PVR, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और कार्निवल ने नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर दिया बड़ा ऑफर मात्र ₹99 में देखें मूवी, उठाए शानदार ऑफर का फायदा
National Cinema Day | दोस्तों अगर आप एयर कंडीशन सिनेमा हॉल में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के शौकीन है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हां दोस्तों अब जल्दी ही आप ₹99 में किसी भी मूवी का आनंद ले सकते हैं।
यह ऑफर देश के सभी मल्टीप्लेक्स में लागू होगा। जानिए आखिर आप कैसे ₹99 में एयर कंडीशन मल्टीप्लेक्स में मूवी देख सकते हैं।
National Cinema Day | पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और कार्निवल सहित कई बड़े मल्टीप्लेक्स में मूवी देखना बहुत महंगा हो गया है। लेकिन अब आपके पास एक सुनहरा मौका है। जब आप मात्र ₹99 में इन सिनेमा फ्लेक्स में लगी मूवी देख सकते हैं।
यह ऑफर विशेष रूप से 20 सितंबर 2024 को लागू होगा। देश के सभी मल्टीप्लेक्स में 20 सितंबर को मात्र ₹99 में कोई भी दर्शक अपनी पसंदीदा मूवी देख सकता है।
क्या है 20 सितंबर को
हर साल 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाया जाता है। नेशनल सिनेमा डे के उपलक्ष पर भारत (India) में लगभग सभी मल्टीप्लेक्स जैसे PVR, Inox, Cinepolis and Carnival में मात्र ₹99 में मूवी ऑफर करते हैं।
दर्शक आसानी से मल्टीप्लेक्स में लगी इन मूवी की टिकट बुक करवा कर उन्हें एंजॉय कर सकते हैं।: National Cinema Day
टिकट कैसे बुक होगा
दोस्तों अगर आप भी इस शानदार ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो अभी से अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे बुक माय शो (book my show) पीवीआर सिनेमा (PVR Cinemas)
की वेबसाइट या पेटीएम (Paytm) आईनॉक्स, सिनेपोलिस या कार्निवल का उपयोग करना होगा। यहां आप अपने पसंदीदा थिएटर और फिल्म का चयन कर रखते हैं तथा ₹99 में अपनी टिकट भी बुक करवा सकते हैं।
National Cinema Day | शानदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए कोई भी दर्शन बुकिंग एप या वेबसाइट पर जाकर Book my show या Paytm के माध्यम से नजदीकी लोकेशन सेट करें। 20 सितंबर 2024 को अपनी पसंदीदा फिल्म का चयन का उसकी टिकट बुक करने के लिए क्लिक बटन पर क्लिक करें। यहां आपको₹99 वाला विशेष ऑफर भी दिखाई देगा। इसके बाद आप अपनी मनपसंद सेट का चयन कर पेमेंट पेज पर क्लिक करें पेमेंट करते ही आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा। विशेष नोट- हमारे इस लेख में आपको नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day 2024) पर मिलने वाले ऑफर के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। National Cinema Day | ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। अगर आप अतीत शुल्क नहीं देना चाहते हैं तो मल्टीप्लेक्स में जाकर भी आप टिकट खरीद सकते हैं। यह भी पढ़िए-👇 भारी बारिश के कारण इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक 7 सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का प्राइस हवालात में थर्ड डिग्री दी तो खैर नहीं, आदेश से पुलिस कप्तानों की बड़ी चिंता अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (National Cinema Day) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।ऐसे बुक करें टिकट स्टेप बाय स्टेप