Share Market Updates | सोमवार, 15 जुलाई को घरेलू शेयर बाजारों ने हफ्ते की दमदार शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए रिकॉर्ड हाई पर खुले। सेंसेक्स 167 अंकों की बढ़त के साथ 80,686 पर और निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ 24,587 पर खुला। बैंक निफ्टी भी 52 अंकों की बढ़त के साथ 52,330 पर खुला।
IT शेयरों की लीडरशिप
इस दौरान आईटी शेयरों (IT Share) में विशेष रूप से तेजी देखने को मिली, जिसमें HCL Tech टॉप गेनर रहा। आईटी सेक्टर में यह तेजी बाजार में सकारात्मकता का संकेत है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। HCL Tech के साथ-साथ अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखा गया।
👉🏼 जीरो क्रेडिट स्कोर वाले कैसे ले सकते है लोन अभी क्लिक करें
Gift Nifty 91 अंक ऊपर
Share Market Updates | सुबह ग्लोबल बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले थे। Gift Nifty 91 अंक ऊपर 24,614 के आसपास था। अमेरिकी वायदा बाजार में डाओ-नैस्डैक फ्यूचर्स हरे निशान में थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में नए लाइफ हाई बने थे, जिससे भारतीय बाजारों को भी समर्थन मिला।
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का प्रभाव
हालांकि, पिछले दिनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर हुए हमले का बाजार पर कोई प्रभाव पड़ सकता है या नहीं, यह देखना बाकी है। इस घटना के बावजूद, सोमवार की शुरुआत में बाजार ने अच्छी बढ़त दिखाई है।
👉🏼 45 मिनट में 50 लाख का लोन क्लिक करें
GE T&D India Ltd को मिला बड़ा काम
GE T&D India Ltd ने रविवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि उन्हें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड से एक महत्वपूर्ण काम मिला है। इस अनुबंध के तहत कंपनी SCADA/EMS कंट्रोल सेंटर्स पर सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग, मेंटेनेंस और कमिशनिंग का काम करेगी। इस काम के लिए कंपनी को जीएसटी सहित 490 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। कंपनी को यह काम जनवरी 2026 तक पूरा करना है।-Share Market Updates
GE T&D India के शेयरों में आई तेजी
Share Market Updates | शुक्रवार को GE T&D India Ltd के शेयर 1671.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1709 रुपये था, जो 52 वीक हाई 1723.55 रुपये के बेहद करीब है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 606 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक 165 प्रतिशत का लाभ मिला है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 85 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
जुड़िए हमारे Share Market Updates | GE T&D India Ltd के शेयरों में लगातार बढ़ती कीमतों ने निवेशकों के लिए आकर्षक मुनाफे के अवसर पैदा किए हैं। कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से मिले नए अनुबंध ने निवेशकों के बीच और अधिक विश्वास पैदा किया है। इस अनुबंध से कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होने की संभावना है। नोट- हमारे द्वारा यह आर्टिकल केवल आपको जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। (Share Market Updates) इसे किसी भी प्रकार की निवेश इन्वेस्ट एडवाइजरी ना माने। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपना खुद का शोध करें एवं फाइनेंशियल सलाहकार से जरूरी सलाह जरूर लें। यह भी पढ़िए-👇👇👇 👉🏼 उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल 👉🏼 सरकार के फैसले से 5 लाख कर्मचारियों को होगा 12 से 60 हजार रुपये का फायदा 👉🏼 धूम मचा देगा रेडमी 13 5G बजट मोबाइल, कई महीनों से ग्राहक कर रहे थे इंतजार 👉🏼 जीएसटी प्रक्रिया में हुआ बडा बदलाव, व्यापारियों को सरकार ने दी राहत नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Share Market Updates) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।निवेशकों में बना विश्वास
निवेश से पहले रखें सावधानी