फिर बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

आज मंगलवार को मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के कारण कई जिलों में बारिश की संभावना है, (MP Weather Rain) वही 16 अक्टूबर बुधवार कई जिले में मौसम बदलेगा 

MP Weather Rain | मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के कारण कई जिलों में बारिश हुई है। हालांकि प्रदेश के 6 जिले धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और बैतूल को छोड़कर बाकी सभी जिलों से मानसून लौट चुका है।

लेकिन कई जिलों में मूसलाधार तो कहीं पर छुटपुट बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर 2004 मंगलवार को उज्जैन, इंदौर सहित 13 जिलों में सिस्टम का असर रहेगा।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 अक्टूबर के बीच बारिश की स्थिति कमजोर हो सकती है। लेकिन 15 अक्टूबर मंगलवार को उज्जैन, इंदौर, खरगोन, रतलाम, सीहोर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नरसिंहपुर, बालाघाट और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

जबकि नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, कटनी, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, अनूपपुर, धार, जबलपुर, डिंडोरी और दमोह में मौसम बदला रहेगा।

दो वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। पहला बंगाल की खाड़ी में तथा दूसरा अरब सागर में सक्रिय है। वर्तमान में अरब सागर में बना तीव्र कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे के दौरान कमजोर हो जाएगा।

इस क्षेत्र से होते हुए दक्षिण केरल तमिलनाडु के ऊपर से होते हुए कोरोमोनी क्षेत्र तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों की वजह से हवा का रुख बार-बार बदल रहा है और नमी की चलते मौसम में बदलाव हो रहा है।

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

कैसा रहेगा आज का मौसम

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

जबकि उज्जैन, इंदौर, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश के साथ गलत चमक की स्थिति बन सकती है।

16 अक्टूबर को मौसम कैसा रहेगा

16 अक्टूबर 2024 बुधवार को भोपाल उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य जिलों में धूप खिले रहेगी। जबकि प्रदेश के कुछ जिलों में मध्य और तेज बारिश होने का अनुमान भी है। :MP Weather Rain

मप्र सरकार धनतेरस पर बरसाएगी धन, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की होगी मौज

भाजपा विधायक का वीडियो वायरल, हरकत देख एएसपी ही हैरत में पड़े

उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment