अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Panchayat 3 Prime Video Release Date, स्टोरी, पंचायत 3 स्टार कास्ट, जानिए कब और कैसे देखें, वेब सीरीज का डायरेक्टर कौन है
Panchayat 3 Prime Video Release Date | पंचायत और पंचायत सीजन 2 की पापुलैरिटी के बाद काफी समय से दर्शकों को Panchayat 3 का इंतजार था। लेकिन अब दर्शकों का यह इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर फेमस Panchayat 3 web series जल्द ही रिलीज होने वाली है। कॉमेडी से भरपूर इस वेब सीरीज में कई सस्पेंस देखने को मिलेंगे। अगर आप भी वेब सीरीज देखने के दीवाने हैं तो आपको Panchayat 3 Prime Video Release Date की पूरी डिटेल की जानकारी मिलेगी।
पंचायत 3 वेब सीरीज की रिलीज डेट क्या है (Panchayat 3 Prime Video Release Date)
पंचायत 3 अमेज़न प्राइम वीडियो के अभी तक के सभी सीजन बहुत शानदार और कॉमेडी से भरपूर रहे हैं। यही कारण है कि लाखों की संख्या में दर्शकों ने सभी एपिसोड को देखा था। उसके बाद से ही मेकर्स पर दबाव था कि वह web series panchayat 3 पर जल्द काम करें और उसे रिलीज करें। अब जबकि वेब सीरीज पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है तो अमेज़न प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 की रिलीज डेट घोषित कर दी है। यह वेब सीरीज 28 मई 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़िए- आमिर खान ने कहा मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं, समझ गया नमस्कार की ताकत
कितनी भाषाओं में रिलीज होगी पंचायत 3
आखिरकार सारी लोकियाँ हट गई और पंचायत 3 की रिलीज डेट (Panchayat 3 release date) का ऐलान हो गया। हम आपको बता रहे हैं की फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज 28 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब की गई है।
पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज ट्रेलर
पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज स्टार कास्ट (panchayat season 3 cast)
अमेज़न प्राइम वीडियो पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज 2024 के अभी तक के दो सीजन को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। यही कारण है कि वेब सीरीज को देखने वाले दर्शकों की संख्या लाखों में पहुंच गई थी। (Panchayat 3 Prime Video Release Date) फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 में एक बार फिर से फुलेरा गांव गुलजार होने वाला है। इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट की जानकारी नीचे दी गई है।
- जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
- नीना गुप्ता (Neena Gupta)
- रघुवीर यादव (Raghuveer Yadav)
- फैसल मालिक (Faisal Malik)
- चंदन रॉय (Chandan Roy)
कितने देश में होगी रिलीज पंचायत सीजन 3
Panchayat 3 Prime Video Release Date –पंचायत 3 वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। वेब सीरीज के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा (Director Deepak Kumar Mishra) ने खुलासा किया है कि यह शानदार वेब सीरीज जिसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है को दुनिया भर के 240 देश में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
जुड़िए हमारे पंचायत टाइटल की वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 2024 को पहले भी अमेज़न प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर 15 जनवरी को रिलीज किया जाना था। लेकिन तब रिलीज डेट को पोस्टपोन करके आगे बढ़ा दिया गया था। इस वेब सीरीज की पापुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स पर दबाव था कि वह पिछले दो सीजन की अपेक्षा इस सीजन को और दमदार और कॉमेडी से भरपूर बनाएं। (Panchayat 3 Prime Video Release Date) अंत में इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। Panchayat 3 Prime Video Release Date –दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज के अभी तक के दोनों सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किए गए थे। अब पंचायत 3 सीजन को भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया जाएगा। इसके लिए दर्शकों को प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। ये भी पढ़िए- राम और सीता के लुक में नजर आये रणबीर कपूर-साई पल्लवी-कब रिलीज होगी फिल्म रामायण नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। (Panchayat 3 Prime Video Release Date) अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।पहले भी टल चुकी है पंचायत 3 की रिलीज डेट
पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज कहां देखें