Tirth Plastic Stock Jumped: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड के शेयर ने 21 हजार प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जानिए ऐसा कैसे हुआ
Tirth Plastic Stock Jumped 2024 | शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं इसके जरिए इन्वेस्टर ने छप्पर फाड़ कर कमाई की है। ऐसे शेयरों में निवेश करने वाले कई लोग करोड़पति हो गए हैं। लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिसमें निवेशकों को दिवालिया तक बना दिया है। यही कारण है कि किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइजरी जरूर लें।
अगर ऐसा नहीं किया तो इसके लिए आर्थिक नुकसान हो सकता है। दोस्तों आज हम बिजनेस कैटिगरी में एसी कंपनी के शेयर के बारे में बताएंगे जो कभी 30 पैसे पर कारोबार कर रही थी। लेकिन यह शेयर अब 66.36 रुपए तक पहुंच चुका है।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Tirtha Plastics Limited Company के शेयर की। गुजरात के अहमदाबाद में 1986 में स्थापित की गई तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड कंपनी भारत में बैग, पीवीसी पाइप, एक्रेलिक शीट के अलावा सभी प्रकार के प्लास्टिक उत्पादों का निर्माण एवं विक्रय करती है। कंपनी का प्रोडक्ट विश्व के कई देशों में सप्लाई होता है। यही कारण है कि कंपनी का बिजनेस लगातार (Tirth Plastic Stock Jumped) बढ़ता जा रहा है। जिसका फायदा निवेशकों को भी भरपूर मिल रहा है।
तीर्थ प्लास्टिक का शेयर (Tirth Plastic Stock Jumped)
तीर्थ प्लास्टिक ने इन्वेस्टर्स को 21 हजार प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से 1 साल पहले अगर किसी ने तीर्थ प्लास्टिक में 1 लाख का इन्वेस्ट किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2 करोड रुपए से ज्यादा हो गई होती। कंपनी के शेयर में 1 साल के भीतर ही निवेशकों को झोली भरकर रिटर्न दिया है। अगर किसी इन्वेस्टर में मात्र 50 हजार का इन्वेस्ट किया होता तो उसे एक करोड रुपए से अधिक का रिटर्न प्राप्त हो जाता।
ये भी पढ़िए-बिल गेट्स हर दिन 6 करोड़ खर्च करें तो 218 साल में ख़त्म होगी दौलत, जानिए कितनी है नेटवर्थ
6 महीने में 863 प्रतिशत का रिटर्न
गौरतलब है कि प्लास्टिक उत्पाद निर्माता कंपनी तीर्थ प्लास्टिक के स्टॉक में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बीते एक महीने में तीर्थ प्लास्टिक के शेयर में 31 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं अगर बात की जाए बीते 6 महीने की तो कंपनी के शेयर में 863 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। (Tirth Plastic Stock Jumped) यही कारण है की निवेशको का ध्यान अब इस कंपनी की और जा रहा है।
प्लास्टिक प्रोडक्ट कंपनियां कर रही है ग्रोथ
उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाले सामान में अधिकांश प्लास्टिक से बने हुए होते हैं। यही कारण है कि प्लास्टिक इंडस्ट्री में कई कंपनियों ने अपनी सहभागिता की है। (Tirth Plastic Stock Jumped) कई बड़े उद्योगपतियों ने प्लास्टिक निर्माण कंपनी में बहुत अधिक निवेश भी किया हुआ है। जानकारों की माने तो आने वाले समय में तीर्थ प्लास्टिक का शेयर और अधिक ऊंचाई पर जा सकता है।
ये भी पढ़िए- चीन को पछाड़ कर मुंबई ने रचा इतिहास, जानिए कौन बना दुनिया का सबसे अमीर बिजनेसमैन
तीर्थ प्लास्टिक के शेयर में तेजी का कारण
तीर्थ प्लास्टिक के शेयर में उछाल के विषय में शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि Tirtha Plastics Limited (TPL) कई सालों से शेयर बाजार से बाहर थी। अप्रैल 2023 में ये फिर से लिस्ट हुआ। लेकिन नियमों के अनुसार इसकी शुरुआत की कीमत 30 पैसे ही रखी गई। 2017 में कंपनी ने कोर्ट में एक महत्वपूर्ण केस जीता। (TPL share price) जिसका परिणाम यह हुआ की कंपनी के पास बेंगलुरु में 25 एकड़ जमीन आ गई। जिसकी अनुमानित कीमत 300 करोड रुपए है।
तीर्थ प्लास्टिक कंपनी का मार्केट कैपिटल
तीर्थ प्लास्टिक कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात की जाए तो 50 के भाव पर भी कंपनी का कुल मार्केट कैपिटल केवल 22 करोड रुपए है। (Tirth Plastic Stock Jumped) वही कंपनी के पास सिर्फ जमीन ही 300 करोड रुपए से अधिक की बताई जा रही है। इसके अलावा कंपनी का अपना इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्ट लाइन भी जो इसके भविष्य की ओर इसारा कर रही है।
जुड़िए हमारे नोट- हमारे द्वारा यह आर्टिकल केवल आपको जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। (Tirth Plastic Stock Jumped) इसे किसी भी प्रकार की निवेश इन्वेस्ट एडवाइजरी ना माने। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपना खुद का शोध करें एवं फाइनेंशियल सलाहकार से जरूरी सलाह जरूर लें। ये भी पढ़िए- 9 दिन बाद रुक जाएगी आपकी कार, अभी करें फास्टैग से जुड़ा ये काम नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवादनिवेश से पहले रखें सावधानी