हरीफाटक ब्रिज से चिंतामन गणेश मंदिर तक बनेगा फोरलेन, इन मार्गो का भी होगा निर्माण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सिंहस्थ के पहले हरी फाटक-लालपुर और (New four lane in ujjain) मुल्लापुरा रोड को टू लेने से फोरलेन में बदल जाएगा

New four lane in ujjain | उज्जैन (Ujjain) में सिंहस्थ (Simhastha 2028) के पहले हरी फाटक-लालपुर और मुल्लापुरा रोड को टू लेने से फोरलेन में बदल जाएगा। इस पर टू लेने रेलवे ब्रिज भी बनाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर शिप्रा नदी पर भी टू लेन अतिरिक्त ब्रिज का निर्माण होगा। सिंहस्थ 2028 के दौरान इन सड़कों का फायदा मिलेगा।

New four lane in ujjain | सीआरईएफ योजना के तहत ईपीसी मोड पर सिंहस्थ के कार्यों में शामिल दो सड़कों को फोरलेन तथा एक सड़क को टू लेन किए जाने की योजना है। सिंहस्थ 2028 में साधु संतों और श्रद्धालुओं को शिप्रा नदी को पार करने के लिए अतिरिक्त सुविधा मिल जाएगी

लोक निर्माण विभाग द्वारा लालपुल से चिंतामण मंदिर व जवासिया फोरलेन भी इसके अंतर्गत बनाया जाएगा। इसमें लालपुल से चिंतामण मंदिर की कनेक्टिविटी हो सकेगी।: New four lane in ujjain

पीडब्लूडी टेंडर जारी हुए

New four lane in ujjain | इन मार्गो का निर्माण कर सीआरईएफ योजना के तहत ईपीसी मोड यानी इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन पर होगा।

लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजिनियर ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं। जिसके तहत इन सड़कों का निर्माण 24 महीनो में पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

20485.88 लाख से होगा निर्माण

New four lane in ujjain | गौरतलब है कि हरी फाटक-लालपुर-मुल्लापुरा फोरलेन मार्ग आरओबी और शिप्रा नदी पर अतिरिक्त ब्रिज के निर्माण हेतु 20485.88 लाख रुपए जारी किए गए हैं।

सीआरईएफ योजना में उज्जैन-बड़नगर रोड का छोटा हिस्सा बनेगा। सीआरईएफ योजना के तहत ही उज्जैन-बड़नगर टू लेने का निर्माण होगा।

एनएचएआई ने उज्जैन-देवास का रोड फोरलेन का निर्माण इंदौर रोड पर तपोभूमि से सीधे बड़नगर रोड पर चंदूखेड़ी तक किया है।

इसमें कार्तिक मेला क्षेत्र से चंदूखेड़ी तक का मार्ग छूट गया था। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क का निर्माण करेगा। New four lane in ujjain

5330.77 लाख में होगा निर्माण

New four lane in ujjain | कार्तिक मेला क्षेत्र से चंदूखेड़ी तक के इस मार्ग का निर्माण 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए भी पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी कर दिए हैं। इस सड़क के निर्माण की लागत 5330.77 लाख रुपए होगी।

यह भी पढ़िए-👇

ओ सजनी रे वेब सीरीज देखें उल्लू पर, दूल्हे की बदल गई दुल्हन, जानिए क्या होगा आगे

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

मल्टीप्लेक्स का बड़ा ऑफर मात्र 99 रुपए में देखों कोई भी मूवी

हवालात में थर्ड डिग्री दी तो खैर नहीं, आदेश से पुलिस कप्तानों की बड़ी चिंता 

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। ( New four lane in ujjain) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment