सरकारी बैंक दे रहा SBI SME Digital Business Loan, मिनटों में होगा अप्रूव, बैंक ने शुरू कर दी योजना, लोन लेने से पहले करें यह तैयारी
SBI SME Digital Business Loan | भारतीय स्टेट बैंक ने छोटे उद्योगों को कर्ज देने के लिए विशेष रूप से एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन (SME Digital Business Loan) की शुरुआत 11 जून 2024 से की है। एसबीआई की इस नई सुविधा का लाभ कस्टमर मात्र 45 मिनट में ले सकेंगे। बैंक का दावा है कि इसके लिए कस्टमर को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
क्या है SBI SME Digital Business Loan
एसबीआई ने माइक्रो, स्मॉल, मीडियम, इंटरप्राइजेज लोन की श्रेणी में SME Digital Business Loan की शुरुआत की है। यह लोन उन व्यक्ति या संस्थाओं को दिया जाता है। जिन्होंने स्टार्टअप या छोटे उद्योगों की शुरुआत की है। एसएमई लोन का उपयोग बिजनेस के मालिक को और इंटरप्राइजेज के द्वारा अपनी वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है। साथ ही उद्योग संचालित करने वाले व्यक्ति को कैश फ्लो के मैनेजमेंट या व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इस लोन को लेने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसी तमाम आवश्यकताओं को देखते हुए SBI SME Digital Business Loan ने यह सुविधा शुरू की है।
45 मिनट में मिल जाएगा Digital Business Loan
एसबीआई का दावा है कि एमएसएमई की प्रगति को अगले 5 वर्षों में बैंक की ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन (SBI SME Digital Business Loan) की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह लोन आसानी से स्वीकृत हो जाएगा। लोन सेक्शन की प्रक्रिया मात्र 45 मिनट में पुरी की जाएगी। इस योजना के लिए बैंक ने उन्नत टेक्नोलॉजी और एपीआई के इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया है। लोन अप्रूवल में आईटीआर, जीएसटी रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज प्रमाणित प्रतिलिपि का उपयोग किया जाएगा।
जीएसटी रिटर्न पर मिलेगा लोन
बैंक का कहना है कि लोन की आवश्यकताओं को कम कर दिया गया है। 50 लख रुपए तक की रकम के लिए वित्तीय विवरणों की आवश्यकताओं को समाप्त कर दिया गया है। इसके बजाय बैंक कर्ज मूल्यांकन के लिए ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और जीएसटी रिटर्न पर SBI SME Digital Business Loan अप्रूव करेगा ।
एसबीआई चेयरमैन ने की घोषणा
एसबीआई में एसएमई खंड में 20% कर्ज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एसएमई उधारकर्ताओं को बकाया कर्ज 4 लाख करोड रुपए से अधिक हो गया है। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने नए लोन प्रोडक्ट लॉन्च पर कहा कि बैंक एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन के साथ एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करने जा रहा है। यह SBI SME Digital Business Loan में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक का महत्वपूर्ण प्रयास है।
जुड़िए हमारे SBI SME Digital Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट यह भी पढ़िए- 👉🏼 गूगल पे का बजेगा बैंड, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने लॉन्च किया धमाकेदार App फ्री मिलेगी ये सुविधा 👉🏼 इस बैंक ने कस्मर्स को दिया झटका, इन ट्रांजैक्शन पर नहीं भेजेगी SMS अलर्ट, जानिए क्या है कारण 👉🏼 पेनल्टी से बचना है तो आज ही घर बैठे करें आयकर से जुड़ा यह काम, इस तारीख को है लास्ट डेट 👉🏼 बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा चंद मिनटों एटीएम से हो जाएंगे ये 10 बड़े काम, देखिए लिस्ट नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (SBI SME Digital Business Loan) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।एसएमई लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
एसएमई बिजनेस लोन का उद्देश्य