मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में झोला छाप डॉक्टर और अवैध नर्सिंग होम, (Quack doctor action in MP) क्लिनिक पर सख्त करवाई के निर्देश दिए
Quack doctor action in MP | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने अपने एक फैसले से फिर से चौका दिया है। मध्य प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में सीएम डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) ने मध्य प्रदेश में जहां कहीं भी अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम और झोला छाप डॉक्टर (Quack doctor) पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए है। हर साल झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से कई लोगों को जान चली जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्णय लिया है।
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने गैर मान्यता प्राप्त, यानि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में अपात्र व्यक्तियों और झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अनैतिक चिकित्सकीय व्यवसाय को रोकने हेतु समस्त जिलों में ऐसे अमानक क्लिनिक्स व चिकित्सकीय संस्थानों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए। शासन ने निर्देश दिया है कि गैरकानूनी क्लिनिक्स पर की गई कार्रवाई की हर महीने रिपोर्ट संचालनालय को भेजी जाए।-Quack doctor action in MP
👉🏼 जीरो क्रेडिट स्कोर वाले कैसे ले सकते है लोन अभी क्लिक करें
झोलाछाप डॉक्टर्स पर हो सख्ती
Quack doctor action in MP | गौरतलब है कि बिना उपयुक्त चिकित्सकीय ज्ञान के अनुचित उपचार, रोगियों के लिए प्राणघातक हो सकता है। कई मामलों में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा गलत औषधियों के उपयोग से Abscess, Gangrene, Hypersensitivity reaction, Anaphylaxis, Shock जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
यथोचित उपचार के अभाव में रोगियों की मृत्यु भी हो सकती है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और म.प्र. मानव अधिकार आयोग (M.P. Human Rights Commission) ने भी समय-समय पर झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बंद होंगे अवैध क्लिनिक्स
सरकार ने सभी जिलों में अपात्र व्यक्तियों/झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा संचालित अमानक क्लिनिक्स व चिकित्सकीय संस्थानों को तत्काल प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जन समुदाय में ऐसे अपात्र व्यक्तियों से उपचार प्राप्त करने पर संभावित दुष्परिणामों के संबंध में जागरूकता लाने और शासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता बताई है।-Quack doctor action in MP
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश
Quack doctor action in MP | संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (Directorate of Public Health and Medical Education) ने अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश में निजी नर्सिंग होम (Nursing home) और क्लिनिक (Clinic) का विनियमन म.प्र. उपचर्यागृह और रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण और अनुज्ञापन) अधिनियम, 1973 और नियम, 1997 (यथा संशोधित 2021) के प्रावधान अनुसार किया जाता है। इसके तहत फर्जी चिकित्सकीय डिग्री/सर्टिफिकेट का प्रयोग कर झोलाछाप चिकित्सक के रूप में अमानक चिकित्सा पद्धतियों के उपयोग से रोगियों का उपचार करना गैरकानूनी है।
जुड़िए हमारे मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम प्रदेश में स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने और जनता को झोलाछाप चिकित्सकों के प्राणघातक इलाज से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही, यह जनता में जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा। Quack doctor action in MP | पत्र में कहा गया है कि गैर मान्यता प्राप्त अपात्र व्यक्ति द्वारा चिकित्सा करना दंडनीय अपराध है। चूँकि जिले में निजी क्लिनिक्स और निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन CMHO द्वारा किया जाता है, इसलिए गैरकानूनी तरीके से चिकित्सा कर रहे अपात्र व्यक्तियों पर कार्यवाही भी सीएमएचओ करें। साथ ही, हर महीने की जाने वाली कार्यवाही से शासन को अवगत कराएँ। इसके लिए संचालनालय ने एक प्रपत्र भी पत्र के साथ भेजा है। यह भी पढ़िए-👇👇👇 👉🏼 मध्य प्रदेश में फिर लौटेगी टॉकीज व सिनेमा हॉल की रौनक, सरकार दे रही लाखों की सब्सिडी 👉🏼 10 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, ओप्पो के मोबाइल की वाट लगी 👉🏼 उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Quack doctor action in MP) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।आम जनता को होगा फायदा
यहां करें शिकायत
जॉब तो दे नही रहा है साला, और जो लोग कुछ काम धंधा करके जीवन जी रहा है तो उसको भी डरा धमका रहे हो