सड़कों पर दौड़ेगा शाही गुरिल्ला, धुक-धुक करती आ गई एनफील्ड की नई बाइक

रॉयल एनफ़ील्ड कम्पनी ने 17 जुलाई 2024 को भारत में Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च कर दिया, 11-लीटर के फ़्यूल टैंक के साथ इसमें दमदार इंजन मिलने वाला है    

रॉयल एनफील्ड ने बाइक के दीवानों के लिए एक भारत में नई बाइक, Royal Enfield Guerrilla 450, लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह नई स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकल पहली बार सब-500cc सेगमेंट में उतारी गई है, जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। Royal Enfield Guerrilla 450 को मॉडर्न-रेट्रो डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें गोलाकार एलईडी हेडलाइट, 11-लीटर का बूंद के आकार का फ़्यूल टैंक, और पतला टेल सेक्शन शामिल है। बाइक का लुक आकर्षक है और इसमें कई बोल्ड रंग विकल्प भी दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) एक बेहतरीन स्ट्रीट नेकेड बाइक है, जो आधुनिक तकनीक, बेहतर परफॉर्मेंस, और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। यह बाइक उन लोगों के लिए आदर्श है जो शहर की सड़कों पर बेहतरीन राइडिंग अनुभव चाहते हैं। अपने प्रतिस्पर्धी मूल्य और शानदार विशेषताओं के साथ, गुरिल्ला 450 निश्चित रूप से बाजार में अपनी पहचान बनाने में सफल होगी।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च डेट 

रॉयल एनफील्ड ने बार्सिलोना, स्पेन में एक इवेंट के दौरान Royal Enfield Guerrilla 450 को 17 जुलाई 2024 को भारत सहित यूरोपियन मार्केट लॉन्च किया गया। यह बाइक अपने आकर्षक डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य बाइकों से अलग बनाती है

Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत 

गुरिल्ला 450 के ऐनालॉग वेरीएंट (Analog variants of Guerrilla 450) की कीमत 2.39 लाख रुपए है, जबकि मिड-स्पेक डैश वेरीएंट की कीमत 2.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। फ़्लैश वेरीएंट को ख़रीदने के लिए आपको 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) ख़र्च करने होंगे। इस बाइक की सीधी टक्कर ट्रायम्फ़ स्पीड 400 और हीरो मैवरिक 440 से होगी।

  • गुरिल्ला 450 ऐनालॉग वेरीएंट-2.39 लाख रुपए प्राइस 
  • गुरिल्ला 450 मिड-स्पेक डैश वेरीएंट-2.49 लाख रुपए प्राइस
  • गुरिल्ला 450 फ़्लैश वेरीएंट-2.54 लाख रुपए प्राइस

WhatsApp Group Join Now
👉 एफडी में निवेश करने से पहले फायदे के लिए यहां क्लिक करें 

Royal Enfield Guerrilla 450 डिजाइन 

गुरिल्ला 450 का डिज़ाइन बेहद उम्दा और मॉडर्न-रेट्रो स्टाइल का है। बाइक में सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए ट्यूबुलर ग्रैब हैंडल दिया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। बाइक तीन वेरीएंट्स – फ़्लैश, डैश, और ऐनालॉग में उपलब्ध है। हर वेरीएंट के रंग विकल्प अलग-अलग हैं। 

Royal Enfield Guerrilla 450 कलर ऑप्शन 

  • ऐनालॉग: स्मोक और प्लाया ब्लैक
  • फ़्लैश: ब्रावा ब्लू और यलो रिबन
  • डैश: गोल्ड डीप और प्लाया ब्लैक

Royal Enfield Guerrilla 450 कैसे खरीदें 

गुरिल्ला 450 भारत में 1 अगस्त से शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यूरोप में इसकी बिक्री अगस्त के मध्य से शुरू होगी। भारतीय बाजार में गुरिल्ला 450 का मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से होगा।

👉🏼 जीरो क्रेडिट स्कोर वाले कैसे ले सकते है लोन अभी क्लिक करें   

Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन 

गुरिल्ला 450 में 452cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8,000rpm पर 39.50bhp का पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसे उत्कृष्ट परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।

Royal Enfield Guerrilla 450 हार्डवेयर 

गुरिल्ला 450 का निर्माण स्टील ट्यूबुलर फ्रेम पर किया गया है। इसमें 43mm का टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और प्रीलोड अड्जस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी बेहतर राइडिंग अनुभव देता है। बाइक में 17-इंच के सिएट ग्रिप XL टायर्स दिए गए हैं, जिसमें सामने की ओर 120-सेक्शन और पीछे की ओर 160-सेक्शन का टायर है।

👉🏼 45 मिनट में 50 लाख का लोन क्लिक करें 

Royal Enfield Guerrilla 450 स्पेसिफिकेशन 

गुरिल्ला 450 का वीलबेस 1440mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm है। बाइक का वज़न 185 किलोग्राम है, जो इसे ट्रायम्फ़ स्पीड 400 की तुलना में भारी बनाता है। इसमें सभी एलईडी लाइट्स मिलती हैं। टॉप वेरीएंट में हिमालयन की तरह रंगीन, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी और गूगल आधारित नेविगेशन के साथ टीएफ़टी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इसमें हिमालयन जैसे ही राइड मोड्स भी मिलते हैं। बेस वेरीएंट में ऐनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वैकल्पिक ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है।

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ब्लूटुथ कनेक्टिविटी
  • ट्रिपर नेविगेशन पॉड
  • टीएफ़टी डिस्प्ले
  • एलईडी लाइट्स
  • राइड मोड्स
  • नेविगेशन

Royal Enfield Guerrilla 450 ब्रेकिंग सिस्टम

गुरिल्ला 450 में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सामने की ओर ड्युअल पिस्टर कैलिपर के साथ 310mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 270mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। साथ ही, इसमें ड्युअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है, जो सुरक्षित और नियंत्रणयुक्त ब्रेकिंग सुनिश्चित करता है।

यह भी पढ़िए-👇👇👇

👉🏼 बनेंगे 29 किलो मीटर लंबे घाट, 18 बैराज का होगा निर्माण, देखिए लिस्ट

👉🏼 16,999 रुपए की खास प्राइस में सैमसंग ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन

 👉🏼 उज्जैन में झोला छाप डॉक्टरों की खेर नहीं, CM डॉ. मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

 

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment