गूगल का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, जिसमें मिलेंगे 2 डिस्प्ले, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Google ने अब पावरफुल Pixel 9 series को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold Smartphone) जो गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है

गूगल (Google) ने अब पावरफुल पिक्सल 9 सीरीज (Pixel 9 series) को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। पिक्सल 9 सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL 4, Pixel 9 Pro Fold जैसे स्मार्टफोन शामिल है। इसमें सबसे अनोखा और फेमस फोन है पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold) जो गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है। यह स्मार्टफोन न केवल डिजाइन में बल्कि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में भी दमदार बताया जा रहा है।

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन (Pixel 9 Pro Fold smartphone) गूगल का एक प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से लैस फोल्डेबल स्मार्टफोन है। जिसमें बेहतरीन डिस्प्ले दमदार प्रोसेसर शानदार कैमरा सेटअप और बेहतरीन डिजाइन मिलने वाली है।

हालांकि Pixel 9 Pro Fold smartphone की कीमत अधिक है। लेकिन इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के कारण यह फेमस होता जा रहा है। अगर आप एक फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Pixel 9 Pro Fold smartphone आपकी लिस्ट में होना चाहिए इस आर्टिकल में हम पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

Pixel 9 Pro Fold smartphone का प्राइस

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को भारत में 1 लाख 72 हजार 9999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर आपको 16GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलने वाला है। हालांकि फोन की बिक्री की तारीख अभी कंपनी ने घोषित नहीं की है।

लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह फोन सितंबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगा। पिक्सल 9 प्रो फोल्डर फोल्डेबल स्मार्टफोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की तुलना में थोड़ा सस्ता है जो 1लाख 64 हजार 999 से शुरू होकर 2 लाख 999 तक पहुंचता है।

Pixel 9 Pro Fold smartphone डिस्प्ले

पिक्सल 9 प्रो फोल्डर में दो डिस्प्ले दिए गए हैं एक में डिस्प्ले दूसरा कर डिस्प्ले।

  • Pixel 9 Pro Fold smartphone मेन डिस्प्ले- स्मार्टफोन का Main Display 8 इंच की फ्लेक्स डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2076 x 2152 पिक्सल है। यह LTPO OLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट 373PPI पिक्सल डेंसिटी और 2700Nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले को किसी भी Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्ट किया गया है। जिससे वह बहुत ही टिकाऊ हो जाता है।
  • Pixel 9 Pro Fold कवर डिस्प्ले- गूगल के इस स्मार्टफोन का Cover Display 6.3 इंच की OLED स्क्रीन है जो 1080 x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन और 20.9 आस्पेक्ट रेशों के साथ आती है। इस पर भी 120Hz रिफ्रेश रेट 422PPI पिक्सल डेंसिटी और 2700Nits पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है।

Pixel 9 Pro Fold बैटरी और चार्जिंग

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में (Battery and Charging) 4650mAh की बैटरी दी गई है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने में 24 घंटे से भी ज्यादा का बैकअप मिल सकता है।

इसके अलावा फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है। हालांकि गूगल इस फोन के साथ चार्जर एडेप्टर प्रदान नहीं कर रहा है जिसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

Pixel 9 Pro Fold smartphone रियर कैमरा

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमें 48 एमपी का Quad PD वाइल्ड कैमरा, 10.5 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 10.8 एमपी का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा।

यह सेटअप 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम की फैसिलिटी देता है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Google Pixel 9 Pro Fold फ्रंट कैमरा

फोन में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। एक अंदर की स्क्रीन पर दूसरा बाहर की स्क्रीन पर दोनों ही कमरे 10 मेगापिक्सल के हैं और एफ/ 2.2 अपर्चर पर काम करते हैं इनमें से 60FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Pixel 9 Pro Fold smartphone मेमोरी

पिक्सल 9 प्रो फोल्डर भारत में सिर्फ एक ही मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें 16GB  RAM और 256GB स्टोरेज शामिल किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और गूगल ने इसे 7 साल की OS अपडेट के साथ पेश किया है। यानी यह एंड्रॉयड 21 तक अपडेट पाने में सक्षम होगा।

Pixel 9 Pro Fold परफॉर्मेंस

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को पावर देने के लिए गूगल ने इसमें Google Tensor g4 चिपसेट दिया है। यह फोर्ड नैनोमीटर प्रोसेसर पर बना एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। जिसमें 3.10 GHz क्लॉक स्पीड वाला एक Crotex x 4 कोर 2.60GHz की स्पीड वाले तीन

Crotex A720 कोर और 1.95GHz की स्पीड वाले 4 Crotex A520 कोर को शामिल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में टाइटन m2 सिक्योरिटी चिप भी दी गई है जो डाटा को सुरक्षित रखने में सहायक होती है।

Google Pixel 9 Pro Fold डिजाइन

गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ऐरोस्पेस ग्रेड अल्युमिनियम एलाय बॉडी के साथ पेश किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देता है। इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और हिंज में Multi-alloy steel का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है।

Google Pixel 9 Pro Fold smartphone की दोनों ही स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा लेयर दी गई है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को ipx8 रेटिंग मिलती है जो इस वाटर रेसिस्टेंट बनती है। फोन का वजन 257 ग्राम है और यह Obsidian and Porcelain कलर में कस्टमर को मिलेगा।

यह भी पढ़िए-👇👇👇

बुलेट का यह मॉडल लगा देगा सबकी वाट, नये फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ होगी लॉन्च

नए अवतार में इस तारीख को लॉन्च होगी महिंद्रा की थार 5 डोर, जानिए कीमत

मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, महाकाल मंदिर प्रशासक का तबादला, देखिये लिस्ट

सोना वेब सीरीज: एक महिला के सपनों की कहानी, देखिए ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment