बाजार में आ गया यामाहा का नया स्कूटर, पार्किंग में आवाज देकर बताएगा अपनी लोकेशन, जानिए पूरी डिटेल

यामाहा मोटर्स ने 23 सितम्बर 2024 को भारतीय बाजार में RayZR Street Rally 125Fi Hybrid लॉन्च कर दिया है, जानिए इस नए स्कूटर की कीमत, फीचर्स के बारे में

RayZR Street Rally 125Fi Hybrid | यामाहा इंडिया मोटर्स ने भारतीय बाजार में रेजर स्ट्रीट रैली 125 स्कूटर (Ray ZR Street Rally Scooter) लॉन्च किया है। इस स्कूटर की खूबियां है कि यह भीड़ में भी आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपने पार्किंग में यामाहा के Ray ZR Street Rally Scooter को खड़ा किया है और आप भूल गए हैं कि उसे कहां पार्क  किया है, तो इस मॉडल में आंसर बैक फंक्शन (Answer back function) का यूस करके आसानी से अपने स्कूटर को खोजा जा सकता है।

भारतीय स्कूटर बाजार में यामाहा कंपनी ने अपने रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर (RayZR Street Rally 125Fi Hybrid) के अपडेटेड मॉडल को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

जिसमें डेटाइम रनिंग लाइट के साथ ही हाइब्रिड इंजन और नए कलर ऑप्शन कस्टमर को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं Ray ZR Street Rally Scooter के फंक्शन और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रेजर स्ट्रीट रैली लॉन्च डेट (Ray ZR Street Rally 125 Fi launch date)

यामाहा इंडिया मोटर्स ने 23 सितंबर 2024 को इंडिया के स्कूटर बाजार में RayZR Street Rally 125Fi Hybrid Scooter को लांच किया है। नए अपडेट के बाद स्कूटर की कीमत पिछले मॉडल से 2000 रुपए महंगी बताई जा रही है।

लेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर प्राइस (Ray ZR Street Rally Scooter Price)

रे झेड आर स्ट्रीट रैली 125 एफआई स्कूटर को लॉन्च के साथ ही कस्टमर इसे खरीदने का मन बना रहे हैं। नए कलर ऑप्शन और फीचर्स के साथ कस्टमर को कई ऑप्शन मिलेंगे।

यामाहा इंडिया मोटर्स (yamaha india motors) कंपनी ने रे झेड आर स्ट्रीट रैली 125 एफआई स्कूटर की प्राइस 98,130 रुपए एक्स शोरूम रखी है।

रे झेड आर स्ट्रीट रैली आंसर बैक (Ray ZR Street Rally Answer back function)

यामाहा कंपनी ने अपने इस अपडेट मॉडल में आंसर बैक फंक्शन दिया है। जिसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में यूजर RayZR Street Rally 125Fi Hybrid स्कूटर को ढूंढ सकेंगे।

मोबाइल एप पर आंसर बैक पर टेप करते ही स्कूटर के इंडिकेटर ऑटोमेटिक चमकने लगेंगे और बजर के साथ एक बीप की आवाज आएगी।

लेजर स्ट्रीट रैली स्पेसिफिकेशन (Ray ZR Street Rally specification)

रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर में कंपनी ने कई नए अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं।:RayZR Street Rally 125Fi Hybrid

  • एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स
  • डुएल टोन कलर ऑप्शन
  • 2 लेवल सीटिंग
  • फ्लू वर्मिलियन
  • 21 लीटर अंदर सेट स्टोरेज

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

रे झेड आर स्ट्रीट रैली स्कूटर इंजन (Ray ZR Street Rally Scooter Engine)

यामाहा कंपनी ने अपने रे झेड आर स्ट्रीट रैली स्कूटर को दमदार बनाने के लिए माइल्ड हाइब्रिड एसिस्ट के साथ 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है।

जिसमें 8.2Hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट होगा। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए CTV गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

रेजर स्ट्रीट रैली 125 स्कूटर के इंजन में SB VI OBD 2 और E-20 फ्यूल के अनुरूप बनाया गया है, जो हल्के हाइब्रिड पेट्रोल स्कूटर में से एक है।

रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर में ऑटोमेटिक स्टॉप और स्टार्ट फीचर और फ्यूल सेव और साइलेंट स्टार्ट के लिए एक स्मार्ट मोटर जनरेटर भी मिलता है।: RayZR Street Rally 125Fi Hybrid

रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर फीचर्स (Ray ZR Street Rally Scooter Features)

RayZR Street Rally 125Fi Hybrid | कंफर्ट रीडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोप पिक सस्पेंशन और रियल में मोनोकोक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में यामाहा ने फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक सेटअप दिया है।

इसके अलावा स्कूटर में साइड स्टैंड, इंजन कट ऑफ स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ कनेक्ट ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी दी है।

रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर कैसे खरीदें (How to buy Ray zr Street Rally scooter)

यामाहा कंपनी को अपने इस नए स्कूटर से काफी उम्मीद है। कंपनी ने इस स्कूटर में अपडेटेड फीचर्स दिए हैं जो की यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा। कस्टमर इस स्कूटर को यामाहा डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

यह भी पढ़िए-👇

हरीफाटक ब्रिज से चिंतामन गणेश मंदिर तक बनेगा फोरलेन, इन मार्गो का भी होगा निर्माण

ओ सजनी रे वेब सीरीज देखें उल्लू पर, दूल्हे की बदल गई दुल्हन, जानिए क्या होगा आगे

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (RayZR Street Rally 125Fi Hybrid) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment