एमजी मोटर्स (MG Motors) 11 सितम्बर 2024 को मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर MG Windsor EV Launch Date करने जा रहा है, देखिये एसयूवी का प्राइस फीचर्स
MG Windsor EV Launch Date | भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में लगभग हर सप्ताह नई इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च हो रही है। हालांकि अभी तक इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स (TaTa Motors) ने कब्जा कर रखा है।
यही कारण है कि इलेक्ट्रिक कार बाजार में सबसे अधिक 65% बिक्री टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार्स की हो रही है। इसी कंपटीशन के बीच दिग्गज कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एमजी विंडसर ईवी को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
कम ब्याज पर 10 लाख का लोन, अभी करें आवेदन
MG Windsor EV Launch Date | एमजी विंडसर ईवी एसयूवी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। गौरतलब है कि एमजी विंडसर ईवी विदेश में बिकने वाली कंपनी की क्लाउड इलेक्ट्रिक विकल्प पर बेस्ड है। तो चलिए जानते हैं एमजी विंडसर ईवी के फीचर्स, पावर ट्रेंन, डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार से।
एमजी विंडसर ईवी लॉन्च डेट
देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में सभी कंपनियों को चुनौती देने के लिए एमजी मोटर्स ने अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर MG Windsor EV SUV को लॉन्च करने की घोषणा की है। एमजी मोटर्स इस MG Windsor EV Launch Date को 11 सितंबर 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
एमजी विंडसर ईवी एसयूवी प्राइस
MG Windsor EV Launch Date | एमजी मोटर्स ने अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर ली है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस एमजी विंडसर ईवी एसयूवी कार को कस्टमर बहुत पसंद करने वाले हैं।
कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत (MG Windsor EV Price) 20 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला नेक्सन ईवी और टाटा कर्व जैसी कार से होने वाला है।
बैंक दे रहे लाखों का लोन, जानिए प्रक्रिया
एमजी विंडसर ईवी डिजाइन
एमजी विंडसर ईवी कार में सेडान जैसे कंफर्ट और एसयूवी जैसी तगड़ी (MG Windsor EV Design) डिजाइन देखने को मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी में अपर लाइट फ्रंट डिजाइन और हाई माउंटेन बोनेट देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस एसयूवी में वर्टिकली स्प्लिट हैंड लैंप का सर्कुलर टेल लैंप मिलने वाला है।
जुड़िए हमारे MG is setting a new standard for electric SUVs with the Windsor EV. pic.twitter.com/jgtzY51kJk — Amman Mankar (@aamanMankar) August 17, 2024 MG Windsor EV Launch Date | एमजी मोटर्स द्वारा लॉन्च किए जाने वाली एमजी विंडसर ईवी एसयूवी के पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 50.6 के बैटरी पैक मिलने वाला है जो की 460 किलो मीटर के आसपास की रेंज सिंगल चार्ज में प्रोवाइड करेगा। एमजी मोटर्स की इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,295 मिलीमीटर चौड़ाई, 1,850 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,652 मिलीमीटर रहेगी। डाइमेंशन की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कर हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व से मिलती-जुलती रहेगी फूलस्टॉप MG Windsor EV Launch Date | एमजी विंडसर ईवी कार के परफॉर्मेंस की बात करें तो AC चार्ज से यह एसयूवी 7 घंटे में 100% चार्ज हो जाएगी। जबकि DC फास्ट चार्जर का यूस करने पर यह एसयूवी मात्र 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी और इसे आसानी से दौड़ी जा सकता है। यह भी पढ़िए-👇👇👇 गोपाल मंदिर में होगा 100 करोड के आभूषण का श्रृंगार, सालों से चली आ रही है परम्परा बड़े पुल के करीब पहुंचा शिप्रा नदी का जल स्तर, गंभीर डेम भी आधा भराया आज सोना-चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए जन्माष्टमी से पहले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज उज्जैन, इंदौर और भोपाल सहित कुछ जिलों में होगी जोरदार बारिश नमस्कार दोस्तों…🙏🏻एमजी विंडसर ईवी एसयूवी रेंज
एमजी विंडसर ईवी फीचर्स
एमजी विंडसर ईवी डाइमेंशन
एमजी विंडसर ईवी चार्जिंग