मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है, (MP Weather Alert) आज बारिश के चलते उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया  

MP Weather Alert | मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय है और इसके चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। अगले एक हफ्ते तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज, रविवार को 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं।

1 जून से 3 अगस्त तक मानसूनी सीजन में अब तक प्रदेश में औसत से 14% अधिक बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 6% अधिक तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21% अधिक बारिश हो चुकी है। भदभदा और कलियासोत के अलावा बरगी और तवा डैम के भी नौ-नौ गेट खोल दिए गए हैं।

इस वर्षा का सीधा प्रभाव खेती, जल स्तर और दैनिक जीवन पर पड़ा है। कई जिलों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों को सुरक्षित रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।: MP Weather Alert

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

आज 4 अगस्त 2024 को बारिश का अलर्ट वाले जिले

बहुत भारी बारिश(MP Weather Alert)

  • सीहोर
  • रायसेन
  • दमोह
  • सागर

भारी बारिश

  • राजगढ़
  • बैतूल
  • नर्मदापुरम
  • मंदसौर
  • नीमच
  • आगर
  • शाजापुर
  • खंडवा/ओंकारेश्वर

10 लाख का लोन, जानिए कैसे करें आवेदन

मध्यम बारिश

  • कटनी
  • नरसिंहपुर
  • छिंदवाड़ा
  • पांढुर्णा
  • उज्जैन
  • दक्षिणी छतरपुर और विदिशा
  • भोपाल
  • हरदा
  • देवास
  • इंदौर
  • बुरहानपुर
  • मैहर
  • सतना
  • उत्तरी छतरपुर/खजुराहो
  • टीकमगढ़
  • जबलपुर/भेड़ाघाट
  • हल्की बारिश
  • रतलाम
  • धार/मांडू
  • खरगोन/महेश्वर
  • सिवनी
  • गुना
  • उमरिया
  • डिंडौरी
  • अनुपपुर
  • शहडोल
  • अशोकनगर
  • निवाड़ी/ओरछा
  • मंडला
  • बालाघाट
  • शिवपुरी
  • दतिया
  • झाबुआ
  • अलीराजपुर
  • बड़वानी

 एमपी के पांच जिलो की बारिश का आकड़ा 

MP Weather Alert | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 24.78 बारिश हो चुकी है जो की 6.85 अधिक है। इसी तरह इंदौर में 15.65 इंच बारिश हो चुकी है जो की सामान्य से 0.10 इंच कम है। उज्जैन जिले में अब तक 16.93 इंच बारिश हो चुकी है। वही ग्वालियर में इस मानसून में 13.91 इंच बारिश हो चुकी है और जबलपुर में 19.85 इंच बारिश दर्ज की गई है।

भोपाल में जलभराव

भोपाल में शनिवार रात से हो रही बारिश सुबह तक जारी रही। कई इलाकों में एक फीट तक पानी भर गया है। रात में ही शहर में ढाई इंच पानी गिर चुका है। बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया है,

जिसके चलते भदभदा डैम के दो गेट और कलियासोत डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं। आज कोलार डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं। अब तक भोपाल में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 80 प्रतिशत है।

सक्रिय मौसम प्रणालियां

MP Weather Alert |  वर्तमान में, दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उत्तर-पश्चिमी झारखंड पर गहरे अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा, दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर भी कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून द्रोणिका राजस्थान से अजमेर, ग्वालियर, सीधी और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

दक्षिणी गुजरात से केरल तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है। इन सभी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी। विशेषकर रविवार को रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।: MP Weather Alert

यह भी पढ़िए-👇👇👇

हर रात 11 बजकर 11 मिनट पर आती है वॉकी टॉकी पर वो आवाज, देखिये ऑनलाइन

ओला दे रहा करोड़ पति बनने का मौका, आज लॉन्च कर दिया इनिशियल पब्लिक ऑफर

सिंगल क्लिक में सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए, लिस्ट देखें

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (MP Weather Alert) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment