रॉयल एनफील्ड मोटर ने नई एनफील्ड क्लासिक 350 को 12 अगस्त 2024 को रिलीव किया, New Enfield Classic 350 Price और लॉन्चिग डेट के साथ फीचर्स देखें
New Enfield Classic 350 Price | रॉयल एनफील्ड मोटर (Royal Enfield Motors) ने अपनी फेमस मोटरसाइकिल नई एनफील्ड क्लासिक 350 (New Enfield Classic 350) के 2024 मॉडल को 12 अगस्त 2024 को रिलीव कर दिया है। Royal Enfield Classic 350 अपनी मजबूत परफॉर्मेंस और रेट्रो लुक के कारण पहचानी जाती है।
नई एनफील्ड क्लासिक 350 को 1 सितंबर 2024 को लांच किया जाएगा। इसे अपडेटेड मॉडल में नए कलर ऑप्शन और फीचर्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि मोटरसाइकिल के बॉडी वर्क और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
New Enfield Classic 350 Price | भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (New Royal Enfield Classic 350) का सीधा मुकाबला जावा 350, जावा 42, बेनेली इंपीरियल 400, और होंडा hness 350 से होगा। इन सभी बाइक का डिजाइन और परफॉर्मेंस रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से मिलता जुलता है।
इस मुकाबले में कौन सी बाइक बाजी मारती है यह तो समय बताएगा। लेकिन एक बात तय है कि एनफील्ड क्लासिक 350 अपनी नई विशेषताओं और अपडेट के साथ बाजार में एक मजबूत दावेदारी पेश करेगी चलिए जानते हैं विस्तार से।
New Enfield Classic 350 प्राइस
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के 2024 मॉडल की कीमत में अभी थोड़ी सी तेजी देखने को मिल सकती है। बेस वेरिएंट की कीमत दो से 3000 रुपए और टॉप वैरियंट की कीमत में 5000 से 6000 रुपए तक बढ़ सकती है।
एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत (New Enfield Classic 350 Price) 1,97000 रुपए से 2,28000 तक एक्स शोरूम हो सकती है।
New Enfield Classic 350 लॉन्चिंग डेट
New Enfield Classic 350 Launching Date रॉयल एनफील्ड मोटर के अनुसार इस दमदार सेगमेंट की बाइक को भारतीय बाजार में कंपनी 1 सितंबर 2024 को लॉन्च कर सकती है। एंड फील्ड क्लासिक 350 2024 का मुकाबला अलग-अलग कंपनी की मोटरसाइकिल से होने वाला है।
जुड़िए हमारे New Enfield Classic 350 Price | रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 में (New Royal Enfield Classic 350 Engine) 349 सीसी का जे सीरीज सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 6100Rpm पर 20Hp की पावर और 4000Rpm पर 27Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो स्मूथ और एफिशिएंट ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन सेटअप पहले से ही रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 और हंटर 350 में इस्तेमाल किया जा चुका है जो कि अपनी भरोसेमंद टिकाऊ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। New Enfield Classic 350 Price | रॉयल एनफील्ड मोटर की नई क्लासिक 350 में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियल स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। कुछ वेरिएंट में एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं जो बाइक को एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं। बाइक के फ्रंट में 41MM टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियल में 6 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर यूनिट दी गई है। जो कि उबड़-खाबड़ रास्तों पर स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है। New Enfield Classic 350 Price | रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, 2024 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो बाइक में मिड टॉप और वेरिएंट में डुअल चैन ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बेस वेरिएंट में सिंगल चैन ABS के साथ रियल में ड्रम ब्रेक मिलता है जो की काफी किफायती कीमत पर अच्छी ब्रेकिंग सुविधा देता है। 1 – डुअल-चैनल ABS: मिड और टॉप वैरिएंट में उपलब्ध 2- सिंगल-चैनल ABS: बेस वैरिएंट में उपलब्ध New Enfield Classic 350 Price | एनफील्ड नई क्लासिक 350 को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसे कई नई कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है। अब यह बाइक कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू ,मद्रास रेड, मेडल ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगी। इन नए रंगों के साथ बाइक का रेट्रो लुक और भी उभर कर सामने आता है जो इसे प्रीमियम फूल देता है। रॉयल एनफील्ड मोटर ने अपडेटेड क्लासिक 350 में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। जो की सेमी डिजिटल है इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया गया है। रॉयल एनफील्ड की परंपरा अनुसार नई क्लासिक 350 के साथ भी आपको कई एसेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे। जिसे आप आपकी सुविधा के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है जो की हेडलाइट और टेल लैंप दोनों के लिए है।:New Enfield Classic 350 Price यह भी पढ़िए-👇👇👇 नए अवतार में इस तारीख को लॉन्च होगी महिंद्रा की थार 5 डोर, जानिए कीमत मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, महाकाल मंदिर प्रशासक का तबादला, देखिये लिस्ट सोना वेब सीरीज: एक महिला के सपनों की कहानी, देखिए ऑनलाइन सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को किया मैसेज, जमा हो गई 15वी किस्त, देखिए लिस्ट नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।New Royal Enfield Classic 350 इंजन
New Enfield Classic 350 हार्डवेयर
New Enfield Classic 350 ब्रेकिंग सिस्टम
New Enfield Classic 350 कलर ऑप्शन
New Enfield Classic 350 फीचर्स