इस महीने लॉन्च होंगे गूगल पिक्सल 8a वनप्लस नॉर्ड4, सैमसंग गैलेक्सी f55, सैमसंग गैलेक्सी m35, पोको एफ6, (Top 8 Upcoming Mobile Phones) iqoo z9x 5g मोटो ए14 और इनफिनिक्स जीटी20 प्रो मोबाइल
Top 8 Upcoming Mobile Phones | इंडियन मोबाइल मार्केट में मई 2024 में तगड़े टॉप 8 स्मार्टफोन लांच होने जा रहे हैं। अगर आप इस महीने में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल की लिस्ट जरूर देखें और अपना मनपसंद मोबाइल खरीद सकते हैं। हमारी इस लिस्ट में 8, 000 से लेकर 40,000 कीमत के मोबाइल शामिल किए गए हैं।
दोस्तों May 2024 में स्मार्टफोन बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों अपने शानदार फीचर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जिसमें गूगल पिक्सल 8a (google pixel 8a) वनप्लस नॉर्ड4 (oneplus nord 4), सैमसंग गैलेक्सी f55 (samsung galaxy F55) सैमसंग गैलेक्सी m35 (samsung galaxy m35) पोको एफ6 (poco f6 5g) iqoo z9x 5g मोटो ए14 (moto A14 5g) और इनफिनिक्स जीटी20 प्रो (infinix hot 20 pro 5g) मोबाइल शामिल है। चलिए आपको बताते हैं इन मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी।
गूगल पिक्सल 8ए 5जी प्राइस (google pixel 8a 5g price)
Top 8 Upcoming Mobile Phones-गूगल कंपनी ने 14 मई 2024 को भारतीय बाजार में गूगल पिक्सल 8ए 5जी स्मार्टफोन 64MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन 35,000 की अनुमानित प्राइस के साथ टेन्सर G3 चिपसेट और डिस्प्ले 6.1 इंच ओलेड के साथ कस्टमर को मिलने वाला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की बैटरी 4500 mAh की होने वाली है। वही फ्रंट कैमरा 13 एमपी का मिलेगा।
यह भी पढ़िए- बाजार में आए धांसू स्मार्टफोन जिनकी कीमत 20 हजार से कम- देखिए पूरी लिस्ट
वनप्लस नॉर्ड 4 5जी प्राइस (Oneplus Nord 4 5g Price)
मोबाइल कंपनी वनप्लस ने मई 2024 में अपना बहु प्रतीक्षित स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 4 5 जी लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ मिलेगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1.5 के अमोलेड होगा। इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 50MP OIS सेल्फी कैमरा 16 एमपी का मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स होगा। जब की इसकी 5500mAh बैटरी को फास्ट चार्जिंग 100W का मिलने वाला है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ55 प्राइस (Samsung Galaxy F55 Price)
दोस्तों स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ब्रांड में F55 स्मार्टफोन मई 2024 में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एफ55 की अनुमानित कीमत 26,999 हो सकती है। इस शानदार फोन में 6.7 सुपर अमोलेड+ डिस्पले होने वाला है। इसका चिपसेट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 1 का मिलेगा। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स होगा। जबकि इसका रियल कैमरा 50 एमपी ट्रिपल, सेल्फी कैमरा 50 एमपी होगा। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है। जिसे 45W के चार्जर से चार्ज किया जाता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB रेम-128 जीबी मिलेगा।
यह भी पढ़िए- बिना रुके 4 साल तक चलेगा ये दमदार स्मार्टफोन, इस तारीख को होगा लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी एम35 प्राइस (Samsung Galaxy M35 Price)
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन May 2024 में रिलीज करने की घोषणा की है। सैमसंग गैलेक्सी एम35 स्मार्टफोन की संभावित प्राइस 24,999 हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें एक्सीनोस 1380 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स है। (Top 8 Upcoming Mobile Phones) इसका बैक कैमरा 50 एमपी ट्रिपल, फ्रंट कैमरा 13एमपी का रहेगा। 25W चार्जर 5000mAh की बैटरी को चार्ज करेगा।
पोको एफ6 5जी प्राइस (Poco F6 5g Price)
स्मार्टफोन कंपनी पोको ने May 2024 में पोको एफ6 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 39,990 बताई है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 1.5K अमोलेड होगा। इसका चिपसेट स्नैपड्रेगन 8s जेन3 का मिलने वाला है। फोन के स्टोरेज की बात की जाए तो 16GB रैम का 1tb होने वाली है। (Top 8 Upcoming Mobile Phones) इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 50 एमपी ट्रिपल, फ्रंट कैमरा 20 एमपी और बैटरी 5000mAh की होगी। इसका चार्जर 90W का मिलेगा।
iQOO झेड9एक्स 5जी (iQOO z9x 5g Price)
iQOO z9x स्मार्टफोन भी इसी महीने में लांच होने वाला है। यह बजट फोन है जिसकी कीमत 13,499 हो सकती है। इस शानदार स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.72 फुल एचडी+ रहेगा। चिपसेट की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम 6 जेन 1 होगा। इसमें बैक कैमरा 50 एमपी ड्यूल, 8 एमपी फ्रंट कैमरा मिलेगा। रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो वह 120 हट्स का होगा। स्मार्टफोन स्टोरेज 12GB रेम 256GB के साथ होगा। बैटरी 6000mAh की होगी। जिसका चार्ज 44W का होने वाला है।
मोटो a14 प्राइस (Moto a14 Price)
मोटरोला कंपनी ने बजट स्मार्टफोन की रेंज में मोटो a14 स्मार्टफोन May 2024 में लॉन्च करने की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 8,000 हो सकती है। इसका डिस्प्ले 6.5 एचडी+ होने वाला है। चिपसेट यूनिसोक t616 का होगा। रिफ्रेश रेट 90 हट्स, बैक कैमरा 13एमपी ड्यूल, स्टोरेज 12जीबी रैम और 256 जीबी, फ्रंट कैमरा 5mp बैटरी 500mAh, फास्ट चार्जिंग 20W का होगा।
जुड़िए हमारे Top 8 Upcoming Mobile Phones- May 2024 में इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की संभावित प्राइस 28,864 होने वाली है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.78 अमोलेड होगा। इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक डायमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट होगा। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हट्स, बैक कैमरा 108एमपी, फ्रंट कैमरा 32 एमपी, स्टोरेज 128जीबी 256 जीबी, बैटरी 5000mAh और फास्ट चार्जिंग 45W का मिलेगा। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। (Top 8 Upcoming Mobile Phones) अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो 5जी प्राइस (infinix gt 20 pro 5g price)