑल ब्लैक पेंट स्क्रीन मिलती है जो ब्रोंज इंजन कलर के साथ एक कंट्रास्ट फिनिशिंग के साथ मिल रही है।
इसका फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर टीवीएस और Tvs Redeon 110 बैंजिंग को बरकरार रखा गया है। बाकी बाइक वही रहती है और इसमें 7 कलर ऑप्शन कस्टमर के लिए अवेलेबल है।
Tvs Redeon 110 स्पेसिफिकेशन
टीवीएस Tvs Redeon 110 को 109.7cc एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 7350 rpm पर 8.08Bph की पावर और 4500rpm पर 8.7nm पिक टॉर्क जेनरेट मिलता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाले हैं। बाइक को सिंगल कैंडल ट्यूबलर फ्रेम द्वारा अंडरपिन किया गया है।
Tvs Redeon 110 ब्रेकिंग सिस्टम
TVS Radeon 110cc.
"Life is short, buy the motorcycle, have a ride, live your dreams"
DM me for more details
Follow –@warrantomotors
@warrantomotor#trendingreels #warrantomotors #tvs #tvsradeon #tvsradeon110 #tvsmotorcycle #tvslover #shorts #viralreels #explore #TwitterX pic.twitter.com/DZnzv4QIRY— warranto motors (@Warrantomotors) February 3, 2024
टीवीएस Tvs Redeon 110 बाइक में ब्रेकिंग पावर 130mm फ्रंट ड्रम ब्रेक से मिलती है। जबकि टॉप वैरियंट में 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेंगे। रियल में 110mm ड्रम ब्रेक सेटअप मिलता है।
बाइक के सभी वेरिएंट में 18 इंच एलॉय व्हील्स मिलेंगे। Tvs Redeon 110 बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएसई मिलेगा। इसके अलावा इस बाइक में कलर एलसीडी स्क्रीन और यूएसबी चार्जर पोर्ट भी मिलेगा।
टीवीएस रेडियन 110 बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स और रियर की तरफ ट्विन शॉक से लेस है। Tvs Redeon में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है। 113 किलोग्राम ड्रम और 115 किलोग्राम डिस्क का क्रब वेट है यह कंप्यूटर बाइक 180mm के अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलती है। टीवीएस कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस बाइक का भारत में होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लैटिना और अन्य बाइक से होगा। टीवीएस मोटर कंपनी में Tvs Redeon 110 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टीवीएस रेडियन 110 बेस एडिशन की प्राइस 59880 एक्स शोरूम बताई जा रही है। यह बाइक पिछले मॉडल से 2525 रुपए काम में ग्राहकों को मिलने वाली है। यह भी पढ़िए-👇 सीएम डॉ. मोहन यादव ने तारीख से पहले निभाया अपना वादा, आज लाडली बहनों के लिए आई खुशी उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Ladli Behna Yojana 17th Kist) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।Tvs Redeon 110 ग्राउंड क्लीयरेंस
Tvs Redeon 110 माइलेज
Tvs Redeon 110 प्राइस