उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक Mahakal Ropeway Project के तहत रोपवे का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा, यह कार्य 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य है
Mahakal Ropeway Project | उज्जैन (Ujjain) भगवान श्री महाकालेश्वर (Mahakal) के श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan yadav) द्वारा उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक महाकाल रोपवे बनाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया हैं।
Mahakal Ropeway Project में गति लाने के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन उज्जैन में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (Mprdc) अविनाश लवानिया, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सीईओ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड प्रकाश गौर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के पदाधिकारी श्री जिगर ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट का कार्य अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि अक्टूबर 2026 निर्धारित हैं।
स्टेशन से गणेश कॉलोनी तक होगा निर्माण
Mahakal Ropeway Project | महाकाल रोपवे रेलवे स्टेशन उज्जैन से त्रिवेणी होते हुए गणेश कॉलोनी तक बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 1.76 किलोमीटर होगी। महाकाल रोपवे में 3 स्टेशन, 13 टावर और 48 केबिन स्थापित किए जाएंगे।
प्रत्येक केबिन की बैठक क्षमता लगभग 10 व्यक्तियों की होगी और ट्रैवल टाइम लगभग 7 मिनट होगा। रोपवे में मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा।
इंटीग्रेटेड रेस्क्यू सिस्टम और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम रोपवे में रहेंगे। रोपवे की क्षमता लगभग 2000 यात्री प्रति दिशा प्रति घंटा होगी।
सभी विभागों को दिए निर्देश
Mahakal Ropeway Project | प्रबंध संचालक एमपीआरडीसी लवानिया ने निर्माण एजेंसी एमएस इंफ्रा लिमिटेड को निर्देश दिए की प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से हो। निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रहे।
प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं का आपसी समन्वय से त्वरित निराकरण किया जाएं। प्रोजेक्ट से जुड़े सभी संबंधित विभाग और एजेंसियां बाबा महाकाल के कार्य के लिए सकारात्मक मानसिकता से एक साथ काम करें।
रेलवे,नगर निगम, एमपीईबी, स्मार्ट सिटी यूटिलिटी शिफ्टिंग और आवश्यक अनुमतिया जारी करने का कार्य तेजी से करें।
ऑस्ट्रिया से आएंगे उपकरण
Mahakal Ropeway Project | गौरतलब है कि महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट में नोडल विभाग मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, कंसल्टेंसी एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड और निर्माण एजेंसी एमएसइंफ्रा लिमिटेड को बनाया गया है।
एमपीइंफ्रा लिमिटेड जिसे आवश्यक उपकरण ऑस्ट्रिया की डॉपेल मायर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराएं जायेंगे।
आपसी समन्वय से हो काम
Mahakal Ropeway Project | सीईओ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने कहा कि निर्माण कार्य में सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा के सभी आयामों पर विचार किया जाए।
निर्माण कार्य के दौरान यातायात पुलिस से समन्वय कर व्यवस्थित बैरिकेडिंग की जाए। लेबर्स हेलमेट आदि आवश्यक सुरक्षा का ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयति सिंह, डीएम डीआरएम रतलाम पीयूष पांडे ,निगम आयुक्त आशीष पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण संदीप सोनी, सहायक कलेक्टर गगन मीना, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी मनवानी, जोनल ऑफिसर एनएचएलएमएल एसएच मधुकर , डिविजनल ऑफिसर एनएचएलएमएल रवीन्द्र गुप्ता, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।:Mahakal Ropeway Project यह भी पढ़िए-👇 हवालात में थर्ड डिग्री दी तो खैर नहीं, आदेश से पुलिस कप्तानों की बड़ी चिंता अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक, जानिए क्या है खास लाडली बहनाओं के लिए आई बड़ी खबर, 10 सितंबर से पहले इस तारीख को आएगी 16वी किस्त शिप्रा नदी शुद्धिकरण के लिए हटाए जायेंगे 1500 अस्थाई मकान, जानिए पूरी खबर नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Mahakal Ropeway Project) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।यह अधिकारी हुए शामिल