उज्जैन एसडीएम सहित 49 अधिकारियों का सरकार ने किया ट्रांसफर, देखिये पूरी लिस्ट

एमपी में 29 आईएएस और 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है, (MP transfer list today) अधिकांश अधिकारियों को जिप सीईओ बनाया गया

MP transfer list today | मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव (Cm Dr Mohan Yadav) सरकार ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ 29 आईएएस और 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर (Ias transfer list) किए हैं।

ट्रांसफर के तीन अलग-अलग आदेशों में 11 जिलों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के खाली पदों पर इस सदस्य किए गए हैं। वही एक अन्य आदेश में 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी ट्रांसफर कर अन्य स्थानों पर भेजा गया है।

MP transfer list today | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में एक बैठक ली थी। इसके बाद यहां पदस्थ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अमित तोमर का ट्रांसफर कर दिया गया है।

तोमर को अपर सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है। अमित तोमर लंबे समय से इंदौर में ही पदस्थ थे।

उनके स्थान पर अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर रजनी सिंह को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंध संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है।

पूर्व सीईओ को मिली नई जिम्मेदारी

MP transfer list today | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ पद से हटाए जाने के करीब 3 महीने बाद गृह विभाग ने उन्हें उप सचिव बनाया है।

संदीप केरकटटा को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया गया है। इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को भोपाल का अपर कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

11 जिला पंचायत में सीईओ बदले गए

MP transfer list today | मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद प्रदेश के 11 जिलों के सीईओ बदले गए हैं। लिस्ट नीचे दी गई हुई है।

अमित तोमर CMD पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को अपर सचिव कार्मिक जीएडी, सरिता बाला ओम प्रजापति अपर सचिव औद्योगिक एवं खाद्य प्रसंस्करण से संचालक भू एवं जल प्रबंधन,

जमुना भिंडे अपर आयुक्त राजस्व, सिद्धार्थ जैन अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर को अपर कलेक्टर भोपाल, राजेश कुमार जैन जिला पंचायत सीईओ शहडोल को जिला पंचायत सीईओ मंदसौर,

रोहित सिसोनिया को हरदा से अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर, कुमार सत्यम जिला पंचायत सीईओ मंदसौर को अपर कलेक्टर ग्वालियर,

ज्योति शर्मा अपर कलेक्टर इंदौर,  संदीप केरकट्टा उपसचिव गृह से उपसचिव मुख्यमंत्री, नागार्जुन गौड़ा अपर कलेक्टर हरदा से जिला पंचायत सीईओ खंडवा,

हिमांशु जैन एसडीएम सिवनी से जिला पंचायत शिवपुरी सीईओ, अभिषेक सराफ एसडीएम सेंधवा से जिला पंचायत सीईओ बालाघाट,

अनिल कुमार राठौर एसडीएम पेटलावद झाबुआ से सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी, अंशुमान राज एसडीएम नरसिंहगढ़ से जिला पंचायत सीईओ सीधी,

प्रखर सिंह एसडीएम राज नगर से जिला पंचायत सीईओ अलीराजपुर, विवेक केवी एसडीएम बेहर से जिला पंचायत सीईओ सागर, अग्रिम कुमार एसडीएम कसरावद से जिला पंचायत सीईओ छिंदवाड़ा,

अभिषेक चौधरी जिला पंचायत सीईओ अलीराजपुर को सीईओ धार, आर अंजलि एसडीएम राघोगढ़ से जिला पंचायत सीईओ शहडोल के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

10 IAS अधिकारियों के भी हुए ट्रांसफर

MP transfer list today | उज्जैन के एसडीएम अर्थ जैन को एसडीएम जोबट अलीराजपुर, अनीशा श्रीवास्तव अपर कलेक्टर नर्मदा पुरम को एसडीएम पिपरिया,

ऐश्वर्या वर्मा सहायक कलेक्टर बैतूल को एसडीएम शाहपुर डिंडोरी, रवि कुमार सिहाग को सहायक कलेक्टर मंडला से एसडीएम शिवानी, आशीष सहायक कलेक्टर सिवनी को एसडीएम सेंधवा बड़वानी,

कार्तिकेय जायसवाल सहायक कलेक्टर छतरपुर को अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विकास धाकड़ अपर कलेक्टर धर को अवर सचिव वन विभाग,

सोनाली देव सहायक कलेक्टर राजा एसडीएम बिछिया मंडला, अर्पित गुप्ता सहायक कलेक्टर सीहोर से एसडीएम बालाघाट, तनुश्री मीणा सहायक कलेक्टर छिंदवाड़ा से एसडीएम पेटलावद झाबुआ ट्रांसफर किया गया है।:MP transfer list today

यह भी पढ़िए-👇

अगले 72 घंटे तेज बारिश का अलर्ट, 11 सितंबर से फिर सक्रीय होगा मानसून

7 सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का प्राइस

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (MP transfer list today) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment