18 जून 2024 को मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा कीमत, खासियत, बैटरी, पॉवर और चार्जर की डिटेल
दुनिया की सबसे पुरानी मोबाइल बनाने वाली कंपनी मोटोरोला में अपना तीसरा सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्ट डिवाइस में यूजर्स को AI तकनीक 3D कवर्ड डिस्प्ले, वुडन फिनिश, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही धूल और पानी से बचाव वाली शानदार रेटिंग के साथ कई खूबियां मिलने वाली है।
टेक कंपनी मोटोरोला ने भारतीय स्मार्ट मोबाइल बाजार में अपना शानदार Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8S Gen 3 chipset जैसी कई खूबियों से भरा पड़ा है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Motorola Edge 50 Ultra Price
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी ने 18 जून 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को मात्र एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 54,999 रखी गई है। कस्टमर इस मोबाइल को बैंक ऑफर के तहत कंपनी 5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है। जिसकी की मदद से यह प्राइस गन 49,999 हो जाएगी।
यह भी पढ़िए- 👉🏼 आज फिर बदल गया सोने का प्राइस, जानिए 1 किलो चांदी की कीमत और 22 कैरेट का दाम
यह भी पढ़िए- 👉🏼 प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, सरकार ने जारी की 5866 करोड़ की सब्सिडी
Motorola Edge 50 Ultra Specifications
- Display -6.7 inches
- Refresh Rate- 144 Hz
- Resolution- 2712x1220p
- Pic Brightness- 2800 nits
- 64 megapixel telephoto
- 50 megapixel front
- OS- Android 14
- Charger- 125W
- Battery- 4500mAh
- Processor- Qualcomm Snapdragon 8s+Gen 3
Motorola Edge 50 Ultra Release Date
मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने 18 जून 2024 को इस ip68 रेटिंग प्रीमियम 3D कवर्ड डिजाइन के साथ मोटरोला एज 50 अल्ट्रा को भारत के मोबाइल बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन कस्टमर को बहुत पसंद आने वाला है।
Motorola Edge 50 Ultra Display
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच pOLED 3D कवर्ड डिस्प्ले दिया है। जिस पर 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलने वाला है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट 360Hz टच सैंपलिंग, 2800 निट्स ब्राइटनेस का एचडीआर10+ तकनीक का सपोर्ट मिलने वाला है।
Motorola Edge 50 Ultra Mobile Camera
मोटरोला एज 50 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें ओस के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जिससे यूजर्स सो ऑब्लिक ए सुपर जूम का उपयोग कर सकते हैं वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया है।
Motorola Edge 50 Ultra Smartphone processor
एज 50 अल्ट्रा 5 जी स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जो यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने वाला बताया जा रहा है।
Motorola Edge 50 Ultra Battery Charger
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्ट मोबाइल को बढ़िया पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 125 वॉट चार्जिंग 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10वॉट का वॉयरलैस पावर शेयरिंग सपोर्ट दिया है।
Motorola Edge 50 Ultra Connectivity
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फीचर्स, ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली ip68 राइटिंग जैसे ऑप्शन भी दिए हैं।
Motorola Edge 50 Ultra Offers
मोटरोला कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 12GB RAM+512 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। यूजर्स को Forest Gray, Nordic Wood and Peach Fuzz जैसे तीन कलर ऑप्शन में या स्मार्टफोन मिलने वाला है। यह डिवाइस कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे अन्य रिटेल स्टोर पर 24 जून दोपहर 12:00 बजे से मिलना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़िए- 👉🏼 ओप्पो का सूपड़ा साफ करेगा वीवो का स्मार्टफोन, सस्ती कीमत में ज्यादा फीचर्स
नमस्कार दोस्तों…🙏🏻
choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Motorola Edge 50 Ultra) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।