टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी ने 22 अप्रैल 2024 सोमवार को Toyota Fortuner Leader Edition रिवील की है, जानिए क्या है 7 सीटर एसयूवी की कीमत, कैसा है इंजन कैसे और कहां बुकिंग करें
Toyota Fortuner Leader Edition | इंडियन कार मार्केट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी (Toyota Kirloskar Motor Company) ने अब तक 2.5 लाख यूनिट सेल कर चुकी है। भारत में लगभग हर महीने 3 से 4 हजार लोग टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की फॉर्च्यूनर एसयूवी (Fortuner SUV) को खरीदी हैं। कंपनी को मिल रही बड़ी सफलता को देखते हुए 22 अप्रैल 2024 सोमवार को पावरफुल 7 सीटर एसयूवी (7 seater suv) सेगमेंट में फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन रिवील (Fortuner Leader Edition Revealed) किया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में कंपनी ने नए फीचर दिए हैं और इसके एक्सटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत के कार बाजार में 22 अप्रैल को अपनी सबसे फेमस एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन रिवील किया है। जापानी कार मेकर कंपनी ने फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को अलग बनाने के लिए रेगुलर मॉडल से हटकर इसमें कॉस्मेटिक चेंज किए हैं। इसी के साथ फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में कंपनी ने नए फीचर भी ऐड किए हैं। यह एसयूवी 4×2 मॉडल पर बेस्ड है और Toyota Fortuner Leader Edition में वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो फोल्डिंग मिरर के साथ ही कई एडवांस्ड फीचर मिलने वाले हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत
जापानी कार कंपनी टोयोटा ने फिलहाल फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फॉर्च्यूनर 4×2 का रेगुलर मॉडल अभी 35 लाख 93 हजार से 38 लाख 21 हजार (एक्स शोरूम) के बीच आता है। लेकिन अब इसके अपडेटेड वर्जन फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में नए फीचर ऐड किए गए हैं। जिसके चलते इस शानदार एसयूवी की कीमत ज्यादा हो सकती है। विशेषज्ञों का माने तो फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का मुकाबला अपने सेगमेंट की एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर से होगा।
ये भी पढ़िए- स्कॉर्पियो की मुश्किलें बढ़ा देंगी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस, शानदार लुक और माइलेज के साथ देखे कीमत
फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन बुकिंग
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी की फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन (Toyota Fortuner Leader Edition) अपने सेगमेंट की सबसे दमदारएसयूवी बताई जा रही है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए। कंपनी ने भी इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कस्टमर इस दमदार SUV को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर आसानी से बुक करवा सकते हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का इंजन
टोयोटा कंपनी ने फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन (Toyota Fortuner Leader Edition) में 2.8 लीटर 4- सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन और 4×2 ड्राइवट्रेन ऑप्शन में पेश किया है। यह इंजन 402 PS की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। टोयोटा कंपनी ने इसे मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 201hp विकल्प में भी रिलीज किया है। इसके अलावा ऑटो फोल्डिंग, आउटसाइड रियर व्यू मिरर, नए ब्लैक ऑयल विल जैसे सुविधाओं के साथ ही तीन डुएल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी दिए हैं। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन के साथ कस्टमर को बहुत ही पसंद आने वाला होगा।
ये भी पढ़िए- महिंद्र कार को चारो खाने चित्त कर देंगी Toyota Urban Cruiser Taisor की कार, जानिए कीमत, मजबूत इंजन
फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन एक्सटीरियर और इंटीरियर
टोयोटा कंपनी ने फॉर्च्यूनर के स्पेशल एडिशन को डुएल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में रिवील किया है। एसयूवी में ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट प्लैटिनम पर्ल और सिल्वर मैटेलिक कलर भी शामिल किए हैं। Toyota Fortuner Leader Edition SUV में 17 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील और फ्रंट रियर बंपर पर ग्लासी ब्लैक स्पॉयलर दिए हैं। कस्टमर के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सभी ऐसे सीरीज डीलरशिप द्वारा ही फिट की जाएगी इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
जुड़िए हमारे 22 अप्रैल 2024 सोमवार को टोयोटा कंपनी द्वारा रिवील की गई Toyota Fortuner Leader Edition में TPMS के अलावा बाकी सभी फीचर्स स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर वाले दिए गए हैं। इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेक्नमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड टेल गेट दिए गए हैं। इस एसयूवी में खास बात यह है कि पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयर बैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल वीएससी ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ ही हिल हॉल एसिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। जापानी सव कंपनी टोयोटा ने भारत में फॉर्च्यूनर को पहली बार साल 2009 में लॉन्च किया था। तब से लेकर आज तक फॉर्च्यूनर की 2.5 लाख सव भारत में बेची जा चुकी है। वही FY 2023-24 मैं कंपनी ने 48% की सेल्स ग्रोथ के साथ 2.65 लाख गाड़ियां बेच दी गई है। ये भी पढ़िए-नई बाइक या ई-स्कूटर खरीदना है तो हो जाइये तैयार! मार्केट आ गई ये मोटर साइकल, जानिए कीमत नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। Toyota Fortuner Leader Edition ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के फीचर्स
2009 में लांच हुई थी फॉर्च्यूनर