टेक कंपनी Realme ने 28 जून 2024 को नया Realme c61 Smartphone Launch कर दिया है, जानिए प्राइस, फीचर्स, बैटरी पावर, स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्सन
Realme c61 Smartphone Launch | चाइनीस टेक कंपनी Realme ने रियलमी c61 स्मार्टफोन (Realme c61 Smartphone) लॉन्च कर दिया है। स्टील से भी मजबूत बॉडी वाले इस फोन में Armorshell बिल्ड मिलने वाला है। कंपनी ने रियलमी c61 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली है और कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है।
दोस्तों अगर आप कम बजट में मजबूत और दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी ने आपके लिए Realme c61 Smartphone लॉन्च कर दिया है। यह बजट फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने खास तौर पर इस स्मार्टफोन को लो बजट वालो के लिए बनाया है। कंपनी का दावा है कि लो बजट होने के बावजूद फोन में Armorshell बिल्ड दिया गया है जो स्टील जैसी मजबूती फोन को देता है।
रियलमी c61 लॉन्चिंग डेट (Realme c61 Launch Date)
Realme c61 Smartphone Launch | चाइनीस टेक कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी c61 को 28 जून 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यह Realme c61 Smartphone कोई भी कस्टमर फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन परचेस कर सकता है।
रियलमी c61 प्राइस (Realme c61 Smartphone Price)
रियलमी c61 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन safari green और marble black में लॉन्च किया है। (Realme c61 Smartphone Launch) कंपनी ने RAM और स्टोरेज के हिसाब से तीन अलग-अलग कंफीग्रेशन में स्मार्टफोन को लांच किया है जिसमें उनकी कीमत अलग-अलग है।
- 4GB+64GB वेरिएंट की प्राइस 7699 रुपए
- 4GB+128GB वेरिएंट की प्राइस 8499 रुपए
- 6GB+128GB वेरिएंट की प्राइस 8999 रुपए
रियलमी c61 स्टील बॉडी (Realme c61 Steel Body)
कंपनी का दावा है कि रियलमी c61 स्मार्टफोन सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो Armorshell बिल्ड के साथ आता है। यह एक Integrated Metallic Frame के साथ Armorshell production के साथ मिल रहा है। यह Phone Band Resistant, Drop Resistant, Skin Resistant होने के साथ-साथ पानी और धूल से भी सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।
यह भी पढ़िए- 👉🏼 स्मार्टफोन जिसकी कीमत सुनकर हो जायेंगे हैरान, दमदार बैटरी और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च
यह भी पढ़िए- 👉🏼 पलक झपकते स्माटफोन हो जायेगा चार्ज, धांसू प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
रियलमी सी 61 स्पेसिफिकेशन (Realme c61 Specification)
- HD+डिस्प्ले LCD स्क्रीन
- Android 14 Based प्रोसेसर
- 4GB+128GB, 6GB+128GB
- 32 MP प्राइमरी+5MP रियर कैमरा
- 5000mAh बैटरी, 10W चार्जर
रियलमी c61 कैमरा (Realme c61 Smartphone Camera)
Realme c61 Smartphone Launch | रियलमी कंपनी ने अपने इस धांसू फोन को फोटोग्राफी के लिए बनाया है। फोन में डुअल रियर कैमरे सेटअप मिलता है। जिसमें एक डेप्थ सेंसर के साथ 32 megapixel primary camera लगा हुआ है। इसके अलावा सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
रियलमी c61 बैटरी (Realme c61 Smartphone Battery)
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्ग टाइम चलने के लिए बनाया है। यही कारण है कि रियलमी c61 स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। जिसे चार्ज करने के लिए 10W का स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
रियलमी c61 प्रोसेसर (Realme c61 Smartphone Processor)
Realme c61 Smartphone Launch | रियलमी c61 स्मार्टफोन UI 14 custom skin पर वर्क करता है जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड है। स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और आंखों की सुरक्षा के लिए टीयूवी रीनलैंड हाई रिलायबिलिटी सर्टिफिकेट शामिल है।
रियलमी c61 डिस्प्ले (Realme c61 Smartphone Display)
रियलमी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा एलसीडी पैनल है जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन 560निट्स की पिक ब्राइटनेस और 90Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में यूनीशॉक T612 चिपसेट लगा हुआ है। Realme c61 Smartphone Launch
रियलमी c61 स्टोरेज (Realme c61 Smartphone Storage)
Realme c61 Smartphone Launch | रियलमी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने रियलमी c61 स्मार्टफोन में 6GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसका स्टोरेज भी बढ़ाया जा सकता है। फोन का Antoto स्कोर 245343 है।
रियलमी c61 ऑफर (Realme c61 Smartphone Offer)
रियलमी c61 स्मार्टफोन में ICICI, SBI और HDFC बैंक के चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए 6GB+128GB वेरिएंट की खरीद पर 900 का कैशबैक मिलने वाला है। Realme.com पर ऑफर के जरिए 1000 तक का कैशबैक। 899 में वायरलेस 2 न्यू और 999 रुपए में बर्ड्स T100 भी खरीद सकते हैं।
जुड़िए हमारे Q-1 रियलमी c61 स्मार्टफोन कब लांच हुआ? Ans. 28 जून 2024 Q-2 रियलमी c61 स्मार्टफोन के कितने वेरिएंट हैं? Ans. 3 वेरिएंट Q-3 रियलमी c61 स्मार्टफोन कितने कलर ऑप्शन में अवेलेबल है? Ans. 2 कलर ऑप्शन नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Realme c61 Smartphone Launch) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।Realme c61 Smartphone FAQs