डीपफेक से घबरा गये एक्टर रणवीर सिंह! पहुंच गए पुलिस की शरण में, क्या है पूरा मामला

डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद Ranveer Singh Deepfake की पुलिस में शिकायत की, जानिए आखिर क्या है AI जनरेटेड डीपफेक, कैसे बचे और कैसे पहचाने

Ranveer Singh Deepfake | अपने चुलबुले अंदाज और बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह AI जनरेटेड डीपफेक घबरा गए और उन्होंने मुंबई साइबर पुलिस को शिकायत की है। आखिर क्या कारण है कि रणवीर सिंह को पुलिस की सहायता लेना पड़ी और उन्होंने पुलिस को क्यों शिकायत की है। मामला उनके वाराणसी टूर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक डीपफेक वीडियो वायरल हो गया था। इस फर्जी वीडियो में रणवीर सिंह किसी पार्टी विशेष की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

एक्टर रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार रणवीर सिंह के स्पोक पर्सन ने यह जानकारी शेयर की है। Ranveer Singh Deepfake उन्होंने बताया है कि हमने पुलिस कंप्लेंट और फिर उसे हैंडल के खिलाफ दर्ज की है जो रणवीर सिंह के आई जेनरेटेड डीप फेक वीडियो को प्रमोट कर रहा है।

रणवीर सिंह ने दी थी सलाह

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण के पति एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए deepfake video के बाद यूजर्स को सलाह देते हुए अपने एक हैंडल पर लिखा था कि डीपफेक से बचो दोस्तों। गौरतलब है कि अब तक इस तरह के डीपफेक वीडियो का शिकार कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस हो चुके हैं। Ranveer Singh Deepfake जिसमें आमिर खान, काजोल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और नोरा फतेही जैसे सेलिब्रिटी शामिल है।

क्या था डीपफेक वीडियो में

Ranveer Singh Deepfake डीपफेक वीडियो में रणवीर सिंह किसी पार्टी का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में रणवीर सिंह की वाराणसी विजिट का बताया जा रहा है। जिसमें वह शहर से जुड़े अपने अनुभव शेयर कर रहे थे। डीपफेक वीडियो में रणवीर को यह कहते हुए दिखाया गया कि मोदी जी का उद्देश्य यही है कि वह सेलिब्रेट करें और हमारे दुखी जीवन को हमारे दर्द को हमारी बेरोजगारी को और हमारी महंगाई को। क्योंकि हम जो भारतवर्ष हैं। अब अन्याय काल की तरफ इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं पर हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना नहीं भूलना चाहिए इसलिए सोचो और वोट दो…

आमिर खान भी हो चुके है शिकार 

Ranveer Singh Deepfake के पहले आमिर खान को भी डीपफेक वीडियो का शिकार होना पड़ा था। जिसमें वह एक पॉलीटिकल पार्टी का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए थे। वायरल वीडियो होने के बाद आमिर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वह किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं और यह वीडियो फेक है इस मामले में आमिर खान ने साइबर सेल में फिर भी दर्ज करवाई थी।

क्या है डीपफेक टेक्नोलॉजी?

deepfake meaning डीपफेक शब्द डीप लर्निंग और फेक को मिलाकर बनाया गया है। डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी सेलिब्रिटी वीडियो के फेस के साथ फेस स्वैप कर दिया जाता है। Ranveer Singh Deepfake यह देखने में बिल्कुल असली वीडियो या इमेज की तरह लगता है। यह टेक्नोलॉजी एक एल्गोरिदम और पैटर्न को लर्न करती है।

जिसका इस्तेमाल मौजूद इमेज या वीडियो में हेराफेरी करके उसके और ज्यादा रियल बनाने में किया जाता है। इससे बनी वीडियो और इमेज पर लोग आसानी से भरोसा कर सकते हैं। डीपफेक टेक्नोलॉजी Generative Adversarial Networks (GANs) का इस्तेमाल करती है जिससे फेक वीडियो और इमेज बनाए जाते हैं।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

ऐसे पहचानें डीपफेक वीडियो 

किसी भी डीप फेक वीडियो या फोटो को आसानी से पहचाना जा सकता है। उसके लिए आपको संभावित वीडियो को ध्यान से देखना होगा और उसमें हो रहे बदलाव पर नजर रखनी होगी।

  • डीप फेक वीडियो या इमेज की आंखों और फोटो हो को ध्यान से देखें।
  • चेहरे की प्रतिक्रिया और वॉइस कंट्रोल में अंतर दिखाई देगा।
  • डीप फेक वीडियो अधिकांश रूप से ब्लर या लो क्वालिटी के होते हैं।
  • डीप फेक वीडियो में चेहरे के हाव-भाव और हाथ पैर के एक्शन में अंतर दिखाई देता है।
  • डीप फेक वीडियो या तस्वीर ओरिजिनल तस्वीर वीडियो से बहुत अलग दिखाई देता है।

ये भी पढ़िए- अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बने BMCM, मैदान में उतरे अजय देवगन

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। Ranveer Singh Deepfake ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment