मोबाइल कंपनी Realme ने 15 अक्टूबर को रियलमी p1 स्पीड (Realme p1 Speed Smartphone) लॉन्च किया है, 6.67 इंच डिस्प्ले, कैमरे और प्राइस की जानकारी
Realme p1 Speed Smartphone | दीपावली (Diwali) फेस्टिव सीजन के पहले टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना रियलमी p1 स्पीड स्मार्टफोन (Realme p1 Speed Smartphone) लॉन्च किया है।
20 हजार से कम की कीमत (Price) में इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन लंबे समय तक बिना चार्ज करें काम कर सकता है।
चीनी टेक कंपनी रियलमी (Tech Company Realme) ने Realme p1 Speed स्मार्टफोन को 15 अक्टूबर 2024 को लॉन्च कर दिया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है तथा यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट भी दिया गया है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रियलमी p1 स्पीड स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
रियलमी p1 स्पीड प्राइस
रियलमी ने भारतीय बाजार में Realme p1 Speed Smartphone को 2 रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत कीमत 15999 रुपए है।
कस्टमर Realme p1 Speed Smartphone को कंपनी की वेबसाइट और एक कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी इसके दोनों स्टोरेज वेरिएंट पर 2000 का डिस्काउंट भी दे रही है।
- 8GB+128GB- 15999 रुपए
- 12GB+256 GB- 18999 रुपए
रियलमी p1 स्पीड स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
- ऑपरेटिंग सिस्टम- रियलमी यूआई 5.0
- डिस्प्ले- 6.67 इंच
- रेजोल्यूशन- 2400×1080
- रिफ्रेश रेट- 120Hz
- पिक ब्राइटनेस- 2000 निट्स
- रियर कैमरा- 50MP+2MP
- फ्रंट कैमरा- 16MP
- बैटरी और चार्जिंग- 5000mAh, 45W
- कलर ऑप्शन– ब्रस्ट ब्लू और टेक्सचर्ड टाइटेनियम
रियलमी p1 स्पीड डिस्प्ले
First look at the realme P1 Speed with MediaTek Dimensity 7300 Energy Chipset@realmeIndia #realmeP1Speed5G #realme pic.twitter.com/M45jSCF8bE
— Tech Bharat (Nitin Agarwal) (@techbharatco) October 11, 2024
कंपनी ने रियलमी के इस स्मार्टफोन में 120एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले दिया है। इसकी पिक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है।
रियलमी p1 स्पीड स्मार्टफोन प्रोसेसर
रियलमी p1 स्पीड स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को तेजी से चलने में काम आता है।
कंपनी ने Realme p1 Speed Smartphone को लंबी अवधि तक बिना चार्ज किए काम करने के लिए बनाया है। यही कारण है कि इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 45w चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए p1 स्पीड स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 एमपी का मेन कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 एमपी का शानदार कैमरा मिलने वाला है। मप्र सरकार धनतेरस पर बरसाएगी धन, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की होगी मौज उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।रियलमी पी 1 स्पीड स्मार्टफोन बैटरी
रियलमी p1 स्पीड स्मार्टफोन कैमरा