नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे सेट करते हैं? जानिए आसान 4 तरीके स्टेप-बॉय-स्टेप

एसबीआई कस्टमर अपने डेबिट कार्ड का SBI ATM PIN Generation कैसे सेट करें, SMS, ऑनलाइन, SBI ATM PIN कस्टमर केयर नंबर के जरिये- जानिए स्टेप बॉय स्टेप    

SBI ATM PIN Generation 2024 | बैंकिंग सेक्टर में Automated teller machine (ATM) आने से बैंकों को बहुत राहत मिली है। जबकि कस्टमर भी दिन हो या रात कभी भी Debit Card के जरिये एटीएम से नगद राशि निकाल व जमा कर सकते हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक State Bank of India भी अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड और online banking की सुविधा देती है।

बैंक में अकाउंट खुलवाने के साथ ही बैंक द्वारा ATM card इशू कर दिया जाता है। यह तब तक उपयोग किया जा सकता है जब तक इसकी एक्सपायरी ना हो जाए। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की किस तरह से नए डेबिट कार्ड का एटीएम पिन जनरेट किया जाता है।

दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर को कई तरह की सुविधा देती है। जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग atm debit card की सुविधा भी शामिल होती है। डेबिट कार्ड या फिर एटीएम कार्ड एक बार एक्टिव हो जाने के बाद एक्सपायरी होने तक लगातार इसका उपयोग किया जा सकता है। एक्सपायर होने के बाद बैंक द्वारा नया एटीएम डेबिट कार्ड आपके घर पर डाक के माध्यम से पहुंचा दिया जाता है।

नए डेबिट और एटीएम कार्ड के बाद परेशानी बढ़ जाती है। नए एटीएम और डेबिट कार्ड को शुरू करने के लिए उसका पिन जनरेट करना होता है। दोस्तों अगर आपको SBI ATM PIN Generation करने में परेशानी आ रही है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर इस समस्या का समाधान आसानी से ढूंढ सकते हैं।

ATM PIN जनरेट कैसे करें (SBI ATM PIN Generation)

डेबिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए कस्टमर को एटीएम पिन जनरेट करना होता है। और यहीं पर ही सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। कई कस्टमर ऐसे हैं जो कि पहले से ही एटीएम का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन नए डेबिट कार्ड के कारण उन्हें पिन जनरेट करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। (SBI ATM PIN Generation) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को कई तरीकों से डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़िए- इन कारणों से चेक बाउंस होता है, नासमझी में होगी जेल

ATM PIN जनरेट करने के चार तरीके

अगर आपने हाल ही में स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड लिया है या फिर आपके पास नया डेबिट कार्ड आया है तो आप एटीएम में जाकर इसे एक्टिव करके आसानी से पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस के माध्यम से भी यह सुविधा देता है। एटीएम पिन जनरेट करने के लिए कस्टमर केयर की सहायता भी ले सकते हैं। आज हम आपको डेबिट कार्ड का एटीएम पिन जनरेट करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

SBI ATM से डेबिट पिन कैसे जनरेट करें

कस्टमर को एटीएम से कार्ड एक्टिव करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर ही जाना होगा। अन्य दूसरे एटीएम से पिन जनरेट नहीं होगा। (sbi atm pin generation by atm machine) पिन जनरेट करने के बाद ही आप एसबीआई का एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

  • 1 स्टेप- सबसे पहले अपना डेबिट कार्ड एटीएम में डालें। इसके बाद पिन जेनरेशन ऑप्शन को क्लिक करें।
  • 2 स्टेप- कस्टमर को यहां पर 11 अंकों का अकाउंट नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • 3 स्टेप- कस्टमर से उसका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 4 स्टेप- पेटीएम स्क्रीन डिस्प्ले पर आपको बताया जाएगा कि ग्रीन पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिया गया है। कंफर्म पर क्लिक करते ही आपको मैसेज दिखेगा कि आपका ग्रीन पिन जेनरेशन सक्सेसफुल हो गया है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • 5 स्टेप- कस्टमर को अपना डेबिट कार्ड एक बार फिर से एटीएम में डालना होगा और फिर बैंकिंग के विकल्प को चुनना होगा। यहां पर अपनी भाषा का चयन करना होगा।
  • 6 स्टेप- इसके बाद डिस्प्ले पर अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें।
  • 7 स्टेप- एटीएम मशीन के डिस्प्ले पर पिन चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा। सिलेक्ट ट्रांजैक्शन के ऑप्शन को चुने। इसके बाद अपनी पसंद का चार डिजिट वाला कोई पिन नंबर आप बना सकते हैं। पिन बनाने के बाद आपको पिन चेंज का मैसेज मिल जाएगा।

यह आवश्यक ध्यान रखें की यह आपका एटीएम पिन है (SBI ATM PIN Generation) जो हर वक्त एटीएम उसे करते हुए कार्ड से पेमेंट करते वक्त या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के वक्त काम आएगा इसलिए इसका ध्यान रखें।

ये भी पढ़िए- सिबिल स्कोर अच्छा है तो नहीं जोड़ना होंगे किसी के हाथ, घर आकर बैंक देगी लोन

एसएमएस से एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर अपने डेबिट कार्ड का ग्रीन पिन नंबर एसएमएस भेजकर भी जनरेट कर सकते हैं। (sbi atm pin generation sms) इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS PIN TO 567676 पर सेंड करना होगा।

  1. स्टेप- इसके बाद कस्टमर के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। यह ओटीपी दो दिनों तक वेध होगा।
  2. स्टेप- कस्टमर को मोबाइल पर आए ओटीपी को दो दिन के भीतर एसबीआई के किसी एटीएम में जाकर स्क्रीन पर बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा उसके बाद डेबिट कार्ड का एटीएम पिन नंबर जनरेट हो जाएगा।

इंटरनेट/ ऑनलाइन बैंकिंग से SBI ATM PIN कैसे जनरेट करें?

कई कस्टमर ऑनलाइन या फिर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं। (sbi atm pin generation online) ऐसे कस्टमर ऑनलाइन ही अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गई स्टेप फॉलो करना होगा।

1 स्टेप- एसबीआई ऑनलाइन के अकाउंट में लॉगिन करें।

2 स्टेप- मेन मेनू को क्लिक करें आपको यहां पर की e-services>ATM Card Services के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

3 स्टेप- इसके बाद कस्टमर को एटीएम पिन जेनरेशन पर क्लिक करना होगा। यहां यूजर्स पासवर्ड या फिर OTP को सेलेक्ट करना होगा।

4 स्टेप- इसके बाद एसोसिएशन पर क्लिक करें और सबमिट पर क्लिक करें।

5 स्टेप- एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।

6 स्टेप- कस्टमर के सामने एटीएम पिन जेनरेशन का नया पेज खुल जाएगा। (SBI ATM PIN Generation) नया पिन बनाने के लिए आपको कोई भी दो डिजिटल डालने होंगे। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

7 स्टेप- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर दो डिजिट का एसएमएस मिलेगा।

8 स्टेप- अब कस्टमर के पास दो डिजिटल आ जाएगें पहले चुने थे और दो डिजिटल आपको एसएमएस के माध्यम से मिले थे। उन्हें डालें और सबमिट कर दें। इसी के साथ आपका पिन चेंज हो जाएगा।

9 स्टेप- एक बार पिन सेट हो जाने के बाद कस्टमर को फिर से e-services>ATM Card services>NEW ATM Card activation पर जाकर अपना डेबिट कार्ड एक्टिव कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए- 1 April 2024 से बदलेंगे ये पांच नियम, टैक्स सेविंग के लिए आज ही करें यह काम

कस्टमर केयर सर्विस से डेबिट कार्ड पिन जनरेट करें

इसके लिए कस्टमर को एसबीआई के टोल फ्री नंबर (sbi atm pin generation customer care number) 1800112211 या फिर 18004253800 या फिर 08026599990 पर कॉल करना होगा।

1 स्टेप- निदेर्शों का पालन करने के बाद एटीएम और प्रीपेड कार्ड सेवा विकल्प चुने।

2 स्टेप- ग्रीन पिन जनरेट करने के लिए एक को चुने।

3 स्टेप- कस्टमर को अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा इस दर्ज करें। इसके बाद कस्टमर को अपना अकाउंट नंबर सबमिट करना होगा।

4 स्टेप- कस्टमर को डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के साथ एक एसएमएस भेजो जाएगा। जो दो दिनों तक वेध होगा। इस दौरान आप नजदीकी एसबीआई पेटीएम में अपना SBI ATM PIN Generation कर सकते हैं जिसके लिए आपके ऊपर बताए गए स्टेप फॉलो करने होंगे।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। (SBI ATM PIN Generation) ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment