आखिर क्या मजबूरी: बगैर टेंडर के तीन सालों से अनुबंध पर ले रहे Kss से काम

महाकाल मंदिर की श्री कृष्णा सिक्योरिटी (Kss) अपने कर्मचारियों को भी वेतन देने में कर रही लेतलाली, उज्जैन नगर निगम कर चुकी है कंपनी को ब्लैक लिस्ट

उज्जैन। वैसे तो महाकाल मंदिर में सुरक्षा से लेकर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए मंदिर समिति ने दो अलग-अलग निजी कंपनियों से समझोता कर रखा हैं।

लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि एक कंपनी जहां टेंडर के आधार पर काम कर रही हैं, तो दूसरी श्री कृष्णा सिक्योरिटी भोपाल (Kss) पिछले तीन सालों से महज अनुबंध के आधार पर काम कर रही हैं।

उसमें भी कंपनी द्वारा महाकाल मंदिर में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन और पीएफ जैसे सुविधाओं के लिए परेशान कर रही हैं।

आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि महाकाल मंदिर समिति द्वारा श्री कृष्णा सिक्योरिटी भोपाल (Kss) को पिछले तीन सालों से अनुबंध के आधार पर महाकाल मंदिर में काम करने दिया जा रहा हैं।

सूत्रों का दावा है कि कंपनी का टेंडर सालों पहले समाप्त हो चुका हैं। लेकिन कंपनी के कर्ताधर्ताओं द्वारा बाले-बाले सेटिंग कर अनुबंध के आधार पर महाकाल मंदिर में अपना कार्य निरतंर जारी रख रखा हैं। श्री कृष्णा सिक्योरिटी (केएसएस) के 600 से अधिक कर्मचारी मंदिर में काम करते हैं।

जिसमें सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी, लाइनमेन आदी शामिल हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा हैं। उन्हे ना तो समय पर वेतन दिया जा रहा है ना ही उनके पीएफ अकाउंट में कंपनी द्वारा राशि जमा की जा रही हैं।

इसके अलावा नियमों के अनुसार सप्ताह में एक दिन का अवकाश देने का जो श्रम विभाग का जो नियम है उसका भी पालन नहीं किया जा रहा हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी द्वारा बोनस, युनिफार्म जैसे अन्य कारण बता कर वेतन भी काट लिया जाता हैं।

इसकी शिकायत संभागायुक्त, कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रशासक को भी की जा चुकी हैं। इस संबंध में केएसएस कंपनी के अजय से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल नही उठाया।

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

नगर निगम कर चुका है ब्लैक लिस्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री कृष्णा सिक्योरिटी (Kss) ने उज्जैन नगर निगम में भी काम किया था। लेकिन यहां पर कंपनी द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण नगर निगम ने टेंडर निरस्त कर कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।

सूत्रों का कहना है कि उस दौरान कंपनी के लिए काम करने वाले कई कर्मचारियों को आज तक बकाया तीन माह का वेतन नहीं दिया गया था।

जिस कंपनी को नगर निगम ने ब्लैक लिस्ट कर रखा है उसे महाकाल मंदिर समिति केवल अनुबंध के आधार पर तीन सालों से उपकृत करती आ रही है।

मप्र सरकार धनतेरस पर बरसाएगी धन, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की होगी मौज

उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment