रिलीज हो गई Tbmauj, फर्रे, लूट सीजन 2 पैरासाइट द ग्रे हॉरर- जानिए कब और कैसे देखें

OTT Release This Week में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, फर्रे जी5, विश डिजनी हॉटस्टार, लूट को एप्पल टीवी प्लस,पैरासाइट द ग्रे हॉरर, स्कूप नेटफ्लिक्स रिलीज हो चुकी है, जानिए कैसे देखें  

OTT release this week | नमस्कार दोस्तों अगर आप OTT पर फिल्म और वेब सीरीज देखते हैं एवं आपको नई वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है तो हम आज आपकी इस बेसब्री को समाप्त करने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि OTT release this week के तहत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी शानदार फिल्म-वेब सीरीज रिलीज हो रही है। अगर आप मूवी तथा वेब सीरीज के दीवाने हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

OTT Release This Week

जब से Online Platform OTT लोगों के मोबाइल में आया है तब से बड़ी संख्या में लोग मूवी और वेब सीरीज देखते हैं। लगभग हर सप्ताह ओटीटी पर एक से एक धमाकेदार वेब सीरीज और मूवी रिलीज होती है। आज हम आपको बताएंगे कि इस शनिवार और रविवार को OTT release this week पर कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है। यह फिल्म और वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार, zee5, नेटफ्लिक्स, एप्पल टीवी प्लस, प्राइम वीडियो (disney hotstar, zee5, netflix, apple tv+, prime video) पर देखने को मिल सकती है। तो चलिए शुरू करते हैं OTT release this week आर्टिकल की।

ये भी पढ़िए- जानिए आखिर कंगना ने किसको कहा था ताड़का

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज (Tbmauj On OTT)

Tbmauj on ott दोस्तों ओट पर धमाल मचाने के लिए आ रही है तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 2024 इस शानदार मूवी को आप कहां और कब देख सकते हैं इसके बारे में हम बताएंगे। शाहिद और कृति सेनन की साइंस फिक्शन फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। (OTT release this week )अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

इस फिल्म में शहीद और कृति की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है यही कारण है कि लोग इसे अब ओटीटी पर भी देखना पसंद करेंगे। prime video ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म का पोस्ट शेयर करके ओटीटी रिलीज डेट (OTT release date) की जानकारी दी है। हालांकि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी ओटीटी पर 5 अप्रैल 2024 को स्ट्रीम हो गई है।

फर्रे जी5 रिलीज (Farrey Zee5 Release)

फर्रे Zee5 रिलीज अलीजेहा अग्निहोत्री पर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आप इस फैमिली के साथ देख सकते हैं। सलमान खान ने पिछले साल भांजी अलीजेहा अग्निहोत्री को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। अलीजेहा अग्निहोत्री की पहली फिल्म पर थी जिसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज किया जा रहा है। इस शानदार मूवी को दर्शक 5 अप्रैल 2024 से जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। हालांकि यह फिल्म 24 नवंबर 2023 में सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। लेकिन इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए फर्रे  मूवी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।

Zee5 ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट पर farrey 2024 का एक प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया है। नई शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही यह मूवी को रिलीज किया गया है। सोमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का विषय भारत की शिक्षा प्रणाली पर केंद्रित है। (OTT release this week) फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से कम पैसे वालों छात्रों को एजुकेशन में कितनी परेशानी आती है। इस हफ्ते आप फेयर मूवी को जरूर देखें।

ये भी पढ़िए- किसने ‘मार दी’ स्वातंत्र्यवीर सावरकर की कहानी, पहले दिन इतनी हुई कमाई

विश डिजनी हॉटस्टार रिलीज (Wish Disney Hotstar Release Date)

दोस्तों हमारे इस लिस्ट में डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुई wish movie 2024 भी शामिल है। गॉड तालाब है कि विश मूवी को नवंबर 2023 में सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। इस एनिमेटेड पिक्चर फिल्म को कई महत्वपूर्ण अवार्ड भी मिले हैं। फिल्म की कहानी रोसास साम्राज्य की है। विश मूवी डिजनी हॉटस्टार पर 5 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दी गई है। अगर आप एनीमेटेड मूवी देखने के शौकीन हैं तो आप परिवार के बच्चों के साथ बैठकर इस मूवी का वीकेंड में आनंद ले सकते हैं।

लूट सीजन 2 एप्पल टीवी+ रिलीज (Loot Season 2 Release Date Apple tv+)

दोस्तों अगर आप हॉलीवुड मूवी या टीवी शो देखने में रुचि लेते हैं तो आप loot season 2 देख सकते हैं। हालांकि इस हॉलीवुड कंटेंट को देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। loot Movie 2024 का पहला सेशन बहुत शानदार था। यही कारण है कि दर्शन इसके दूसरे एपिसोड की रिलीज डेट का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। लूट को एप्पल टीवी प्लस पर 3 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। (OTT release this week) यह सीरीज माया मिशेल, जुल्म बूस्टर और अन्य कलाकारों से भारी पड़ी है। इस OTT release this week में आप loot Movie को जरूर देखें।

रिप्ले नेटफ्लिक्स रिलीज (Ripley Netflix OTT Release Date)

OTT release this week ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिप्ले को भी रिलीज कर दिया गया है। एंड्रयू स्कॉर्ट सीरीज में रिप्ले की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर एक ट्रेलर जारी किया गया है। रिप्ले मूवी पेट्रिसिया हाईस्मिथ के टॉम रिप्ले उपन्यास पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर इस मूवी को 4 अप्रैल 2024 में रिलीज कर दिया गया है अगर आप हॉलीवुड मूवी देखना पसंद करते हैं तो नेटफ्लिक्स पर जाकर इस वीक इस मूवी का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़िए- अनिल कपूर फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री! क्या होगी कहानी

पैरासाइट द ग्रे हॉरर नेटफ्लिक्स रिलीज (parasyte the grey horror netflix release date)

इस वीक नेटफ्लिक्स पर आप पैरासाइट द ग्रे हॉरर टीवी सीरीज देख सकते हैं। पैरासाइट थे ग्रे टीवी सीरीज को जिसे येओन सांग हो ने बनाया है। यह टीवी सीरीज नेटफ्लिक्स पर 5 अप्रैल से स्ट्रीम हो गई है। अगर आप इंसानों और परजीवियों के बीच चल रही अंदरूनी लड़ाई पर बनी इस टीवी सीरीज को देखना पसंद करते हैं तो इसके लिए आप नेटफ्लिक्स पर जा सकते हैं। Parasyte The Gray Horror का टीचर और ट्रेलर देखकर प्रशंसकों ने इसकी जमकर तारीफ की है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

स्कूप नेटफ्लिक्स रिलीज (scoop netflix ott release date)

नेटफ्लिक्स ने 5 अप्रैल 2024 को प्रिंस एंड्रयू और एमिली मेट्रलिस के साथ बीबीसी न्यूज़ लाइट इंटरव्यू के परदे के पीछे की झलक दिखने वाली एक नई बायोपिक स्कूप रिलीज रिलीज कर दी है। (OTT release this week) इस फिल्म की कहानी प्रिंस एंड्रयू का साक्षात्कार अनुभवी पत्रकार एमिली द्वारा लिया जाता है। जिसमें वह हाल के बढ़ते आरोपी के संबंध में जेफरी एपस्टीन से जोड़ते हैं। ऐसे ही इंटरव्यू की कहानी पर बनी शानदार मूवी को नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है जिसे दर्शक 5 अप्रैल 2024 से देख सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। (OTT release this week) ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment