बाबा रामदेव की कंपनी ने कर दिया कमाल, एक दिन में ही निवेशक हो गए मालामाल, कितना होगा मुनाफा

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 6% का प्रॉफिट दिया है, Patanjali Foods Share Price बड़ गए है,  जानिए आने वाले दिनों में कितना होगा फायदा   

Patanjali Foods Share Price | योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods Limited ने अपने निवेशकों की बल्ले बल्ले कर दिए। शेयर मार्केट में पतंजलि फूड्स लिमिटेड के स्टॉक की भारी डिमांड रही। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पतंजलि फूड्स के शेयर में 6% की तेजी देखने को मिली। कारोबार के लास्ट टाइम पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शेयर 1591.35 पर बंद हुआ। जबकि एक दिन पहले ही क्लोजिंग 1515.35 के मुकाबले 5.02% बढ़त के साथ कारोबार समाप्त हुआ था।

1790 रुपए तक जा सकता है शेयर

शेयर मार्केट (Share Baazar) एक्सपर्ट की माने तो पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में 1790 रुपए तक जा सकते हैं। अगले तीन महीने के लिए दिए गए इस टारगेट प्राइस के साथ ही ब्रोकरेज ने 1446 पर स्टॉक लॉस की भी सलाह दी है। गौरतलब है कि 16 फरवरी 2024 को पतंजलि फूड शेयर की कीमत 1741 रुपए तक पहुंच गई थी, जो की 52 वीक का सबसे हाई बताया जा रहा है। वहीं जुलाई 2023 में पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 1164 के निचले स्तर तक पहुंच गई थी।

पतंजलि फूड्स के मुनाफे में हुआ घाट

Patanjali Foods Share Price | मार्च की महीने में पतंजलि फूड्स के नेट प्रॉफिट में 206.32 करोड रुपए रह गया था जो की 22% की गिरावट बताया गया था। वही 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 263.71 करोड रुपए तक पहुंच गया था। वहीं परिचालन से राजस्व 4% बढ़कर 8221 करोड रुपए हो गया है।

क्या है पतंजलि फूड्स का प्लान

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) में Stock Market को बताया था कि उसके निवेदक मंडल ने गैर खाद्य व्यवसाय उपकरण की बिक्री के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurveda Limited) से मिले शुरुआती प्रस्ताव पर चर्चा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने पतंजलि आयुर्वेद के गैर खाद्य पोर्टफोलियो (Non-food portfolio) के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।-Patanjali Foods Share Price

यह भी पढ़िए- 👉🏼 सस्ता हो गया गोल्ड, चांदी की चमक भी हुई कम, जानिए क्या रहा 24 कैरेट का भाव

यह भी पढ़िए- 👉🏼 20 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, केंद्र सरकार ले रही बडा फैसला

पतंजलि फूड्स का व्यापार  

Patanjali Foods Share Price | पतंजलि फूड्स ने मई 2021 में पतंजलि बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड को 7.03 करोड रुपए में खरीदा था। के बाद जून 2021 में उसने पतंजलि आयुर्वेद के नूडल्स और ब्रेकफास्ट सीरियस बिजनेस को 3.5 0 करोड रुपए में और उसके बाद में 2022 में फूड बिजनेस को 690 करोड रुपए में खरीदा था।

पतंजलि फूड्स का पोर्टफोलियो

भारत के एफएमसीजी बाजार में पतंजलि फूड्स देश की टॉप कंपनियों में शामिल है। कंपनी का बिजनेस एडिबल ऑयल के अलावा फूड एंड एफएमसीजी और विंड जेनरेशन सेगमेंट में भी फैला हुआ है। उसके पोर्टफोलियो में पतंजलि रुचि गोल्ड और नटेला जैसे ब्रांड शामिल है।

रुचि सोया इंडस्ट्री से बनी पतंजलि फूड लिमिटेड

Patanjali Foods Share Price | गौरतलब है की दिसंबर 2017 में रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) लगभग 12000 रुपए करोड़ के कुल कर्ज के कारण दिवालिया हो गई थी। दिसंबर 2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया को 4350 करोड़ में अधिग्रहित (Acquired) किया था। कंपनी ने जून 2022 में अपना नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड कर लिया था।

रुचि सोया इंडस्ट्री की कब हुई थी स्थापना

रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1986 में दिनेश सहारा द्वारा की गई थी। कंपनी मूल रूप से सोयाबीन खाद्य तेल के निर्माण में काम कर रही थी। जनवरी 2010 में कंपनी ने 45 करोड रुपए में जैमिनी एडिबल्स एंड्स फेट्स में 50% हिस्सेदारी हासिल की थी। कंपनी का हेड क्वार्टर मध्य प्रदेश के इंदौर में है। रुचि सोया इंडस्ट्री अब वर्तमान में पतंजलि फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में खाद्य पदार्थ का निर्माण और सेलिंग कर रही है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से

निवेश से पहले रखें सावधानी

नोट- हमारे द्वारा यह आर्टिकल केवल आपको जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। (Patanjali Foods Share Price) इसे किसी भी प्रकार की निवेश इन्वेस्ट एडवाइजरी ना माने। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपना खुद का शोध करें एवं फाइनेंशियल सलाहकार से जरूरी सलाह जरूर लें।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Patanjali Foods Share Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment