मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Suzuki S CNG Cars Price List में Maruti Suzuki Top 5 CNG Cars को शामिल किया है, जानिए कौन सी कार इस लिस्ट में है
Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | कार मार्केट में इन दिनों तेजी से सीएनजी से चलने वाली कारों की बिक्री बढ़ रही है। यही कारण है कि कार कंपनियों ने सीएनजी से चलने वाली कार के निर्माण में तेजी की है। इसी के साथ पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती कीमतों के कारण भी कस्टमर अब सीएनजी फोर व्हीलर (CNG Four Wheeler) की ओर रुख कर रहे हैं। देश की कई नामी कार कंपनियों ने कई कर मॉडल को सीएनजी में कन्वर्ट किया है। जिनकी मार्केट में डिमांड भी बहुत है।
ऐसी ही एक कंपनी है Maruti Suzuki जिसने अपने लगभग सभी मॉडलों को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी में भी लॉन्च किया है। तो चलिए आज हम जानते हैं मारुति सुजुकी एस सीएनजी कार्स प्राइस लिस्ट (Maruti Suzuki S CNG Cars Price List) के बारे में। इसमें आपको मारुति सुजुकी की सीएनजी कार की सभी डिटेल मिलने वाली है। हमारे इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी एस सीएनजी कार्स की प्राइस (Maruti Suzuki S CNG Cars Price) स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और एवरेज तथा मॉडल के बारे में जानकारी मिलेगी।
मारुति सुजुकी टॉप 5 सीएनजी कार (Maruti Suzuki Top 5 CNG Cars)
Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | मारुति सुजुकी मोटर्स (Maruti Suzuki Motors) द्वारा भारत में अब तक 17 मारुति सीएनजी वाली कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन कार की कीमत 5,74000 से शुरू होती है। जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर सीएनजी कार मारुति ब्रेजा है। जिसकी कीमत 8,34000 से शुरू होकर 14,14000 तक जाती है। इसके अलावा मारुति अर्टिगा, मारुति फ्रॉन्क्स भी इसी वेरिएंट में शामिल है।
जुड़िए हमारे Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | मारुति सुजुकी ब्रेजा 5 सीटर SUV कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में मिलने वाली है। मारुति ब्रेजा सीएनजी के 4 वर्जन में लॉन्च किया गया था। एलएक्सआई सीएनजी(Brezza LXI CNG), वीएक्सआई सीएनजी (Brezza VXI CNG), जेडएक्सआई सीएनजी (Brezza ZXI CNG) और जेडएक्सआई ड्यूलटोन (Brezza ZXI Dualtone) शामिल है। मारुति ब्रेजा 1462 सीसी मॉडल के ऑप्शन में कस्टमर के लिए उपलब्ध है। मारुति ब्रेजा सीएनजी कर का माइलेज 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम पर है। इस कार में 2-6 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं। मारुति ब्रेजा का ग्राउंड क्लीयरेंस 198mm है। मारुति ब्रेजा का 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है यह भी पढ़िए- 👉🏼 बाइक लवर्स के लिए लॉन्च हुई 7.16 लाख रुपए की मोटरसाइकिल, दौड़ेगी 100 की स्पीड से यह भी पढ़िए- 👉🏼 बिना लाइसेंस के दौड़ाओ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सस्ती कीमत पर लॉन्च, जानिए कीमत Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | मारुति अर्टिगा 7 सीटर SUV कार है। मारुति अर्टिगा सीएनजी के 2 वर्जन मार्केट में उपलब्ध है। अर्टिगा वीएक्सआई ओ (Ertiga VXI O) और अर्टिगा जेडएक्सआई ओ (Ertiga ZXI O) है। मारुति अर्टिगा सीएनजी मॉडल का माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलता है। मारुति अर्टिगा कार में 2-4 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं। मारुति अर्टिगा सीएनजी कार 7 कलर ऑप्शन में कस्टमर के लिए उपलब्ध है। Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | मारुति फ्रॉन्क्स 5 सीटर SUV कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में कस्टमर के लिए उपलब्ध है। मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी मॉडल की कीमत 8.46 लाख रुपए से शुरू होकर 9.32 लाख तक पहुंच जाती है। मारुति फ्रॉन्क्स कार को सिग्मा सीएनजी (Maruti Fronx Sigma CNG) और डेल्टा सीएनजी (Maruti Fronx Delta CNG) वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। सीएनजी वर्जन के एवरेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी वर्जन में 2-6 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं। इस कार में 10 कलर ऑप्शन उपलब्ध है। Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | मारुति बलेनो कार को सीएनजी के दो वर्जन में लॉन्च किया गया है। जिसमें मारुति बलेनो डेल्टा सीएनजी (Baleno Delta CNG) और मारुति बलेनो जेटा सीएनजी (Baleno Zeta CNG) है। दोनों के प्राइस 8.40 लाख से शुरू होकर 9.33 लाख तक पड़ती है। मारुति बलेनो सीएनजी के दोनों मॉडल 1197 सीसी ऑप्शन में उपलब्ध है। मारुति बलेनो सीएनजी कार का एवरेज 30.61 किमी प्रति किलोग्राम है। इस कार में 2-6 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं। यह कार 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है यह भी पढ़िए- 👉🏼 बाइक पर मिल रही 40 हजार की छूट, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 187 किमी, मोबाइल से होगी ऑपरेट यह भी पढ़िए- 👉🏼 ओला को झटका, चुपचाप लॉन्च किया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, जानिए क्या है प्राइस Maruti Suzuki S CNG Cars Price List | मारुति स्विफ्ट डिजायर एक 5 सीटर सेडान कार है। मारुति स्विफ्ट डिजायर को सीएनजी के दो मॉडल में लॉन्च किया गया था। जिसमें मारुति स्विफ्ट डिजायर वीएक्सआई सीएनजी (Swift Dzire VXI CNG) और मारुति स्विफ्ट डिजायर जेडएक्सआई सीएनजी (Swift Dzire ZXI CNG) शामिल है। मारुति स्विफ्ट डिजायर सीएनजी कार के माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 31.12 किलोमीटर है। मारुति स्विफ्ट डिजायर सीएनजी मॉडल को ग्लोबल एंड कैप क्रैश टेस्ट में 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में 2 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं तथा यह कार 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Maruti Suzuki S CNG Cars Price List) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।मारुति ब्रेजा सीएनजी कार (Maruti Brezza CNG Car)
मारुति अर्टिगा सीएनजी कार (Maruti Ertiga CNG Car)
मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी कार (Maruti Fronx CNG Car)
मारुति बलेनो सीएनजी कार (Maruti Baleno CNG Car)
मारुति स्विफ्ट डिजायर सीएनजी कार (Maruti Swift Dzire CNG Car)