मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन झमाझम बारिश होगी वही 11 सितंबर 2024 से प्रदेश के अधिकांश (MP monsoon forecast) हिस्से में तेज बारिश का दौर शुरू हो जायेगा
MP monsoon forecast | लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के कारण एक बार फिर से मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौड़ शुरू होने वाला है।
8 सितंबर 2024 रविवार को प्रदेश के साथ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा अगले 72 घंटे में मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में तेज बारिश भी हो सकती है।
MP monsoon forecast | 1 जून से शुरू हुआ मानसून सीजन 2024 के तहत 7 सितंबर 2024 तक मध्य प्रदेश में 9% अधिक बारिश हो चुकी है। पूरी मध्य प्रदेश में औसत से 6% तो पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 12% अधिक बारिश अब तक हो चुकी है।
भोपाल में बारिश का आंकड़ा 43 इंच को पार कर गया है। जबकि मंडला में सबसे अधिक यानी 47.56 इंच बारिश हो चुकी है।
8 और 9 सितंबर को होगी तेज बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ दमोह जिले से होते हुए गुजर रहा है। जबकि दूसरा ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है।
लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है, जिसके कारण 8, 9 और 10 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। लेकिन 11 सितंबर 2024 से प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो जाएगा।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- भारी बारिश का अलर्ट-नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, बालाघाट में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है।
- गरज चमक बारिश का अलर्ट– मौसम विभाग ने उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक का अलर्ट घोषित किया है।
9 से 11 सितंबर यहां होगी बारिश
9 सितंबर 2024 शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, शिवपुरी, गुना, नीमच, में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सभी जिलों में कहीं-कहीं गलत चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।: MP monsoon forecast
10 सितंबर 2024 मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के 13 और पश्चिम क्षेत्र के तीन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें झाबुआ, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, और मऊगंज शामिल है।
11 सितंबर 2024 उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, धार, अलीराजपुर, देवास, रतलाम, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शिवपुरी, मुरैना, शिवपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और मैहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।: MP monsoon forecast
MP monsoon forecast | इस मानसून सीजन में सबसे ज्यादा बारिश मंडला में 47.73 इंच हो चुकी है। इसके बाद सिवनी में 47.16 इंच बारिश हो चुकी है। तीसरे नंबर पर श्योपुर 43.81 और उसके बाद सीधी में 43.21 इसके बाद डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नर्मदा पुरम, रायसेन, सागर, अनूपपुर में अब तक सबसे अधिक बारिश हो चुकी है। यह भी पढ़िए-👇 7 सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का प्राइस हवालात में थर्ड डिग्री दी तो खैर नहीं, आदेश से पुलिस कप्तानों की बड़ी चिंता अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक लाडली बहनाओं के लिए आई बड़ी खबर, 10 सितंबर से पहले इस तारीख को आएगी 16वी किस्त नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (MP monsoon forecast) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।सबसे अधिक बारिश वाले जिले