मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी राशन को लेकर बनाया नया नियम, भूले तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ

MP ration card | एमपी में राशन कार्ड धारक और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पात्र परिवार को हर महीना राशन लेना अनिवार्य कर दिया गया है, जानिए क्या है 

MP ration card | मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) में बड़ा बदलाव किया है।

अब राशन कार्ड (Ration Card) धारक को हर महीने राशन लेना अनिवार्य है। अगर वह एक महीना भी चुका तो उसे बचा हुआ राशन अगले महीने नहीं मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था अगस्त में ही लागू कर दी थी।

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड धारक (Ration Card Holder) अपने राशन को कैरी फॉरवर्ड नहीं करवा सकेगा। जिस माह की राशन सामग्री है उसे इस माह में लेना अनिवार्य होगा।

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में वितरण की जाने वाली राशन सामग्री के संबंध में यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

अब पत्र परिवार को राशन सामग्री का वितरण प्रत्येक महीने की 31 तारीख तक करने की समय अवधि तय कर दी गई है। : MP ration card

क्या है नई व्यवस्था

MP ration card | मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि अब जिस माह की राशन सामग्री है। इस माह पत्र परिवार को लेना अनिवार्य होगी।

अगस्त माह से इस व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। अगस्त में एक करोड़ 70 लाख 53 हजार पात्र परिवारों ने योजना के तहत राशन सामग्री प्राप्त की है।

👉 Whats App चैनल से 

दुकानों पर लगाई गई सूची

MP ration card | मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि जुलाई के राशन सामग्री आवंटन में लगभग 7 लाख 96 हजार परिवारों को एक से 15 अगस्त तक पिछले माह का राशन वितरण किया गया था। साथ ही इन परिवारों को अगस्त का राशन भी सरकार द्वारा दिया गया था।

पिछले 6 महीने से निरंतर राशन प्राप्त न करने वाले लगभग 1 लाख 74 हजार परिवारों को अगस्त में राशन प्राप्त करने के लिए परिवारों के नाम की सूची शासकीय उचित की मूल्य दुकानों पर चश्पा कराई गई है।

15 अगस्त तक उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त न करने वाले 13 लाख 33 हजार 470 पात्र परिवारों परिवारों को राशन प्राप्त करने के लिए एसएमएस भेजे गए थे।: MP ration card

अनियमिताओं पर लगेगी रोक

MP ration card | खाद्य एवं नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) ने बताया कि इस माह राशन वितरण व्यवस्था से पात्र परिवारों को आवंटन अगस्त में ही राशन प्राप्त हुआ है।

आगामी माह तक राशन प्राप्त करने के लिए इंतजार करने की उन्हें आवश्यकता नहीं है। आगामी माह में कैरी फॉरवार्ड राशन वितरण बंद होने से उचित मूल्य दुकान से राशन वितरण में अनियमिताओं पर रोक लगेगी।

भुगतान में नहीं होगी परेशानी 

केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को वितरित राशन सामग्री पर अनुदान राशि का माहवार भुगतान हो सकेगा।

राशन सामग्री आवंटन माह में वितरण करने से उचित मूल्य दुकानों पर आगामी माह की राशन सामग्री के भंडारण करने में सुविधा होगी।

14 लाख से अधिक ने उठाया फायदा

MP ration card | अगस्त में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों के 3,644 परिवारों द्वारा मध्य प्रदेश में राशन प्राप्त किया गया।

अन्य राज्यों में प्रदेश के 34 हजार 667 परिवारों द्वारा लाभ उठाया गया। अंतर जिला पोर्टेबिलिटी से 14 लाख 38 हजार 630 परिवारों द्वारा राशन प्राप्त किया गया। यह जुलाई की तुलना में अधिक है।

यह भी पढ़िए-👇

उज्जैन-इंदौर-देवास और धार को मिला बनेगा महानगर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ट्वीट

ऑयल कंपनियों ने बढ़ाएं गैस सिलेंडर के प्राइस, जानिए 19 किलो वाले का भाव

95 किमी के इस फोरलेन का इलेक्ट्रॉनिक सर्वे अंतिम दौर में, बदल सकता है मार्ग

365 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जिओ, वी, एयरटेल के उड़ गए होश

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment