ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज लॉन्च किया है, (Ola Electric IPO Price) जानिए क्या है ओला IPO कब तक कर सकते है निवेश
Ola Electric IPO Price | ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ola electric mobility) ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज लॉन्च किया है, जो 6 अगस्त तक खुला रहेगा। इस IPO के माध्यम से कंपनी 6,145.56 रूपये करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है। इस लेख में हम इस IPO की प्रमुख विशेषताओं, निवेशकों के लिए अवसरों और संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
ओला इलेक्ट्रिक इस IPO के माध्यम से 6,145.56 रूपये करोड़ जुटाना चाहती है, (ola electric share price) जिसमें से 5,500 रूपये करोड़ का फ्रेश शेयर इश्यू और 645.56 रूपये करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचे जाएंगे। फ्रेश शेयर इश्यू के अंतर्गत कंपनी 723,684,210 नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा निवेशक 84,941,997 शेयर OFS के जरिए बेचेंगे।
SEBI से मिली मंजूरी
Ola Electric IPO Price | पिछले महीने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ओला इलेक्ट्रिक को IPO लाने की मंजूरी दी थी। ओला ने 22 दिसंबर 2023 को SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। DRHP में कंपनी के फाइनेंस, प्रमोटर, निवेश के जोखिम, फंड का उपयोग, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं।
निवेशकों के लिए अवसर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने IPO का प्राइस बैंड 72-76 रूपये निर्धारित किया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 195 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप अपर प्राइस बैंड 76 रूपये के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको 14,820 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 2535 शेयरों के लिए निवेशक अप्लाय कर सकते हैं, जिसके लिए 192,660 रूपये का निवेश करना होगा।
IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। इस प्रकार, विभिन्न प्रकार के निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।:Ola Electric IPO Price
जुड़िए हमारे Ola Electric IPO Price | लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 21.05% यानी 16 रूपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। इस प्रकार, अपर प्राइस बैंड 76 रूपये के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 92 रूपये पर हो सकती है। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है और वास्तविक लिस्टिंग प्राइस भिन्न हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में बेंगलुरु में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स, और व्हीकल फ्रेम बनाती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 कर्मचारी (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे। Ola Electric IPO Price | जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। IPO के माध्यम से कंपनी अपने विस्तार योजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन जुटा सकती है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का बिजनेस मॉडल मुख्यतः इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के उत्पादन और बिक्री पर आधारित है। कंपनी की प्रमुख उत्पाद श्रृंखला में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल और ईंधन-कुशल होते हैं। इसके अलावा, कंपनी बैटरी पैक और मोटर्स का भी निर्माण करती है, जो उनके वाहनों में उपयोग होते हैं। Ola Electric IPO Price | IPO के माध्यम से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के लिए करेगी। इसमें निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। Ola Electric IPO Price | ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला भारत में और विश्व स्तर पर कई अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं से है। प्रमुख प्रतियोगी कंपनियों में हीरो इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, और बजाज चेतक जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, वैश्विक बाजार में टेस्ला और नियो जैसी कंपनियां भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही सब्सिडी और टैक्स में छूट के कारण इस क्षेत्र में काफी उछाल देखा जा रहा है। इसके साथ ही, बढ़ते पर्यावरणीय जागरूकता के चलते भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। Ola Electric IPO Price | ओला इलेक्ट्रिक का IPO निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। कंपनी की मजबूत पृष्ठभूमि, विस्तार योजनाएं, और बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को देखते हुए, यह IPO एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। हालांकि, निवेशकों को अपने निवेश निर्णयों को ध्यानपूर्वक विचार-विमर्श और रिसर्च के बाद ही लेना चाहिए, ताकि वे संभावित जोखिमों और अवसरों को समझ सकें। यह भी पढ़िए-👇👇👇 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट युवाओं के साथ, शिक्षक भर्ती को लेकर सुनाया बड़ा आदेश सिंगल क्लिक में सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए, लिस्ट देखें एमपी कैबिनेट ने लिया ऐतिहासिक फैसला, प्रदेश की बहनों को मिलेगी आर्थिक मदद किस्सा वेब सीरीज: एक अनूठी प्रेम कहानी, देखिये ऑनलाइन नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।ग्रे मार्केट प्रीमियम
क्या है ओला इलेक्ट्रिक
क्या होता है IPO
ओला इलेक्ट्रिक का बिजनेस मॉडल
फंड जुटाने के लिए IPO
ओला इलेक्ट्रिक का बाजार में मुकाबला
ओला इलेक्ट्रिक बाजार की स्थिति
निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण(Ola Electric IPO Price)
निवेशकों के लिए अवसर
ओला इलेक्ट्रिक IPOनिष्कर्ष