लखटकिया स्मार्टफोन लॉन्च जो पानी में भी नहीं होगा ख़राब, दमदार बैटरी के साथ देखिए फीचर्स

मोटोरोला कंपनी ने आज अपना दमदार Motorola Razr 50 Ultra Launch कर दिया है, इस स्मार्ट के फीचर्स और जानिए कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन पावरफुल बैटरी     

Motorola Razr 50 Ultra Launch | मोटोरोला कंपनी का मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह लेटेस्ट क्लेमशैल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन का कर्व्ड डिस्प्ले 4 इंच का है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8S जैन 3 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 100000 है।

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने 4 जुलाई 2024 को अपना मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 99,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+pOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि मोटरोला रेजर 5 अल्ट्रा स्मार्टफोन का डिस्प्ले किसी भी फ्लिप फोन के डिस्प्ले की तुलना में सबसे बड़ा है। इस स्मार्टफोन को खास बनाती है इसका AI टूल जो की गूगल जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा हुआ है।: Motorola Razr 50 Ultra Launch

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा प्राइस (Motorola Razr 50 Ultra Price)

Motorola Razr 50 Ultra Launch | मोटरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 4 जुलाई को लांच किया है। यह स्मार्टफोन सॉफ्ट और वीगन लेदर फिनिश के साथ तीन कलर ऑप्शन में कस्टमर को मिलेगा। कस्टमर इस स्मार्टफोन को 10 जुलाई 2024 से कंपनी की ऑफीशियली वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से प्री बुकिंग करवा सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्राइस 99,999 रखी है।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा खासियत (Motorola Razr 50 Ultra Specification) 

Display processor Rear Camera
6.9 inches Snapdragon 8S Gen 3 Octa Core 50 MP + 50 MP
FHD+IPS 8 android 14 LED Flash
165Hz Refresh Rate 12GB RAM 32 MP Front Camera
Battery Charger USB Type-C Port
4000mAh 15W Wireless Charging

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा ऑफर (Motorola Razr 50 Ultra Offer)

मोटरोला कंपनी द्वारा अपने इस दमदार स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ाने के लिए स्पेशल ऑफर के साथ लांच किया है। कस्टमर को इस फोन पर 10000 के डिस्काउंट भी मिलेंगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के साथ 9,999 कीमत का मोटो बर्ड्स भी फ्री दिया जाएगा।

यह भी पढ़िए- 👉🏼 आ गया स्टील बॉडी वाला सस्ता मोबाइल, 7699 में मिलेगा दमदार कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर

यह भी पढ़िए- 👉🏼 सबसे सस्ता स्मार्टफोन जिसकी कीमत सुनकर हो जायेंगे हैरान, दमदार बैटरी के साथ लॉन्च

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा डिस्प्ले (Motorola Razr 50 Ultra Display)

Motorola Razr 50 Ultra Launch | स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+pOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले 4 इंच pOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। वही डिस्प्ले हिंज को भी कंपनी ने 30% तक कम कर दिया है।

मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा प्रोसेसर (Motorola Razr 50 Ultra Processor)

मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8एस जैन 3 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिलने वाला है।: Motorola Razr 50 Ultra Launch

मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा बैटरी (Motorola Razr 50 Ultra Battery)

Motorola Razr 50 Ultra Launch | इस स्मार्टफोन को पावर बैक अप देने के लिए कंपनी ने 50W वार्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 4000mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग की फैसिलिटी भी दी है।

मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा कैमरा (Motorola Razr 50 Ultra Camera)

मोटरोला कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बनाया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

रेजर 50 अल्ट्रा कनेक्टिविटी (Motorola Razr 50 Ultra Connectivity) 

Motorola Razr 50 Ultra Launch | मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, 3G, 2G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस के साथ ही चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप C दिया गया है।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Motorola Razr 50 Ultra Launch) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment