Redmi ने 24 जून 2024 को सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी a3x स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया, redmi a3x smartphone की प्राइस, कलर ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन की डिटेल
Redmi a3x Smartphone | कम कीमत पर ज्यादा फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हां दोस्तों मोबाइल मार्केट में मात्र 6,999 रुपए में धमाकेदार फोन लॉन्च हुआ है। redmi a3x smartphone को ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर आसानी से खरीदा जा सकता है। आने वाले दिनों में इस फोन में और अधिक कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
श्यओमी के सब ब्रांड Redmi ने 24 जून 2024 को स्मार्ट मोबाइल मार्केट में रेडमी a3x स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत मात्र 6999 रुपए रखी गई है। यह एक एंट्री लेवल मोबाइल है जो कि बजट फ्रेंडली है। रेडमी a3x स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है। इसके स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन को देखकर कोई भी इसे खरीद सकता है। तो चलिए जानते हैं रेडमी a3x की स्पेसिफिकेशन, फोन की स्टोरेज, बैटरी पावर, डिजाइन और सब कुछ।
रेडमी a3x की की कीमत (Redmi a3x price)
मोबाइल मार्केट में redmi a3x smartphone का मुकाबला रियलमी c51, लावा o2, और मोटो g04s से होने वाला है। रेडमी a3x स्मार्ट मोबाइल की प्राइस की बात की जाए तो। यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। कंपनी ने मात्र इस 6999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। कस्टमर इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल शोरूम स्टोर पर Aorora Green कलर में खरीद सकते है।
रेडमी ए3एक्स कैमरा (redmi a3x camera)
रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बहुत ही शानदार बताया जा रहा है। फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI डुएल कैमरा सिस्टम दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया है।
रेडमी ए3एक्स डिस्प्ले (redmi a3x display)
Redmi a3x Smartphone में 720×1650 पिक्सल रिज्यॉलूशन वाली 6.71 इंच की HD+ वॉटर ड्रॉप नोच स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। रेडमी a3x स्मार्टफोन स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोडक्ट किया गया है।
रेडमी a3x प्रोसेसर (redmi a3x processor)
रेडमी A3x स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में Unisco T603 Octacore processor दिया गया है। रेडमी a3s स्मार्टफोन में 1.8 जीएचजेड स्पीड को रन करने की क्षमता है।
रेडमी ए3एक्स मेमोरी और स्टोरेज (redmi a3x memory and storage)
रेडमी a3x स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Redmi a3x Smartphone 3GB रैम को सपोर्ट करता है।जिसके साथ 64GB स्टोरेज इंटरनल मिलने वाला है। रेडमी a3x स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है।
रेडमी ए3एक्स खासियत (Redmi a3x specifications)
- 6.71″ 90Hz display
- Unisoc T603 processor
- 3GB RAM + 64GB memory
- 8MP dual rear camera
- 5MP selfie camera
- 15W 5,000mAh battery
रेडमी a3x स्मार्टफोन बैटरी (redmi a3x battery)
रेडमी a3x स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए रेडमी कंपनी ने 5000mAh बैटरी का पावर दिया है। यह मोबाइल यूएसबी टाइप सी पोर्ट चार्जर के साथ दिया जा रहा है। वही इसका 10 वॉट चार्जिंग मोबाइल को बहुत जल्दी चार्ज कर देता है।
जुड़िए हमारे रेडमी a3s स्मार्टफोन को सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर के साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट भी मिल रहा है। रेडमी a3x स्मार्टफोन की थिकनेस 8.3mm Redmi a3x Smartphone का वजन 193 ग्राम है। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Redmi a3x Smartphone) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।रेडमी a3x फीचर्स (redmi a3x features)