किआ मोटर्स कॉरपोरेशन ने Kia EV3 Electric SUV Revealed कर दिया है, Kia EV3 इंडिया में इस तारीख को लॉन्च होगी, किआ ईवी3 एसयूवी की कीमत क्या होगी, देखिए फीचर्स और बैटरी पावर
Kia EV3 Electric SUV Revealed | दक्षिण कोरिया की कार कंपनी kia motors corporation ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Kia EV3 Electric SUV ग्लोबल लेवल पर रिलीव (Revealed) कर दी है। कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) अपने अन्य मॉडलों के तरह E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि यह अद्भुत और दमदार कार एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर बिना रोक-टोक के दौड़ेगी।
किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार Kia EV3 Electric SUV जुलाई 2024 में कोरिया में लॉन्च की जाएगी। उसके बाद इस कार को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। कंपनी का दावा है कि किआ ईवी3 एसयूवी भारतीय कर बाजार में 2025 तक लॉन्च हो सकती है। अगर किया कीKia EV3 Electric SUV भारत में लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला BYD एटो 3 से होगा।
किआ ईवी3 एसयूवी की प्राइस (Kia EV3 Electric SUV Price)
Kia EV3 Electric SUV Revealed | एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर बिना किसी परेशानी के दौड़ने वाली Kia EV3 SUV की प्राइस कि अगर बात की जाए तो यह लगभग 30 से 40 लाख के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है।
किआ ईवी3 इलेक्टिक एसयूवी फीचर्स (Kia EV3 Car Features)
किआ मोटर्स कारपोरेशन के अनुसार इस नई इलेक्ट्रिक कार में 30 इंच की वाइल्ड स्क्रीन डिस्प्ले, जिसमें 12.3 इंच का क्लस्टर, 5 इंच का एयर कंडीशनिंग डिस्प्ले और 12.3 इंच का AVN डिस्प्ले शामिल रहेगा जो की क्लाइमेट कंट्रोल ऑपरेशन में मदद करता है। (Kia EV3 Electric SUV Revealed) इसके अलावा ड्राइव मोड क्रूज कंट्रोल, एंटरटेनमेंट का नेविगेशन सहित इलेक्ट्रिक कार के कई फंक्शन को स्टीयरिंग व्हील बटन के एक टच के जरिए एक्सेस या कंट्रोल किया जा सकता है।
- AI असिस्टेंट
- एम्बिएंट लाइटिंग
- कार्डन साउंड सिस्टम
- 460 लीटर का बूट स्पेस
- 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
- 25 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज
किआ ईवी3 एसयूवी कलर ऑप्शन (Kia EV3 Color Option)
Kia EV3 Electric SUV Revealed | कार कंपनी किआ ने किआ ईवी3 इलेक्टिक एसयूवी को नो बॉडी कलर में लॉन्च करने की प्लानिंग की है। शुरुआती तौर पर इसे अभी दो कलर ऑप्शन में ही देखा जा रहा है। जिसमें Aventurine Green और टेराकोटा शामिल है। कार के डाइमेंशन की बात करें तो Kia EV3 Electric SUV की लंबाई 4500 MM, चौड़ाई 1850 MM, ऊंचाई 1560 MM और व्हील बेस 2680 MM है।
किआ ईवी3 एसयूवी डिजाइन (Kia EV3 Electric SUV Design)
नई किआ EV3 का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है और इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट के अनुरूप है। सामने की तरफ, इसमें क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर एलईडी प्रकाश तत्वों के साथ किआ के हस्ताक्षर ‘टाइगर नाक’, बम्पर और हुड पर झपट्टा मारने वाले प्रभाव के साथ स्पोर्टी क्लैडिंग की सुविधा है। काले प्लास्टिक आवरण, फ्लश दरवाज़े के हैंडल और एक बड़े ग्लासहाउस के साथ फ्लेयर्ड व्हील मेहराब इसके साइड प्रोफाइल को और बढ़ाते हैं। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में ढलान वाली छत, वर्टिकल टेललैंप, एक विशिष्ट रियर स्पॉइलर, डुअल-टोन बम्पर और फ्रंट और रियर फेंडर पर ट्रैपेज़ॉइडल क्रीज़ भी हैं।
किआ ईवी3 एसयूवी पावर और रेंज (Kia EV3 Power and Range)
Kia EV3 Electric SUV Revealed | किआ कि इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी बेस्ड Kia EV3 Electric SUV में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 150kW की पावर और 283NM टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की स्पीड बहुत ही तेज बताई जा रही है मात्र 7.5 सेकंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जुड़िए हमारे Kia EV3 Electric SUV Revealed | किआ ईवी3 इलेक्टिक एसयूवी को पावर देने के लिए इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 583 किलोवाट बैटरी दी गई है जबकि किआ ईवी3 इलेक्टिक एसयूवी लॉन्ग रेंज मॉडल में 81.4 किलोवाट बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह दमदार कर 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। जबकि इस बैटरी को 10 से 80% चार्ज होने में मात्र 31 मिनट का समय लगता है। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Kia EV3 Electric SUV Revealed) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।किआ ईवी3 इलेक्टिक एसयूवी बैटरी (Kia EV3 SUV Battery)