Nayak 2 Movie Announcement: निर्देशक सिद्धार्थ आंनद ने नायक मूवी की सीक्वेल नायक 2 को लेकर की बड़ी घोषणा, कौन बने का मुख्यमंत्री
Nayak 2 Movie Announcement: 23 साल के बाद एक बार फिर से Bollywood एक्टर अनिल कपूर मुख्यमंत्री की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जी हां दोस्तों नायक 2 का अनाउंसमेंट हो चुका है। नायक मूवी का सीक्वल कोई और नहीं पठान मूवी के निर्देश सिद्धार्थ आनंद बनाने जा रहे हैं। उन्होंने अनिल कपूर को लेकर नायक 2 की घोषणा की है।
साल 2001 की ब्लॉकबस्टर मूवी नायक में एक टीवी रिपोर्टर से मुख्यमंत्री की शानदार भूमिका अदा करने वाले एक्टर अनिल कपूर ने उसे दौरान दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था। 23 साल बीत जाने के बाद भी दर्शक नायक मूवी को पसंद करते हैं। नायक मूवी की प्रसिद्धि को भुनाने के लिए निर्देश सिद्धार्थ आनंद ने नायक 2 की घोषणा की है।
नायक 2 के डायरेक्टर
Nayak 2 की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के मन में जिज्ञासा है कि आखिर नायक 2 का डायरेक्शन कौन करेगा। वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर और कच्चे धागे जैसी फिल्म बन चुके मिलन लुथिया नायक 2 को डायरेक्ट करेंगे। इसके अलावा अगर हम Nayak 2 Movie Announcement फिल्म की कहानी की बात करें तो स्टोरी रजत अरोड़ा द्वारा लिखी गई है। रजत ने डर्टी पिक्चर और कीक जैसी बड़ी फिल्में लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नायक 2 में भरपूर एक्शन होने वाला है डायलॉग और ड्रामा फिल्म होने के साथ ही इसमें मनोरंजन भी रहेगा।
- मिलन लुथिया (Milan Luthia)
- रजत अरोड़ा (Rajat Arora)
- सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)
नायक 2 की कास्ट (Nayak 2 Movie Announcement)
सुपर डुपर हिट Nayak Movie में एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ ही विलन का किरदार निभाने वाले मुख्यमंत्री की भूमिका में नजर आए अमरीश पुरी मुख्य किरदार थे। हालांकि नायक के सीक्वल के लिए मेकर्स ने अभी कास्ट की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कास्टिंग की तैयारी चल रही है। दो महीने पहले रिलीज हुई फाइटर सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन बैनर की पहली फिल्म थी। 20 मार्च को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। खैर दर्शकों के मन में एक ही सवाल है कि क्या नायक 2 में भी अनिल कपूर और रानी मुखर्जी साथ आएंगे।
- अनिल कपूर (Anil Kapoor)
- अमरीश पुरी (Amrish Puri)
- रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)
- जॉनी लीवर (johnny lever)
- परेश रावल (Paresh Rawal)
क्या नायक 2 में कास्ट होंगे अनिल कपूर
Nayak 2: Deepak Mukut Reacts to Siddharth Anand Producing Film's Sequel, Says 'I Will Decide'
.
.
.#Nayak2 #Nayak #DeepakMukut #AnilKapoor #SiddharthAnandhttps://t.co/yYSIrRQNr4— India.com (@indiacom) March 22, 2024
नायक फिल्म देखने वाले दर्शकों के मन में आज भी नायक मूवी को लेकर काफी बात चल रही है। 23 साल बाद एक बार फिर से Nayak part 2 की घोषणा के बाद दर्शन अनिल कपूर को मुख्यमंत्री की भूमिका में देखना पसंद करेंगे। लेकिन मेकर्स ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने Nayak 2 Movie Announcement में अनिल कपूर और अन्य पुराने कलाकारों को अप्रोच किया है या नहीं।
कब रिलीज होगी नायक 2
सिद्धार्थ आनंद द्वारा नायक 2 की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के मन में उत्साह है। वह एक बार फिर से अपने चहते एक्टर अनिल कपूर को मुख्यमंत्री की भूमिका में देखना चाहते हैं। मेकर्स की माने तो 2024 के अंत तक नायक 2 को फ्लोर पर लाने का प्लान चल रहा है। कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है फिल्म को पूरा लुक देने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है।
क्या होगी नायक 2 की कहानी
नायक फिल्म की बात की जाए तो एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आने वाले अनिल कपूर शिवाजी गायकवाड का किरदार निभा रहे हैं। वह एक दिन का मुख्यमंत्री बनकर बलराज चौहान बने अमरीश पुरी की राजनीति को चौपट कर देते हैं। नायक मूवी के अंत में शिवाजीराव राजनीति करके बलराज चौहान का अंत कर देता है। आने वाले दिनों में नायक 2 की कहानी इसी की सीक्वल होगी या फिर Nayak 2 Movie Announcement स्टोरी इस पर अभी पर्दा डाला हुआ है।
तमिल मूवी की रीमिक्स थी नायक
साल 1999 में तमिल फिल्म मधुलवन की रिमेक नायक साल 2001 में प्रदर्शित की गई थी। एस शंकर (नायक और शिवाजी द बॉस फेम) द्वारा निर्देशित नायक द रियल हीरो रिलीज हुई थी। ए एम रत्नम के बैनर तले बनी नायक फिल्म की मुख्य भूमिका में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी के अलावा फिल्म में परेश रावल, जॉनी लीवर भी शामिल थे। अनिल कपूर शिवाजी राव गायकवाड़ की भूमिका में थे जो की एक न्यूज़ चैनल में काम करते थे।
शिवाजी राव मुख्यमंत्री बलराज चौहान का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी का इंटरव्यू करते हैं। इंटरव्यू में बलराज चौहान शिवाजी को चुनौती देते हुए एक दिन का मुख्यमंत्री बना देता है। (Nayak 2 Movie Announcement) एक दिन के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए चमत्कारी काम को लेकर फिल्म आगे बढ़ती है और कई रोचक किस से सामने आते हैं।
नमस्कार दोस्तों…🙏🏻
choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Nayak 2 Movie Announcement) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।