मोटोरोला मोबाइल में बजट और एंट्री लेवल रेंज में Moto g55 5g moto g35 5g Price लॉन्च की है, जानिए दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन बैटरी की डिटेल
Moto g55 5g moto g35 5g Price | मोटोरोला मोबाइल कंपनी ने G सीरीज के दो स्मार्टफोन एक साथ लॉन्च किए हैं। एक फोन बजट सेगमेंट में है तो दूसरा मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है। मोटरोला का पहला स्मार्टफोन मोटो g35 5G ब्रांड का एंट्री लेवल 5G फोन है। जबकि मोटो जी55 5G मोटरोला ने मिड रेंज ऑफ लाइन में शामिल किया गया है। तो चली जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
मोटो g35 5G फीचर्स (moto g35 5G features)
मोटो g35 5G में 6.72 इंच का बड़ा एलसीडी पैनल दिया है जो एचडी+रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Unisoc T1760 चिपसेट, 4GB RAM और 128GB/256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला है।
वही इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें पावरफुल बैटरी 5000mAh की मिलने वाली है। जिसमें 18 वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी रहेगा।
मोटो g35 5G कैमरा (moto g35 5G camera)
Moto g55 5g moto g35 5g Price | मोटोरोला ने moto g35 5G smartphone में पीछे की तरफ 16 एमपी सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है।
मोटो g35 5G कीमत (Moto G35 5G Price)
मोटरोला कंपनी ने moto g35 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 18,500 रखी है। मोटो g35 5G स्मार्टफोन लीफ ग्रीन (वेगन लेदर) अमरूद रेड और मिडनाइट ब्लैक जिसे कलर में मिलेगा।
मोटो g55 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है, जो की फुल एचडी रेजोल्यूशन और 120 रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। यह फोन 4GB/8GB 12GB RAM और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसमें 30 वाट का रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी की बात की जाए तो वह 5000mAh पावर की होने वाली है।: Moto g55 5g moto g35 5g Price Moto g55 5g moto g35 5g Price | मोटो g55 5G स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है इसके अलावा रियल कैमरा सेटअप में IOS एसिस्ट 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एवं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस लगा कैमरा मिलेगा। Moto g55 5g moto g35 5g Price | कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ट्वाइलाइट पर्पल (वेगन लेदर), स्मोकी ग्रीन (वेगन लेदर) फॉरेस्ट ग्रे कलर में लॉन्च किया है। इसके अलावा Moto g55 5G Price की कीमत 23,200 से शुरू होगी। दोनों ही डिवाइस हेलो यूआई फ्लेवर्ड एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आते है। इन फोन में डॉल्बी एटमॉस डुएल स्पीकर एवं एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, एक स्लाइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और दोनों ही फोन आईपी 52 रेटेड मिलेगे। यह भी पढ़िए-👇👇👇 आज बछ बारस पर 12 बजे गोपाल मंदिर पर श्री कृष्ण फोडेंगे मटकी, दोपहर में होगी शयन आरती मार्केट में आ रहा है रियलमी का बिंदास स्मार्टफोन, 5 मिनट में हो जायेगा चार्ज प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से बैंक दे रहे लाखों का लोन, जानिए प्रक्रिया नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Moto g55 5g moto g35 5g Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।मोटो g55 5G फीचर्स (moto g55 5G features)
मोटो g55 5G कैमरा (moto g55 5G camera)
मोटो g55 5G कीमत (Moto g55 5G Price)